Krishna Janmashtami Quotes | wishes | status | shayari

Krishna Janmashtami Quotes – जन्माष्टमी कई नामो से भी जाना जाता है । जैसे – कृष्णाष्टमी , गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्ण जयंती आदि ।

कृष्ण जन्माष्टमी भारत का बहुत ही अहम एवम् धार्मिक पर्व है । जन्माष्टमी हिन्दू धर्म के देवता श्री कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस पर्व का हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्व है ।

इस पर्व में हिन्दू धर्म के लोग व्रत भी रखते हैं ताकि वे भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न कर सके । इस पर्व का सबसे भव्य उत्सव भूमि मथुरा में मनाया जाता है । यह पर्व हर साल जुलाई या अगस्त में मनाया जाता है ।

आइए अब हम आपको Krishna Janmashtami quotes in hindi , janmashtami quotes for whatsapp , ect . जिसे आप आपने friends , relatives , Mummy , Papa , teacher को शेयर भी कर सकते हैं ।

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को पूरे भारत वर्ष में धूम – धाम से मनाया जाता है । इस दिन को लोग भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के अवसर में मनाते हैं ।

इस पर्व को रक्षाबंधन के बाद भद्रापद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है । भगवान श्रीकृष्ण वासुदेव और जानकी के 8 वे पुत्र थे । भगवान श्रीकृष्ण अपनी नटखट हरकतों से सबके दिल में बसते हैं ।

देश के सभी लोग इस पर्व को प्रेम के साथ अलग अलग तरीके से मानते हैं ।

 

Janmashtami quotes

श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि अत्याचारी कंस का विनाश को करने के लिए मथुरा में जन्म लिया ।

इसलिए भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इसलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है ।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर से श्रद्धालू आज के दिन मथुरा पहुंचते हैं । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा कृष्णमय हो जाता है ।

मंदिरों को खास तौर पर सजाया जाता है । जन्माष्टमी में स्त्री – पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं । इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है और रासलीला का आयोजन होता है।

krishna janmashtami quotes

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।।
जय श्री कृष्णा !

 

देवकीसुतं गोविन्दम्, वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनयं कृष्ण, त्वामहं शरणं गत:।।

 

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।।
जन्माष्टमी की सबको शुभकामनाये !

 

वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर्मर्दनम्।
देवकी परमानन्दं, कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्।।

 

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है …
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है

 

नन्द के घर आनंद भयो , हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्ट्मी!

 

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा.. जय श्री कृष्ण

 

कृष्णा जिनका नाम , गोकुल जिनका धाम ,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम ,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।

 

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा। ..
जय श्री कृष्ण

 

जन्माष्टमी के इस अवसर पर ,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। Jai Shree Krishna.

 

फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।।
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
Happy Janmashtami

 

नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
वृंदावन का रास रचइया, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया..
हैप्पी जन्माष्टमी

 

लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्‍हैया की याद दिलाने
जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया!!!

 

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी ।

 

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
Happy Janmashtami Quotes

 

Krishna Janmashtami quotes in Hindi

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए

 

जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।।

 

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।

 

टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.।।

 

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव…!!

 

छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!

 

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है

 

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।

 

किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।।

 

जय हो मुरली धर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की।

 

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।।

 

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।।

 

दही की हांड़ी, बारिश का फुहार, माखन चुराने आये नन्दलाल

 

वृंदावन का रास रचाये, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया..

 

हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले।।

 

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।।

 

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार।।

 

जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।

 

Krishna Janmashtami Quotes in English

May Lord Krishna be with you and your family, always! Blessings of Health,
Wealth, Love, and Happiness. Happy Janmashtami!

 

Hare Krishna, Hare Krishna… Krishna Krishna, Hare Hare…
Wishing you a happy and blessed Krishna Janmashtami!

 

May the blessings of Lord Krishna enhance each moment of your life…
this Janmashtami… and always!

 

May Lord Krishna bless you and your family with peace and happiness…
Happy Krishna Janmashtami!

 

Sending your way, warm heartfelt wishes.
May you enjoy this joyous occasion. Happy Janmashtami!

 

May the Natkhat Nand Lal always provide you and
your family with happiness, health, and prosperity.

 

May the festival of Janmashtami bring you joy,
peace, and love. Happy Krishna Janmashtami!

 

On this Janmashtami, may all your wishes come true,
and may Nand Gopal shower his blessings on you and your loved ones! Happy Janmashtami!

 

May Lord Krishna’s flute invite the melody of love into your life.
Wishing you all a very Happy Janmashtami!.

 

Krishna Janmashtami quotes 2022

राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।

 

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

 

माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

 

गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया।

 

कृष्ण हा सर्वोच्च देव आहे, देवकी पुत्र (कंसची बहीण)
आणि वासुदेव तो कंस आणि चनूरचा वध करणारा आहे मी
खाली वाकू त्याच्या कृपा सह नेहमी एक धन्य कृष्णा जन्माष्टमी!

 

हे शॉवर करू शकाल आपण प्रेम आणि शांतता च्या फुलं भगवान
श्रीकृष्काचे दैवी अनुग्रह करू शकता आज आणि नेहमीच
तुमच्यासोबत राहा आनंदी कृष्णा जन्माष्टमी!

 

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म की, जिसने दुनिया को प्रेम
सिखाया जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

 

राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्टमी!

 

नन्द के घर आनन्द भयो, जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की।

 

गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
हैप्पी जन्माष्टमी!

 

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!

 

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Krishna Janmashtami Quotes || Krishna Janmashtami Quotes 2021 ||  पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Comment