Lord Shiva Quotes || Lord Shiva Quotes Images हिन्दी मे

Lord Shiva Quotes – दोस्तो आज हम भगवान शिव के जुड़े बहुत से quotes ले कर आए हैं आप सभी के लिए जोकि आप सभी को बहुत पसंद आने वाली हैं |

दोस्तो हमे नही लगता की भगवान शिव जी के बारे मे हमे कुछ आप सभी को बताने की जरूरत होगी | हिन्दू धर्म के प्रमुख देवी देवताओ मे से, ये अभी एक सर्वश्रेस्ट भगवान हैं हिन्दू धर्म मे इनकी पूजा अधिकतर होती हैं

आप सभी जानते ही होंगे की इनको महाकाल के नाम से भी जाना जाता हैं क्योकि ये बहुत गुस्से वाले थे इस लिए इंका एक औतार महाकाल का भी हैं

Lord Shiva Quotes in Hindi

अकाल मृत्यु वह मरे , जो काम करे चंडाल का
काल उसका क्या करे , जो भक्त हो महाकाल का। ।

सावन का है महीना पावन
करे जो पूजा वर पावे मनभावन। ।

भोले बाबा की पूजा सरल
करे जो पावे धन , बुद्धि और बल। ।

कर्ता करे न कर सके , शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में , महाकाल से बड़ा न कोय। ।

मै बहुत छोटा हु पर, मन मेरा शिवाला है ।
कर्म मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है ।
शिव तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा ।
करोडो की Audi Car होगी और
उसपे महाकाल तेरा नाम होगा ।

मौत का डर उनको लगता है, जिनके मन मे दाग है ।
हम तो शिव के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।

आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में अज्ञान बसता है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसता है

मंदिर के बाहर खड़े भक्तो से शिव कहते है,
बेझिझक अंदर आइए, पापी मन आपका थक गया होगा ।

कर्ता करे ना कर सकै, शिव करै सो होय
तीन लोक हर खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय

गांजे में गंगा बसी ,चिलम में चार धाम
कंकर में शंकर में बसे और जग में महाकाल

महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है
हम उसी के संग रोज बैठा करते है ।

इश्क में पागल लौंडे लौंडिया ,
वेलेन्टाईन डे के गुलाब चुन रहे है,
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है,
शिवरात्री के दिन गिन रहै है ।

कैसे कह दूँ कि हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब भी रोया मेरे भोले को खबर हो गई

महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।
धन को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।

शिव के भक्तों से पंगा, और भरी महफ़िल में दंगा मत करना
वर्ना करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।

लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति ही दुनिया है मेरी ”

भस्म को ललाट पे लगाया हैं, गले में मूँड माला पहनाया है
साँपों का डेरा सजाया है, हम भक्त है उनके जिन्होंने ताण्डव मचाया है ।

मोहब्बत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
शिव के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।

शिव की ज्योति से ?नूर मिला है, सबके दिलों को ?
सुरुर मिला है, जो भी जाता है?
महाकाल के द्वार उसे कुछ न कुछ जरूर? मिला है ।

टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ,
भोलेनाथ का बसेरा है दिल में मेरे बेसहारा नही हूँ।

बड़ा नसीब वाला हूँ,
वरना हर किसी के नसीब में महादेव की भक्ति नही होती।

शामिल हो भोले तुम मेरी हर कहानी में,
कभी होठो की हँसी तो कभी आँखों के पानी में।

खुली किताब सा है भोलेनाथ मेरा,
हर जवाब मिल जाता है
सवाल किए बिना।

यकीन करो जब शिव देंगे,
तो बेहतर नही बेहतरीन देंगे।

तू उसके सामने झुक,
वो तेरे सामने दुनिया झुका देगा।

मैंने सब कुछ शिव पर छोड़ दिया है,
और अब वही होगा जो मेरे हक में बेहतर होगा।

और क्या लिखूं आपके बारे में,
मेरी छोटी सी ज़िन्दगी का खूबसूरत सा हिस्सा हो आप।

कोई नही है फिक्र करने वाला फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर कृपा रखने वाला जिन्हें मैं महादेव कहता हूँ।

हे भोले, काटा है सफर मैंने इसी सहारे पर,
की तुम खड़े हो वहां दूसरे किनारे पर।

Latest Lord Shiva Quotes

शिव साथ है तो,
असंभव भी संभव है।

छोड़ देते है लोग मुझे बीच मझधार में,
पर परवाह किसे, बहोत ताकत है मेरे महादेव के प्यार में।

सिर्फ तेरी ही खोज रहती है,
इसलिए मेरी हर दिन मौज रहती है।

वो दे मर्ज़ी उनकी न दे तो मलाल नही महादेव का फैसला है
उन पर कोई सवाल नही।

स्वर्ग कहो या केदारनाथ धाम
बात तो एक ही है।

ज़माने से हारा हूँ, मुझे अपनी गोद में सुला लो,
महादेवजी मुझे केदारनाथ बुला लो।

भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती है
लेता है जो भी सच्चे दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तक़दीर बदल जाता है।

नेक हमारे धंधे है,
हम महादेव के बंदे है।
हर हर महादेव।

चल रहा हूँ धूप में,
तो महाकाल तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची
बाकी सब मोह माया है।

दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है
लेकिन दुनिया के मालिक पर किया गया भरोसा
कभी नही टूटता।

हमारी barabari कैसे करोगे?
हम shiv नाम लेके सारे dukh dard भूल जाते है।

सब ने रट लगा रखी है केदारनाथ जाने की
एक मैं हु जिसने महादेव को दिल में बसा रखा है।

सोमवार की सुबह अब सुहानी हो गयी
मेरी रूह जबसे महादेव की दीवानी हो गयी।
हर हर महादेव।

तुझे पिता कहूँ, आराध्य कहूँ, या गुरु
मेरे महादेव
पालने वाला भी तू, संभालने वाला तू
और गुरु बन कर सीखने वाला भी तू।

मेरे पैर खीचने वाले को कैसे बताऊ
मेरा हाथ मेरा महादेव पकड़ रखा है।

गुरु मिला पिता जैसा, माँ जैसा ममता कहा,
प्यार मिला महादेव का और किसी का चाहत कहाँ?

इतना सा हौसला बनाये रखना के अच्छे से जी सकू,
ऐ महादेव,
वरना हौसला तोड़ कर मार देने वाले यहाँ बहोत है।

महादेव से उम्मीद रखोगे तो मौके मिलेंगे और लोगों से रखोगे तो धोके मिलेंगे।

तू जप ले शिव का नाम,
शिव करेंगे तेरा काम।

ना मैं ऊंच नीच में रहू ना ही जात पात में रहू,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे और मैं औकात में रहू।

सोमवार की सुबह की सुरुवात हो
महादेव आपके प्यार और दीदार के साथ।
हर हर महादेव।

दुनिया मुझे गिरा गिरा कर थक गई
पर उनको क्या पता था
मेरा हाथ महादेव ने थमा है।

नफरतो के समंदर को प्यार के तालाब खरीद लेते है,
पैसे से खरीद सकते हो ताज
दुनिया में भोले के भक्त दिल का राज खरीद लेते है।

हे महादेव,
तुम्हे और कही तलासु भी कैसे?
जब तुम बासते ही मेरे रूह में हो।

छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिए जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।

जब उठाने वाला है “संभु”
तो क्या देखना गिरने वाला कौन है।

लाखों इरादे बनते है और बन कर टूट जाते है,
कावड़ अक्सर वही लोग लाते है जिन्हें भोलेनाथ बुलाते है।

मुसीबत आयी तो छोड़ दिया मेरे अपने ने भी साथ
लेकिन क्या बिगाड़ लेगा कोई जब मेरे भोले का है सर पर हाथ।

बेशक जिंदगी परेशान है,
फिर भी महादेव मेरी जान है।

भीड़ भरी दुनिया में हम अकेले थे,
जब से तुम मिले मेरे भोले हम मुकम्मल हो गए।

ज़िन्दगी का साया बन कर वो पीछे खड़े है,
यही वजह है मुझे पीछे देखने की आदत नही है।

किसी से रखा नही अब मैंने कोई वास्ता
शिव ही मेरी मंज़िल और शिव ही मेरा रास्ता।

कर दिया है बेफिक्र आपने
फिक्र अब मैं कैसे करूँ
फिक्र तो यह है कि आपका शुक्र कैसे करूँ।

वो कोई और नही मेरे महादेव ही है,
जो मेरे खामोश होने पर भी दिल की आवाज़ सुन लेते है।

बस तुम साथ रहना महादेव
रोती आँखों से भी मुस्कुरा लेंगें।
जय महादेव

Lord Shiva Quotes

He is all and everything. He is the universe.

When Shiva beats his DAMRU DAM DAM- Evil Shakes and the Wide Awakes.

Both the eyes are one-sided. To get a perfect balance, you need Shiv Ji’s third eye.

Understand Shiva, his silence has a lot of meaning!

You are free to make any decision you desire, but you aren’t free from the consequences of those decisions.

Shiva unites with Shakti to create.

His blue throat shows the poison he drank and the control over anger which must be transformed in a constructive manner instead of harming someone.

Shiva will be your side when you trust him and follow the path.

Adiyogi belongs to the past, future, and even present.

The whole universe bows to lord shiv and I bow to Lord Shiva. Har Har Mahadev!

I want the world to know that the originator of yoga is the Adiyogi, Shiva himself.” – Sadhguru

Adiyogi predates all religion; in celebration of the universality of his methods, this glorious face of 112 ft height.” – Sadhguru

Adiyogi is a symbol, a possibility, and a source of tools to transform yourself and create your own life.” – Sadhguru

The significance of Adiyogi is he provided methods to evolve human consciousness that is relevant for all times.” – Sadhguru

The spine of knowledge that the Adiyogi created is the source of almost everything you can call spiritual on the planet.” – Sadhguru

In the yogic culture, Shiva is seen as the Adi (first) Yogi – the source of knowledge and liberation.” – Sadhguru

The greatest power in existence is Shiva. Shiva means nothingness. Nothingness, the very basis of Everything.” – Sadhguru

Lord Shiva Quotes in Hindi 2023

नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।

शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।

जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।

कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।

जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।

बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।

हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।

यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।

महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।

हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।

राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।

वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय।

आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।

ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।

पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।

ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।

कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर।

सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।

काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।

काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम।

ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ, महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं।

दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।

घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ।

जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।

व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।
जय शिव शंभो, हर हर महादेव

विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।

सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।

रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।

शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ‬ ‪‎महादेव‬ की जय, ॐ नमः शिवाय

हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं,
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं।

भोलेनाथ, तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं,
आज नजरों से पिला दे गांजा भांग का क्या काम हैं।

नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना,
भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना।

दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते।

अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
भोलेनाथ है आराध्य मेरे, और शमशान मेरा धाम।

Lord Shiva Quotes 2023

कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।

डम डम डम कुछ डोल रहा हैं,
बम बम बम कोई बोल रहा हैं।

रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं,
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं।

तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को, हम भोलेनाथ को रिझाएंगे,
तुम मनाना Valentine, हम तो शिवरात्रि मनायेंगे।

कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता,
बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता।

भोले तेरे भी शौक निराले हैं,
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले हैं।

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल आने संग देखता हूँ।

जैसे तिल में तेल हैं, ज्योँ चकमक में आग,
तेरा शंभू तुझ में हैं, तू जाग सके तो जाग में।

जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ, वो कैसे हुआ अनाथ।

जब जमाना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।

महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना

सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।

भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन, तू भी होजा इसमें लीन।

उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं।

हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।

हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।

पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं,
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।।

जो महाकाल को दिल देता हैं,
महाकाल उसे दिल से देता हैं।

ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का,
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ।

बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।

शंकरशिव भोले, उमापति महादेव,
तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव।

सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं,
मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन।

स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।

मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल।

आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं,
लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं।

तेरा गुणगान करूँ, तेरी ही भक्ति करूँ,
तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो, भक्ति का अनुकरण हो।

शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,
जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं।

जो शिव के गुण गायेगा,
शिव उसके सारे काम बनाएगा।

लाखों दिल झूमते हैं ना जाने किस ओर ठिकाना हैं,
तेरा मेरे भोलेनाथ, तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं।

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं।

फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा हैं।

मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते हैं, और मैं उनकी महेरबानियाँ।

भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिये भोले बनकर फिरते हैं,
पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते हैं।

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने में,
तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे बीराने में।

मैं योग निद्रां में शम्भु हूँ,
निद्रां के बहार शंकर और जाग गया तो रुद्र हूँ।

आँख मूंदकर देख रहा हैं साथ समय के खेल रहा हैं,
महादेव महाएकाकी जिसके लिए जगत हैं झांकी
वही शुन्य हैं वही इकाई जिसके भीतर बसा शिवाय।

Mahadev Motivational Quotes in Hindi

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का !

मन में महादेव की भक्ति,
असफलता को सफलता में बदल सकती है।

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Lord Shiva Quotes IN HINDI || Lord Shiva Quotes 2023 || LATEST Lord Shiva Quotes || Lord Shiva Quotes || NEW Lord Shiva Quotes || Lord Shiva Quotes IMAGES पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Comment