Eid Mubarak Status With Latest Images रमजान के पाक महीने का समापन ईद के त्योहार के साथ हुआ है । इस मौके पर लोग एक दूसरे के गले लगकर त्योहार मनाया है और मुबारकबाद भी दी है। ईद इस्लाम के सबसे खास त्योहारों में से एक है । यह लोगों के बीच प्रेम और भाई चारे का प्रतीक रहा है और साथ ही बच्चे बड़ों से ईदी पाने के लिए इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
वैसे तो ईद-उल-फितर के त्योहार पर एक दूसरे को गले मिलकर प्यार दिया ही जाता है लेकिन इससे पहले आप सोशल मीडिया मैसेज, तस्वीरों, Eid Mubarak Status and Quotes और शायरी के जरिए अपने चाहने वालों तक ईद मुबारक का पैगाम भेज सकते हैं। ईद के त्योहार की शाम आ चुकी है लेकिन अगर अब भी आपको अपनों को किसी वजह से अपना पैगाम नहीं दे पाए हैं तो ‘ईद मुबारक’ कहने में इन बधाई संदेशों का सहारा लें।
इस्लाम में ईद का दिन बहुत ही खुशी का दिन माना गया है। ईद के दिन बंदे न केवल अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं, बल्कि वे अपने लिए और अपने करीबी लोगों के लिए अल्लाह से दुआ भी करते हैं। एक इस्लामिक कैलेंडर में दो बार ईद मनाई जाती है । ईद उल फित्र और ईद उल अज़हा।
ईद उल फित्र का दिन पवित्र रमज़ान माह के बाद आता है़ जब सभी लोग पूरे माह रमज़ान के रोज़े रखने के बाद अल्लाह से दुआ करते हैं । इसके बाद शव्वाल माह आता है और इस्लामिक कैलेंडर के आखरी साल में ज़ुल हज माह की 10 तारीख को ईद उल अज़हा मनाई जाती है। इस दिन हाजी हज़रात का हज पूरा होता है और पूरी दुनिया में लोग कुर्बानी देते हैं।
शरीयत के मुताबिक कुर्बानी हर उस औरत और मर्द के लिए वाजिब है, जिसके पास 13 हजार रुपए या उसके बराबर सोना और चांदी या तीनों रुपया, सोना और चांदी मिलाकर भी 13 हजार रुपए के बराबर है। दोनों ही ईद का शरीयत के अनुसार बहुत महत्व है साथ ही ईद सामाजिक भाईचारा भी बढ़ाती है । पूरी दुनिया में मुसलमानों को दूसरे महज़ब के लोग खासतौर पर ईद की शुभकामनाएं देते हैं।
ईद के दिन की एक विशेषता यह भी है कि शहर के लोग एक विशेष नमाज़ अदा करते हैं, जिसके लिए वे शहर में एक स्थान पर एकत्रित होते हैं, इसे ईदगाह कहा जाता है। इस नमाज़ के बाद सभी लोग गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं । ईद की खुशियां बच्चों में खासतौर पर देखी जा सकती है।
इस्लामिक मान्यता के अनुसार पवित्र माह रमजान की समाप्ति के लगभग सत्तर दिनों बाद मनाया जाने वाला कुरबानी की ईद का यह त्योहार इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का प्रमुख त्योहार है।
Eid Mubarak Status With Latest Images
महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
(मोहम्मद असदुल्लाह)
जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
(ओबैद आजम आजमी)
ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें
इक बरस दिन की मुलाकात है ये भी न सही
(शोला अलीगढ़ी)
राहतों से लगे सदमे भी हैं
दिल को मजबूत बना कर रखिए
ईद का दिन है गले मिल लीजे
इख्तिलाफात हटा कर रखिए
(अब्दुल सलाम बंगलौरी)
ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का!
देखा ईद का चाँद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।
ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है.
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक.
बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना.
Eid aaye Tum na aaye kya Maza hai Eid ka
Eid hi toa Naam hai Ek Dusre ki Deed ka
Apna to kisi tarah katt jayega ye Din
Tum jis se milo aaj uss ko Eid Mubarak.
Hasrat hai aapka deedar kare
Aap aao to hum bhi eid kare
EID MUBARAK.
अर्ज़ किया है ….ज़रा गौर फर्मायिगा।
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोजा।
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोज़ा।
चाँद को देखे बिना भी ईद होती है कभी।
कोई इस चाँद से तो पूछे उसका मजहब क्या है ।
कल ईद पे हंस रहा था आज तीज पे मुस्करा रहा है ।।
अपनी ख़ुशियाँ भूल जा सब का दर्द ख़रीद
‘सैफ़ी’ तब जा कर कहीं तेरी होगी ईद
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का ईद
ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा
कि तिरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं
खुशियों के इस मौसम का लुत्फ लें
जरूरतमंदों को भी मुस्कुराने की एक वजह दें।
– ईद मुबारक!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
कायम रहे ख़ुदा पे वो ईमान मुबारक़,
ईमान मुकम्मल हो ये अरमान मुबारक़।
दिल-जिस्म-रूह पाक रहे दौर-ए-ईबादत,
अल्लाह के बंदो को हो ईद मुबारक़।
Eid Mubarak Status 2023
ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा कि
तिरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं ईद मुबारक
ईद का चाँद जो देखा तो तमन्ना लिपटी उन से
तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता निकला ईद मुबारक
ईद का दिन है गले मिल लीजे
इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए ईद मुबारक
ईद का दिन तो है मगर ‘जाफ़र’ मैं
अकेले तो हँस नहीं सकता ईद मुबारक
ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
आप सभी को ईद मुबारक
दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
आप को ईद मुबारक
ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको
आपको ईद मुबारक
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक
समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको ईद का त्यौंहार मुबारक
लेकर आये हैं नया नजराना
कहने को दिल का नया फ़साना
मुबारक हो तुमको ये ईद हमारी
सारी आरज़ू हो पूरी तुम्हारी
मौका हैं खास
कहदे दिल के ज़स्बात
गीले शिकवे भुलाकर
सभी को ईद मुबारक
ज़न्नत से नज़राना भेजा हैं
खुशियों का ख़जाना भेजा हैं
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ हैं
ईद मुबारक का फ़रमान भेजा हैं
तारो से आसमा में खिली रहे बहार
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार
होता रहे युहीं अपनों से दीदार
मुबारक हो तुमकों ईद का त्यौहार
मुबारक मौका हैं करो खुदा की इबादत
खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत
अदा करे हर फ़र्ज़ खुदा की रहमत में
पाक दिल युही सजदा करें रमज़ान के महे में.|
मुस्कुराते रहो जैसे खिला हुआ फूल
गमो की बेला जाये तुमको भूल
ऐसे ही प्रेम की चलती रहे रीत
इसी दुआ के साथ मुबारक हो ईद
अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत
कुबूल फ़रमाय से शायरी का नज़राना
ईदी चाहिये तो घर जरुर आना
ऐ दोस्त तेरे पास होते तो गले लगाते
दूर ही सही फिर हम वो रस्म निभायेंगे
गले तो नहीं पर शायरी सुनायेंगे
ईद मुबारक हो मुबारक ज़ोर- ज़ोर से चिल्लायेंगे
बचपन में मिलते थे पुरे रमज़ान
अम्मी की दी सेहरी से करते थे शुरुवात
धूम धड़का होता था दोस्तों के साथ
आज भी हैं याद ईद की हर एक रात
Eid Mubarak Status New
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
आप सभी को ईद मुबारक
सूरज की किरणें तारों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो ख़ुशहाल
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार
रमजान में ना मिल सके
ईद में नज़रें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं
ईद मुबारक
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
ज़माने भर की ईदों से हमे क्या मतलब,
मेरा चाँद मिल जाये तो मेरी ईद हो जा
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
तुझसे बिछड़े तो अब होश नहीं
कब चाँद हुआ कब ईद हुई
चाँद निकला तो मैं लोगों से लिपट लिपट कर रोया
ग़म के आंसू थे जो खुशियों के बहाने निकले
मासूम से अरमानो की मासूम सी दुनिया
जो कर गए बर्बाद उन्हें ईद मुबारक
ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
मेरी तमन्ना तो ना थी तेरे बगैर ईद मनाने की
मगर, मजबूर को मजबूरियां, मजबूर कर देती है
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
Allah Ki Rehmat Chhaayi Hai,
Khushiyan Kitni Laayi Hai,
Kainat Ne Baat Dohraayi Hai,
Dekho Fir Se Eid Aayi Hai.
~Eid Mubarak~
Maine Socha Kisi Apne Se Baat Karoon,
Apne Kisi Khaas Ko Yaad Karoon,
Jo Kiya Humne Faisla Eid Mubarak Kehne Ka,
Dil Ne Kaha Kyon Na Aapse Shuruwat Karoon.
~Eid Mubarak~
Aasman Mein Taare Timtimate Rahe,
Aap Humko Har Pal Yaad Aate Rahe,
Eid Par Aapko Itni Khushiyan Mile,
Ke Aap Humesha Muskurate Rahe.
~Eid Mubarak~
Suhani Dhoop Barsat Ke Baad,
Thodi Si Hansi Har Baat Ke Baad,
Usi Tarah Ho Mubarak Aapko,
Yeh Eid Ramazan Ke Baad.
~Eid Mubarak~
Ho Tera Har Din Eid Jesa,
Tu Ho Dukhi Koyi Din Na Aaye Aisa,
Jo Bhi Ho Teri Mannat Ho Jaaye Wo Puri,
Koi Bhi Aarzoo Na Reh Jaaye Teri Adhuri.
~Eid Mubarak~
Diye Jalte Aur Jagmagate Rahein,
Isee Tarah Aapko Hum Yaad Aate Rahein,
Jab Tak Zindagi Hai Ye Dua Hai Humari,
Eid Ke Chand Ki Tarah Aap Bhi Jagmagate Rahein.
~Eid Mubarak~
Sada Haste Raho Jaise Haste Hain Phool,
Duniya Ke Saare Gam Tumhe Jaaye Bhool,
Charon Taraf Felaaon Khushiyon Ke Geet,
I see Ummeed Ke Sath Tumhe Mubarak Ho Eid.
~Eid Mubarak~
Aaj Ke Din Kya Ghata Chhaayi Hai,
Chaaron Aur Khushiyan Ki Kya Fiza Chhaayi Hai,
Har Koi Kar Raha Hai Sajda Khuda Ko,
Tum Bhi Karlo Ibadat Aaj Eid Aayi Hai.
~Eid Mubarak~
Tu Meri Duaon Mein Shamil Hai Is Tarha,
Phoolon Mai Hoti Hai Khushboo Jis Tarha,
Is Eid Par Allah Tumhari Zindagi Mein Aise Khushiyan De,
Zameen Par Hoti Hai Baarish Jis Tarha.
~Eid Mubarak~
Eid Mubarak Status New 2023
When My Arms Can’t Reach People Who Are Close To My Heart,
I Always Hug Them With My Prayers,
May Allah’s Bless You On This Festive Occasion Of Eid-Al-Adha,
Wishing You And Your Family Eid Mubarak.
Lonesome Without You,
Each And Every Moment.
When I Am Alone I Close My Eyes
And Think Of You N Thoughts Of
Your Love Warms Me Inside And
Makes Me Smile. Miss You A Lot. Eid Mubarak
May your sacrifices be rewarded with
abundant blessings on Bakrid
LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Eid Mubarak Status With Latest Images || Eid Mubarak Status With shayari and Latest Images पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.