good morning suvichar – हम सभी लोग जानते हैं हर सुभा एक नया दिन लेके आता हैं ओर हमारे दिन की सुरुवात जैसे होती हैं तो दिन का अंत भी वैसे ही होता हैं इसलिए हर सुभा एक नए विचार के साथ उठना चाहिए ओर नया काम हमको करना चाहिए
हमको प्रतिदिन किसी नए काम को करने की सोचना चाहिए की आप हमको ये काम किसी भी तरीके से पूरा करना हैं
अपने दिन की शुरुआत खुश, प्रेरक और POSITIVE MORNING QUOTES HINDI, शुभकामनाओं और संदेशों के साथ करें। जब आप एक तरोताजा मूड में उठते हैं, एक नए दिन की शुरुआत करने के लिए तैयार हो जाते हैं, और नई चुनौतियों का सामना करते हैं। अपने प्रियजनों को शानदार GOOD MORNING QUOTES HINDI भेजकर उनके दिन की शानदार शुरुआत करें।
Success Quotes | Motivational Shayari |
good morning quotes | Krishna Quotes |
Royal Attitude Status | Radha krishna images |
good morning suvichar
हर दिन एक शुभ दिन होता है,
जरूरत है तो बस शुरुआत करने की
विरासत के दौलतमंद क्या जाने मेहनत का नशा
जिंदगी वो नहीं, जो अपने पुरखो पे जी जाएँ”
मत हार हौसला जिंदगी से ऐ मुसाफ़िर,
अगर दर्द यहां मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी..!!
सिर्फ उतना ही विनम्र बनो
जितना जरुरी हो…
बेवजह विनम्रता दूसरों के
अहम को बढ़ावा देती है!!
अपना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफान भी थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में..!!
तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते..!!
पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है !!
बहुत कुछ बदलता है हर रोज,
लेकिन मेरे हौसले नहीं बदलते,
बदलता हूं तरीके जरूर,
लेकिन मेरे इरादे नहीं बदलते|
जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ दिन की शुरुआत करते हैं….
भीतर से रौशनी उजागर हो जाती है।
जो भी व्यक्ति जीवन के संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है वह कभी चर्चित नहीं होता..!!
जिंदगी में क्या होगा यह सोचकर समय मत बर्बाद करें,
अगर कुछ भी नहीं मिला तो एक नया अनुभव तो मिलेगा|
जो लोग खामोश रहकर अपना काम करते हैं,
एक दिन उनकी सफलता पूरे विश्व में शोर मचा देती है..!!
जो जिंदगी शेष है वही विशेष है
जिंदगी जीने का मकसद कुछ खास होना चाहिए
और हमें अपने आप पर विश्वास होना चाहिए|
सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ मुबारक हो
आपको एक नए और कामयाब दिन की शुरुआत..
जीवन एक दर्पण की तरह है।
यदि आप उस पर मुस्कुराते हैं
तो यह भी आपको मुस्कान देगा
जीवन में एक सबक हमेशा याद रखना, जब-जब तुम्हारा
हौसला आसमान में उड़ान भरना चाहेगा,
तब-तब तुम्हारे हौसले के पंख काटने कोई न कोई जरूर आएगा..!!
जब तक इंसान अपने आप से ना हार जाए है,
तब तक उसे कोई नहीं हरा सकता है..!!
प्रत्येक दिन एक चमत्कार की संभावना रखता है|
संतुष्टि एक महान निवेश हैं। जितना अधिक
आप इसे इकट्ठा करेंगे उतना ही बेहतर महसूस करेंगे..!!
बदनामी का डर तो उसे होता है,
जिसमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती..!!
जीवन की यात्रा में कभी धूप होगी तो बारिश भी होगी,
नुकसान होगा और लाभ भी होगा| परिस्थिति चाहे
कुछ भी हो लेकिन हमेशा मुस्कुराते रहें|
प्रतिदिन,खुद को और आसपास के लोगों
के जीवन को बेहतर बनाने के इरादे से उठे ।
प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आपके विचार हैं,
इसलिए बड़ा सोचें और रोज जीतने के लिए प्रयास करें..!!
चुनौतियां आपको अधिक जिम्मेदार बनाती हैं।
उन लोगों को दिखा दो जो आप पर विश्वास नहीं करते,
कि हम कई बार असफल हो सकते हैं,
लेकिन हार हमने कभी मानी ही नहीं थी..!!
सुबह में एक छोटा सा सकारात्मक
विचार भी आपका पूरा दिन बदल सकता है।
असफलता जीवन का एक हिस्सा है,
यदि आप फेल नहीं होते हैं तो आप सीखते भी नहीं है
बीते हुए कल के बारे में मत सोचो,
आज कुछ अच्छा करिए ताकि आपका भविष्य अच्छा बन सके
good morning suvichar in Hindi
जिंदगी में कुछ बदलाव चाहते हो तो,
बदलाव की शुरुआत पहले अपने आप से करो।
जिंदगी में सब लोग दोस्त और
रिश्तेदार बन कर नहीं आते,
कुछ लोग सबक बनकर भी आते है।
दुनिया के डर से अपने फैसले बदलने वालों,
के फैसलों की कोई अहमियत नहीं होती है।
जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना है तो
दूसरों की नहीं खुद की सुनिए।
जीवन का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल,
आपके मां बाप के चरणों में है।
अपनी मेहनत के पसीने में इस तरह से भीग जाओं,
कि गर्म हवा भी ठंडी लगने लगे।
शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर,
अगर मर जाए तो खेल खत्म समझिए।
दुनिया के लिए शायद आप एक व्यक्ति हो,
लेकिन आपके मां-बाप के लिए आप पूरी दुनिया हो।
जीवन ऐसे जियो की कोई आपकी लाख बुराई करें,
फिर भी लोग उस पर विश्वास ना करें।
जीवन में हमेशा दूसरों की गलतियों से सीखे,
क्योंकि खुद गलतियां करके सीखने के लिए जिंदगी कम पड़ जाएगी।
जीवन में सख्ती से लिए गए फैसले,
ही जिंदगी में बड़ा बदलाव लाते है।
जीवन में वक्त रहते संभल जाइए,
वरना बाद में संभलने का वक्त भी नहीं मिलेंगा।
जिंदगी समझनी है तो पीछे देखिए,
जिंदगी जीनी है तो आगे देखिए।
जीवन में सही वक्त कभी नहीं आता,
जब शुरुआत कर देते है वही सही वक्त होता है।
जिंदगी में वक्त सबको समान मिलता है,
कुछ कर जाते है, कुछ बैठे रह जाते है।
जिंदगी में किसी जानवर से डरने की जरूरत नहीं,
बस इंसान पर नजर रखना।
जीवन में आपको सब मतलबी मिलेंगे,
सिवाय आपके माता-पिता के।
आप खुद को बदल सकते हो दूसरों को नहीं,
क्योंकि आप इंसान हो, भगवान नहीं।
जिंदगी में आप जो मांगोगे वो मिलेगा,
लेकिन उसके लिए मेहनत आपको ही करनी पड़ेगी।
जीवन में छोटी बड़ी गलतियां होती रहती है,
लेकिन उनसे जो सीख लेता है वही आगे बढ़ जाता है।
जिंदगी में सब कुछ नहीं मिलता,
लेकिन ठान लो तो क्या नहीं मिलता।
जीवन में पैसा तो आप कभी भी कमा सकते है,
लेकिन इज्जत आप एक बार ही कमा सकते है।
जीवन में काम का बोझ तब बढ़ जाता है,
जब आप शुरुआत ही नहीं करना चाहते।
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है,
कल हो ना हो, जो भी करना है आज ही कर लो।
थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ जिंदगी, तू देख, मैं फिर जीत आऊंगा।
स्वीकार करने की हिम्मत और
सुधार करने की नियत हो तो
इंसान कुछ भी कर सकता है।
जिंदगी काटने के लिए नहीं,
जिंदगी जीने के लिए मिली है।
जीवन छोटी-छोटी खुशियों में ही है,
बड़ी खुशियों के इंतजार में तो जिंदगी निकल जाती है।
जिंदगी का हर पल खुशी से जीना चाहिए,
क्या पता अगला हो ही ना।
good morning suvichar 2022
जिंदगी आप को सुधारना चाहती है,
इसीलिए बार-बार थप्पड़ मारती है।
जिंदगी कभी भेदभाव नहीं करती
वो तो आपकी सोच है
जो गिरती, संभलती रहती है।
उस जिंदगी का कोई मतलब नहीं,
जो किसी के काम ना आए।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।
जिंदगी जैसे जीना है जियो लेकिन
हमेशा इंसानियत याद रखना।
घमंड और गलतफहमी,
दोनों इंसान के जीवन में जहर घोल देते है।
हालात इंसान को बुरा बना देते है,
वरना इंसान दिल का बुरा नहीं होता।
बात संस्कार और आदर्शों की होती है वरना,
जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है।
लोग इतना व्यस्त है कि
जिंदगी जीना ही भूल गए है।
जिंदगी का असूल है जो खुद नहीं बदलता,
उसे जिंदगी बदल देती है।
जिंदगी ताश के 52 पत्तों की तरह है
सभी को बराबर बांटे जाते है,
खेलना कैसे है यह आपको तय करना है।
आप जिंदगी में तब तक कामयाब नहीं होंगे
जब तक सूरज आपको जगाएगा,
जब आप सूरज को जगाना चालू कर दोगे
आप जिंदगी का हर मुकाम हासिल कर लोगे।
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है।
“कड़वा सच”
आपकी आधी जिंदगी बीत चुकी है और
बाकी की लगातार बीत रही है।
जिंदगी को आप जिस अनुपात में देते हो,
उसी अनुपात में जिंदगी आपको लोटाती है।
जिस प्रकार जिंदगी पुराने को हटाकर नया लाती है,
उसी प्रकार मुसीबत के बाद राहत जरूर आती है।
जीवन में गलतियां होना स्वाभाविक है
जो यह कहता है कि उसने कभी गलती नहीं की,
तो समझ लेना उसने कभी कुछ नया किया ही नहीं।
जब तक आपका लक्ष्य की ओर ध्यान है,
तब तक कोई भी मुसीबत आप को रोक नहीं सकती है।
दुनिया में हर चीज खूबसूरत है ,
बस देखने वाले के नजरिए की बात होती है।
जीवन में ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होती,
इसलिए जो है, जितना है, उसी में खुश रहना सीखिए।
जीवन में खुशियां दुखों से,
लड़ने के बाद ही मिलती है।
जीवन में कभी ईश्वर का चमत्कार,
देखना हो तो, अपने आप को देखिए।
एक मिनट में जीवन नहीं बदलता लेकिन
एक मिनट में लिया गया फैसला जीवन बदल सकता है।
जब आप सफलता नहीं पाने के बहाने बना सकते है,
तो याद रखिए सफलता को पाने के बहाने बना सकते है।
जिंदगी की राहों में कांटे चुभेंगे,
तभी तो मरहम का मजा आएगा।
ईश्वर आपके मांगने से नहीं देता,
आपकी मेहनत देखकर देता है।
हल्की फुल्की सी है जिंदगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का है।
जीवन की कहानी खत्म होने से पहले,
ऐसी कहानी लिख दो कि वर्षों तक लोग आपको याद रखें।
आपको जीवन में खुशियां मिली है तो बांटना सीखिए,
क्योंकि बांटने से खुशियां बढ़ती है कम नहीं होती।
हमेशा खुद पर विश्वास रखना चाहिए क्योंकि
अक्सर अंधेरों में परछाई भी आपका साथ छोड़ देती है।
सही फैसले लेने का इंतजार मत कीजिए,
बल्कि लिए गए फैसलों को सही करने में विश्वास रखिए।
किसी व्यक्ति की शक्ल देख कर,
उसकी अक्ल का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए।
Latest good morning suvichar
जीवन में शिक्षा आपको केवल राह दिखा सकती है,
लेकिन मेहनत आपको मंजिल से मिला सकती है।
जिंदगी आसान नहीं होती बनाना पड़ता है,
कुछ अंदाज से तो कुछ नजर अंदाज से।
अक्सर साधारण दिखने वाले व्यक्ति
असाधारण काम कर जाते है इसलिए,
कभी भी किसी को कम नहीं आंकना चाहिए।
मेहनत करने से पहले ही सफल होने के बारे में सोचना,
जीवन की सबसे बड़ी गलती होती है।
जीवन में असंभव नाम की कोई चीज नहीं होती,
अगर आप सोच सकते है तो उसे पूरा भी कर सकते है।
अगर आपको जीवन में कुछ नया करना है तो
भीड़ और भेड़ की तरह बने बनाए रास्ते पर ना चले।
जीवन में इतना ऊंचा भी मत उड़ो कि आपके लिए,
तालियां बजाने वालों से आप गले भी ना मिल सकें।
जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
अच्छे लोग और अच्छी किताबों को समझने के लिए पढ़ना पड़ता है।
जीवन में आप अपना अमूल्य वक्त किसी के भी साथ बिताए,
लेकिन उनके साथ जरूर बिताएं जिन्होंने आप को जन्म दिया।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं!
जीवन में धन्यवाद देना किसी को ना भूलेंगे क्योंकि,
आपका एक धन्यवाद उसको वह कार्य करने के लिए और प्रेरित करता है।
अगर आप सपना देखने का दम रखते है,
तो उसे पूरा करने का दम भी रखते है।
दुनिया को अक्सर पागल लोग ही बदलते है,
समझदार लोग तो केवल तालियां बजाते है।
जिंदगी में कुछ करने की चाहत रखने वाले,
सोचते नहीं कर जाते है और जीत जाते है।
बुराई वही करते है जो,
बराबरी नहीं कर सकते।
रास्ते कहां ख़त्म होते है जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशे खत्म हो जाए।
दरिया में छलांग मारकर ही तैरना सीखा जा सकता है,
उसी प्रकार सोचने से नहीं कुछ करने से सफलता मिलती है।
जीवन में जो गिर कर खड़ा होना सीख जाता है,
फिर उसको कोई भी नहीं गिरा सकता है।
जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।
यकीन कीजिए ईश्वर के फैसले,
हमारी ख्वाहिशों से कई बेहतर होते है।
Good Morning Thoughts 2021
वक़्त भी बेवक्त ही बदलता है,
जब कोई उम्मीद नही होती….
सही वक़्त बनकर ताकत देता है।
जब कोई ताकत नही होती…!!
Good Morning
जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो….!!
Good Morning
सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे…!!
Good Morning
लोग आपको आदर नहीं देंगे,
जब तक आप खुद को आदर नहीं देंगे….
लोग आपकी कीमत नहीं समझेंगे…
जब तक आप खुद की कीमत नहीं समझेंगे…..!!
Good Morning
मैंने अपने हर दर्द को समझा दिया तू सब्र रख…
और हर मैंने अपने कोशिशों को सपनों में लगा दिया जीत हासिल कर….
यार क्या हुआ जो उसकी जुबान पलट गई कोई बात नहीं….
खामोश खामोश रहो उसकी औकात वक्त बता देगा तू सब्र रख…!!
Good Morning
गुज़रते लम्हों में सदिया तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है नदिया तलाश करता हूँ…
यहाँ तो लोग गिनाते है खुबिया अपनी,
में अपने आप में खामिया तलाश करता हूँ…!!
Good Morning
किसी ने सही कहा है किसी दूसरे को सुलझाने के चक्कर मे कहीं आप न उलझ जाए,
क्योंकि शायद वहाँ आपके लिए कोई न होगा…!!
Good Morning
वे अपने ही होते हैं जो लफ्जों से मार देते हैं…..
वरना गैरों को क्या पता कि दिल किस बात से दुख ता है
इसलिए मैंने खुद को दुख में झुकना सीख लिया वरना यह खुशी मुझे जला देती…!!
Good Morning
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्यूँकि
दुनिया अब दिल से नहीं दिमाग़ से रिश्ते निभाती है..✍️…!!
Good Morning
महसूस कर रहे हैं ,बहुत दिनों से तेरी लापरवाही याद रखना
अगर हम बदल गये तो मनाना तेरे बस की बात नही होंगी.✍️…!!
Good Morning
मत हसो कभी किसी की मजबुरी और दशा को देखकर,
वो जो हँसते है ना अक्सर दूसरों की दशा को देखकर ,
ईश्वर उनकी दिशा बदल देते है फिर दशा बदलने के लिए.!!
Good Morning
अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने
आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है….!!
Good Morning
चलने से कदमों के निशान हो जाते हैं,
रास्ते कठिन से आसान हो जाते है,
चढ़ाई का मत देखो एवरेस्ट को देखो,
चढ़ने वाले एक दिन आसमान हो जाते हैं…!!
Good Morning
जब तक तुम्हे अपने पर विश्वास नहीं हैं तो तुम
भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते हैं….!!
Good Morning
good morning suvichar in Hindi
हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होना
संकल्प इसी भी और संकल्प से महत्वपूर्ण हैं।
साख बनाने में बीस साल लगते हैं
और उसे गंवाने में बस पांच मिनट,
अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है।
अच्छे कर्म ही लोगो को दूसरो से
अलग और मूल्यवान बनाते है।
लालच भरे हुए रास्ते अक्सर फिसलन भरे होते है,
जो लोगो का अस्तित्व तक मिटा देते है।
हर दिन जिन्दगी से कुछ नया सीखने की कोशिश करो।
जो लोग खतरा उठाने का साहस रखते है,
उन्ही का भविष्य दूसरो से ज्यादा अच्छा होता है।
सचमुच में हमारा कोई दुश्मन नहीं होता है,
हम खुद समय समय पर अपने दुश्मन बनकर अपना नुक्सान कर जाते है।
सफल लोग कभी भी बिस्तर पर आराम नहीं करते,
बल्कि उनके लिए उनका काम ही आराम होता है।
गुलामी की तरह जीवन जीना,
जीवन का अपमान है।
जिंदगी में लोग अक्सर दूसरो की नक़ल करते है,
इसलिए वो लोग असफल हो जाते है।
मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
बल्कि मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए।
पढाई की उम्र में समय को ख़राब करने वाले लोग,
अक्सर बाद में पछताते है।
अच्छी जिन्दगी बिताने के लिए हमें
वर्तमान को अच्छे तरीके से बिताना पड़ता है।
लगातार मेहनत करने से ही हमारी जिन्दगी सफलता की और बढ़ती है।
कमजोर लोग हमेशा बहाने बनाते रहते है
और मेहनती लोग सफल हो जाते है।
अगर आपके अन्दर हुनर है,
तो आपसे आपका काम कोई नहीं छीन सकता।
किसी भी चीज़ को सीखना हमेशा कठिन काम होता है।
हमेशा लम्बी असफलता के बाद बड़ी सफलता मिलती है।
सपनो को पूरा करने के लिए काबिल बनना पड़ता है,
वरना सपने हमारी जिन्दगी बर्बाद कर देते है।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोये थे,
जब्कि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत
पर पूरी दुनिया रोये और तुम जश्न मनाओ।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा।
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥
सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है,
कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है।
अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है॥
LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको good morning suvichar || good morning suvichar IN HINDI || good morning suvichar 2021 || good morning suvichar IMAGES || good morning suvichar in hindi 2021 पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.