Krishna Quotes || Krishna Quotes with Images

Krishna Quotes – आज हम आप सभी के लिए भगवान श्री कृष्ण से जुड़े बहुत से Krishna Quotes ले कर आए हैं ओर साथ ही साथ कृष्ण से जुड़ी बहुत सी बाते भी बताएँगे जो की आप को नही मालूम होगी।

दोस्तो क्या आप सभी को ये पता हैं की श्री कृष्ण को भी प्यार का प्रतीक भी माना जाता हैं क्योकि वो भी अपनी राधा से बहुत प्यार करते थे

भगवान कृष्ण जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बुद्धि और प्रेम का प्रतीक है। उनकी दिव्य बुद्धि को महाभारत के युद्ध से पहले पांडव राजकुमार अर्जुन को भगवद गीता के रूप में दिया गया था

जो युगों से भारतीयों और दुनिया के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में खड़ा है। उनकी शिक्षाएं हर दिन और मानव जाति के युगों पर लागू होती हैं और भगवान कृष्ण के उद्धरण आने वाले पीढ़ियों के लिए उनकी बुद्धिमत्ता को प्रोत्साहित करते हैं।

Krishna Quotes

Lord Krishna is considered to be the eighth incarnation of Lord Vishnu. Krishna was born to Devaki and Vasudeva, to protect the citizens of Mathura from the evil king Kamsa. Who was Devaki’s brother

अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि
वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है.

किसी जीव को कष्ट देकर
तुम मुझे खुश कैसे देख सकते हो।

वह दिन मत दिखाना कान्हा
कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए
रखना अपने दिल में इस तरह
कि जीवन सुफल हो जाए। ।

जो हुआ अच्छा हुआ , जो होगा अच्छा होगा
स्वयं को मुझ पर छोड़ दो
अपने कर्म पर ध्यान दो
कर्म ऐसा जो स्वार्थ , रहित पाप रहित हो। ।

दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते
तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता। ।

Krishna Janmashtami quotes

Look, Krishna Janmashtami has come again,
Makhan’s Handi has again added sweetness
Kanha’s Leela is the sweetest,
She will give you happiness all over the world.

Cow’s mouth, Yashoda’s caress,
The makeup of Kanhaiya, the star of the universe.
The rain of spring and the outbreak of rains,
Our repeated greetings to Lala of Nanda.

Raas of Vrindavan, come
Gaya Nand Lal Krishna Kanhaiya ..

The footsteps of Shri Krishna came to your house,
You light the lamp of happiness,
Trouble steals your eyes, Krishna
Happy Birthday to you

Krishna worship will make life happy,
Delve into Krishna with love, every heart
Wish will come true. Happy Janmashtami

Who does not control the mind?
Their own mind for them
Becomes the biggest enemy

Silk necklace to the scent of sandalwood
The aroma of spring and rain showers
Kanhaiya’s love for Radha’s hope
Happy Janmashtami festival to you

Naughty kanhaiya cherished by all
The caretaker of the three worlds

Let the eyelids bend and bow,
The forehead is bent and venerated,
Where do I get such an eye from?
Karun aur darshan ho jayakrishna
Happy Janmashtami

Bowl of Makhan, a plate of sugar candy,
The fragrance of soil, a spray of rain,
Radha’s hope, Kanhaiya’s
Happy birthday to you, Janmashtami festival

Who should reside in Gokul
Who created a gossip with gopies
Devki Yashoda whose mother
Such is our Krishna Kanhaiya!

Nandlal of Yashoda, our guardian,
We forget
Hare Krishna!

Love of Radhey,
The sweetness of the piper,
Taste of Makhan,
Gopis like
It consists of these,

Whoever resides in Gokul,
Who created the gossip with the gopies,
Devaki Yashoda whose Maiya,
This is how our Krishna Kanhaiya

Krishna Quotes in Hindi

“माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।”

जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई,
कान्हा आपके घर प्रेम के साथ साथ
खुशियों की सौगात लाएं। आप फलें
फूलें और खूब तरक्की करें।-

तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा
किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा.

हे कन्हा …
आपके हृदय में,
मुझे उम्रकैद मिले..
थक जायें सारे वकील,
फिर भी जमानत ना मिले !!

तूने मुझ पर सांवरे
कोई कमाल कर रखा है.. ..
पर सच तो यह है
कि तूने ही मुझे संभाल रखा है.. ..

श्रीनाथ जी प्यारे की जय* ❤ *जय श्रीकृष्ण*
*श्री ठाकुरजी* की कृपा से हम सब का दिन शुभ हो…! 😊

तन की लागी हर कोई देखे,
मन की कही ना जाय…
जा पर चढ़ गयो श्याम रंग,
दूजो कछु ना सुहाये…
🙏जय श्री राधे जी 🙏

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी।
हे नाथ नारायण वासुदेव,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
🙏🏻🌺
राधे राधे

कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है। #जय श्रीकृष्णa

श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है , गोकुल ज़िनका धाम है !
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा , बारम्बार प्रणाम है !*

तेरा इश्क न हुआ जैसे कोहरा हो गया
इक तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं

मेरा कृष्ण कन्हैया बड़ा नटखट है
मतवाला गोकुल का रखवारा है
कोई कहे इसे कृष्णा कन्हैया
कोई कहे धेनु चरैया.
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई हो सबको…

🌹श्री कृष्ण जन्माष्टमी व् 🌹 की सभी को हार्दिक मंगल🌹
कामनाये आपकी जीवन रूपी बगीया हर पल महकती रहे
राधे रानी की कृपा आप सभी पर वनी रहे 🌹🌹

छाया घनघोर अंधेरा काली रात हो गई ”
जन्में थे कन्हियां उस महिने की शुरूबात हो गई,

*🍂मन कि डोरी में यारा*
*पिरो ले श्याम नाम के मोती,*
*बड़े है तेरे गुनाह बहुत*
*ये जिंदगी बहुत है छोटी,*
*कमा ले साँवरिया नाम की दौलत*
*इसको कभी गवाँ ना पाएगा,*
*ये तो ऐसा खजाना है के*
*मरने के बाद भी तेरे संग जाएगा,,,,,
*🌹🙏जय साँवरिया सेठ🙏🌹*

शमशान इस बात का साक्षी है की प्रभु की
नजरों में ना कोई बड़ा है ना कोई छोटा …
पर जीते जी इस बात को कोई नहीं समझता….
जय श्री कृष्‍ण राधे राधे।

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी !
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी !!

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं !
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं !!

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार !
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार !!

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी !
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी !!

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी पूरी दुनिया गाये !!

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं !
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, राधा-कृष्ण की यही तो प्रेम कहानी हैं !!

चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी !
कितनी प्यारी लग रही हैं, मेरे साँवरे-गोरी की यह जोड़ी !!

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा !
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ नटखट कृष्णा !!

जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं !
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं !!

प्यार सबको आजमाता हैं !
वरना सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
एक राधा के लिए तरस जाता हैं !!

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई !
कान्हा के प्यार में पड़कर, वो तो खुद ही प्यार की परिभाषा हो गई !!

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं !
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं !!

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं !
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं !!

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा !
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा !!

Latest Krishna Quotes

One who sees inaction in action and action in inaction- he is a smart man.

Fear not. What is not real, Never was, and never will be. What’s true it always was and cannot be destroyed.

No one who does good work will ever come to a terrible ending, in the world.

It is much better to execute one’s own duties imperfectly than to learn the responsibilities of another.

There are three gates to self-destructive hell- Lust, Anger, And Greed.

A guy is made by his beliefs. As he thinks, So he becomes.

Change is the law of the world. In a moment, you become the owner of millions. In another, you become penniless.

Hell has three entrances – Greed, Anger, and excitement.

Play Your obligatory duty, Because the action is far better than inaction.

Fear not. What’s not actual never was and never will be. What’s really always been and cannot be destroyed.

He’s no attraction can really love others, for his love is pure and divine.

I’m the beginning, mid, and end of production.

The pleasure from the senses seems like nectar at first, but it is as sour as the toxin in the end.

Faith in Krishna is the best and safest course

Krishana Didn’t make a mistake when he made you. You need to see yourself as Krishna sees you.

We are never defeated unless we give up on Krishna.

Life without Lord Krishna seems like prayers without devotion, words without emotion, Followers without fragrance, Echo Without resonance, Existence without a goal, world without soul.

No one who does good work will ever come to a bad end, either here or in the world to come.

Krishna Quotes Hindi

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं !
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं !!

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा !
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा !!

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं !
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं !!

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी.

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
हैप्पी जन्माष्टमी

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब
मिल के जन्माष्टमी मनाएं.

गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!

राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है,
जनमाष्टमी का दिन खास

पलके झुका के नमन करे,
मस्तक झुका के वंदना करे !
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!

कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम !
श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम !!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।

राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास !!

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

पलकें झुकें , और नमन हो जाए,
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए !
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया,
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा, यशोदा की आँख का तारा ,,
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला, पीड़ा हरो हम सबकी !
अब तो दर्श दिखाओ भगवन, जय हो जय नटखट नन्द लाला ,,
वृन्दावन का यारा, तेरी सदा ही जय जय कारा !!

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी !
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी !!

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती !
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती !!

गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार !
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार !!

जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये
कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप
पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा
बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी |

नंदांचे घर आनंद भोयो,
जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की

नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की…..

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा !
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा !!

पग पग वो चला आएगा,
खुशियां अपने साथ लाएगा !!
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा !!

कृष्ण जन्माष्टमी व्हाट्सप्प स्टेटस
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है !
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है !!

हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की!
शुभ जन्मआष्ट्मी

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण

कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे…
जय श्री कृष्ण

राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास ,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास

Krishna Quotes Images

 

 

 

 

 

 

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Krishna Quotes || Krishna Quotes 2023 || Krishna Quotes English || LATEST Krishna Quotes || Krishna Quotes Hindi || Krishna Quotes in Hindi || Krishna Quotes images पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

Leave a Comment