Mahatma Gandhi || Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

Mahatma Gandhi Quotes in Hindi – आज हम एक ऐसे महान व्यक्ति की बात करने ओर आप सभी को बताने जा रहे हैं जिनको आप सभी राष्ट्र पिता के नाम से भी जानते हैं जी हैं हम महात्मा गांधी जी की बात कर रहे हैं जिनको हम सब प्यार से बापू भी बोलते हैं 

इनके द्वारा बोली ओर लिखी गयी ऐसी बहुत सी बाते हैं जो हम सभी को एक सीख देते हैं ओर साथ ही साथ प्रेणा भी देते हैं इनके द्वारा ऐसी बहुत सी बाते हैं जिनको हम अपने जीवन मे अमल करे तो हम बहुत आगे तक जा सकते हैं 

आज हम इनहि से जुड़े Mahatma Gandhi Quotes in Hindi ले कर आए हैं 

Mahatma Gandhi Quotes

इतिहास के सबसे परिवर्तनकारी और प्रेरणादायक आंकड़ों में से एक के रूप में महात्मा गांधी दुनिया भर में प्रतिष्ठित हैं। दक्षिण अफ्रीका और भारत में अपने पूरे जीवन के दौरान, गांधी सभी लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए एक निडर प्रचारक थे, जिनके दिल और दिमाग पर जीत हासिल करने के लिए अहिंसा के निरंतर और अटूट प्रचार ने हमेशा के लिए दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी।

हालांकि, दमन के चेहरे पर अपने शांत, साहस और करुणा के लिए जाना जाने वाला आदमी हमेशा भीड़ के सामने सहज नहीं था। 1869 में पोरबंदर, भारत में जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी – बाद में उन्हें “महान आत्मा” के लिए “महात्मा” उपनाम दिया गया – आध्यात्मिक नेता और भारतीय स्वतंत्रता के पिता वास्तव में सार्वजनिक बोलने के तीव्र भय से अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा झेलते थे।

 

Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

 

कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है.

 

क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है.

 

ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है.

 

यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.

 

धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है.

 

गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.

 

आप जो करते हैं वह नगण्य होगा.
लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है.

 

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता है।~ महात्मा गाँधी

 

मेरा जीवन मेरा सन्देश है।~ महात्मा गाँधी

 

एक कायर प्यार का प्रदर्शन करने में असमर्थ होता है,
प्रेम बहादुरों का विशेषाधिकार है। ~ महात्मा गाँधी

 

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है।
सत्य मेरा भगवान है,
अहिंसा उसे पाने का साधन।~ महात्मा गाँधी

 

कर्म प्राथमिकताओं को व्यक्त करता है।~ महात्मा गाँधी

 

किसी चीज में यकीन करना और
उसे ना जीना बेईमानी है।~ महात्मा गाँधी

 

राष्ट्रीय व्यवहार में हिन्दी को काम में लाना
देश की उन्नति के लिए आवश्यक है। ~ महात्मा गाँधी

 

पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है,
लेकिन लालच पूरी करने के लिए नहीं। ~ महात्मा गाँधी

 

प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी
हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमे सबसे नम्र है। ~ महात्मा गाँधी

 

मृत, अनाथ, और बेघर को इससे क्या फर्क पड़ता है
कि यह तबाही सर्वाधिकार या फिर स्वतंत्रता या
लोकतंत्र के पवित्र नाम पर लायी जाती है? ~ महात्मा गाँधी

 

सत्य कभी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचाता जो उचित हो। ~ महात्मा गाँधी

 

आप तब तक यह नहीं समझ पाते की आपके लिए कौन महत्त्वपूर्ण है
जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते। ~ महात्मा गाँधी

 

स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है
स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना। ~ महात्मा गाँधी

 

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो।
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो। ~ महात्मा गाँधी

 

एक राष्ट्र की संस्कृति उसमे रहने वाले लोगों के
दिलों में और आत्मा में रहती है। ~ महात्मा गाँधी

 

जब मैं निराश होता हूँ, मैं याद कर लेता हूँ
कि समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती है।
कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं,
और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं,
लेकिन अंत में उनका पतन होता है।
इसके बारे में सोचो- हमेशा। ~ महात्मा गाँधी

 

जहाँ प्रेम है वहां जीवन है। ~ महात्मा गाँधी

 

अपने प्रयोजन में दृढ विश्वास रखने वाला एक सूक्ष्म
शरीर इतिहास के रुख को बदल सकता है। ~ महात्मा गाँधी

 

सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है,
वह आत्मनिर्भर है। ~ महात्मा गाँधी

 

एक देश की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से आँका जा सकता है
कि वहां जानवरों से कैसे व्यवहार किया जाता है। ~ महात्मा गाँधी

 

विश्वास करना एक गुण है,
अविश्वास दुर्बलता कि जननी है। ~ महात्मा गाँधी

 

मैं सभी की समानता में विश्वास रखता हूँ,
सिवाय पत्रकारों और फोटोग्राफरों के। ~ महात्मा गाँधी

 

हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें.
हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें
और सब कुछ ठीक हो जायेगा। ~ महात्मा गाँधी

 

मैं मरने के लिए तैयार हूँ,
पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है
जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ। ~ महात्मा गाँधी

 

आप मानवता में विश्वास मत खोइए।
मानवता सागर की तरह है;
अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,
तो सागर गन्दा नहीं हो जाता। ~ महात्मा गाँधी

 

एक धर्म जो व्यावहारिक मामलों के कोई दिलचस्पी नहीं लेता है
और उन्हें हल करने में कोई मदद नहीं करता है
वह कोई धर्म नहीं है। ~ महात्मा गाँधी

 

Mahatma Gandhi Quotes

 

विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए।
जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता हैं।

 

भविष्य इस बात पर निर्भर करता है
कि आज आप क्या कर रहे हैं।

 

ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं,
जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों।

 

मौन सबसे सशक्त भाषण है।
धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी।

 

एक अच्छा इंसान हर सजीव का मित्र होता हैं।

 

पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो।

 

कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते।
क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता हैं।

 

किसी देश की संस्कृति लोगों के दिलों में और आत्मा में निवास करती हैं।

 

कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो,
कुछ ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।

 

हो सकता है आप कभी ना जान सकें
कि आपके काम का क्या परिणाम हुआ,
लेकिन यदि आप कुछ करेंगे नहीं तो कोई परिणाम नहीं होगा।

 

यह स्वास्थय ही है जो हमारा सही धन है,
सोने और चांदी का मूल्य इसके सामने कुछ नहीं।

 

हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें पर हम उठ सकते हैं;
लड़ाई से भागने से तो इतना अच्छा ही हैं।

 

अपने ज्ञान पर ज़रुरत से अधिक यकीन करना मूर्खता हैं।
यह याद दिलाना ठीक होगा कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है
और सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता हैं।

 

अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत हैं।
यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली हैं।

 

दुनिया हर किसी के जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है,
लेकिन हर किसी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं।

 

मैं सिर्फ लोगों के अच्छे गुणों को देखता हूँ,
ना की उनकी गलतियों को गिनता हूँ।

 

जब मैं निराश होता हूँ, मैं याद कर लेता हूँ कि समस्त इतिहास के
दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती हैं।
कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं,
और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं,
लेकिन अंत में उनका पतन होता हैं। इसके बारे में हमेशा सोचो।

 

हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें।
हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें और सब कुछ ठीक हो जायेगा।

 

Mahatma Gandhi Quotes 2021

 

थोडा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है। ~ महात्मा गाँधी

 

गर्व लक्ष्य को पाने के लिए किये गए प्रयत्न में निहित है,
ना कि उसे पाने में। ~ महात्मा गाँधी

 

खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं। ~ महात्मा गाँधी

 

जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुन सकता है।
वह सबके भीतर है। ~ महात्मा गाँधी

 

विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए.
जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है। ~ महात्मा गाँधी

 

यद्यपि आप अल्पमत में हों,
पर सच तो सच है। ~ महात्मा गाँधी

 

एक कृत्य द्वारा किसी एक दिल को ख़ुशी देना,
प्रार्थना में झुके हज़ार सिरों से बेहतर है।~ महात्मा गाँधी

 

पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो।~ महात्मा गाँधी

हंसी मन की गांठें बड़ी आसानी से खोल देती है।~ महात्मा गाँधी

 

कुरीति के अधीन होना कायरता है,
उसका विरोध करना पुरुषार्थ है।~ महात्मा गाँधी

 

आप आज जो करते हैं उस पर भविष्य निर्भर करता है।~ महात्मा गाँधी

 

तुम जो भी करोगे वो नगण्य होगा,
लेकिन यह ज़रूरी है कि तुम वो करो।~ महात्मा गाँधी

 

अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है
और मूर्ख काम करने के बाद।~ महात्मा गाँधी

 

दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं
कि भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं
दिख सकता सिवाय रोटी के रूप में।~ महात्मा गाँधी

 

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे,
फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे,
और तब आप जीत जायेंगे।~ महात्मा गाँधी

 

सात घनघोर पाप: काम के बिना धन;अंतरात्मा के बिना सुख;मानवता के बिना विज्ञान;चरित्र के बिना
ज्ञान;सिद्धांत के बिना राजनीति;नैतिकता के बिना व्यापार ;त्याग के बिना पूजा।~ महात्मा गाँधी

 

निरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा
अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है
वो खुद को गलत स्थिति में पंहुचा देता है।~ महात्मा गाँधी

 

भगवान का कोई धर्म नहीं है।~ महात्मा गाँधी

 

प्रार्थना माँगना नहीं है। यह आत्मा की लालसा है।
यह हर रोज अपनी कमजोरियों की स्वीकारोक्ति है।
प्रार्थना में बिना वचनों के मन लगाना,
वचन होते हुए मन ना लगाने से बेहतर है।~ महात्मा गाँधी

 

मैं किसी को भी गंदे पाँव के साथ अपने मन से नहीं गुजरने दूंगा।~ महात्मा गाँधी

 

मेरी अनुमति के बिना कोई भी मुझे ठेस नहीं पहुंचा सकता।~ महात्मा गाँधी

 

हर रात, जब मैं सोने जाता हूँ,
मैं मर जाता हूँ। और अगली सुबह,
जब मैं उठता हूँ, मेरा पुनर्जन्म होता है।~ महात्मा गाँधी

 

जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है। ~ महात्मा गाँधी

 

अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है
जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ़ कर देती है।~ महात्मा गाँधी

 

हो सकता है आप कभी ना जान सकें कि आपके काम का क्या परिणाम हुआ,
लेकिन यदि आप कुछ करेंगे नहीं तो कोई परिणाम नहीं होगा।~ महात्मा गाँधी

 

आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं,
यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं,
लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते।~ महात्मा गाँधी

 

What was Gandhi’s famous line?


“मानवता की महानता मानव होने में नहीं, बल्कि मानवीय होने में है।” “एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं।” “अपने आप को बदलें – आप नियंत्रण में हैं।” “मैं किसी को भी अपने गंदे पैरों से अपने दिमाग से नहीं चलने दूंगा।”



What did Gandhi say about fear?


हमें लगता है कि यह नफरत है, लेकिन यह वास्तव में डर है।



What is the slogan of Mahatma Gandhi in English?


जी भर के जीयें। इस तरह से सीखिए जैसे कि आपको यहां हमेशा रहना है।

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Mahatma Gandhi Quotes || Mahatma Gandhi Quotes 2021 || Mahatma Gandhi Quotes new || Mahatma Gandhi Quotes पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

Leave a Comment