Motivational Shayari on Images || Motivational Shayari Images

Motivational Shayari on Images || Motivational quotes  Life के हर कदम पर हमारे पास सिर्फ 2 choices होते हैं कुछ करने कि और कुछ न करने की , कुछ अच्छा करने और कुछ बुरा करने की , सही रास्ते पर चलने की गलत रास्ते पर चलने की, इतनी सी चीज समझनी है , की आपकी लाइफ और जो आप करना चाहते हो । जो आपके सपने है उसके base पर decide नही होने वाली कि आप कितने successful होगे या फेल होगे । वो decide होने वाली है छोटे-छोटे choices की base पर….. हम क्या करते है ?

Motivational Shayari on Images || Motivational Shayari Images

हम हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचते हैं की एक दम से कुछ बड़ा हो जाए एक दम से कुछ बड़ा करने लगूँ ।अरे! न भाई छोटी – छोटी चीजो पर ध्यान दो, छोटी – छोटी जो चीजे जो life में आ रही है ना दिन में हजारो choices आती हैं। कोशिश करो बड़ी बड़ी choices को छोड़ो और छोटी छोटी choices पर खरे उतरो खुद की नजरो में उठो । life में आगे बढ़ने के लिए क्या है ? कि आपको खुद को नजरों में उठना पड़ेगा ।

जो इंसान खुद की नजर में उठ गया वो दुनियां की नजरो में तो खुद ही उठ जाएगा । दिन में हजार decision नही लेने आपको। कम लो एक लो छोटे से छोटा decision लो लेकिन जो छोटा decision लो तो उसे पूरा करो । अगर एक commitment किया अपने आप से तो सोच लो ठान लो की अब उस decision को पूरा करना है। जो भी लोग successful हुए हैं business field मे या किसी और field में एक बात तो पक्की है कि वो सब अपनी बात के पक्के होते है ….

Motivational Shayari on Images

कभी भी देख लेना छोटे commitment करो और उन छोटे commitment को पुरा करते चले जाओ छोटे – छोटे goals को Achieve करते चले जाओ बजाए बड़े goal के तो धीरे धीरे वो छोटे से बड़े कब हो जाएगे पता भी नही चलेगा भगवान problem पता है क्या है ? इस युग में उसके पास Fit instrument नही है जिसके जरिये वो अपना काम कर सके जैसे – जैसे ये desire आप के ऊपर पनपेगा कुछ अच्छा करना है

इसे दुनिया के लिए तब कर पाओगे जब आप अंदर से Strong हो आप अपने बारे मे सोच रहे हो २५ घंटे तो किसी का क्या भला करोगे …..आप अपने फायदे के बारे मे सोच रहे हो क्या भला करोगे किसी का ….नहीं कर सकते …आप को अपना ध्यान इन सब चीजो से हटाना होगा तो वो कैसे कर सकते हो । सिर्फ एक छोटे से बीज से मुझे कुछ करना होगा कुछ भी करने के लिए मुझे कुछ बनना है ।

एक ऐसा instrument बनना है जिस भी field मे मै जाने वाला हूँ चाहे doctor बनने वाला हूँ ,,,,engineer बनने वाला हूँ ,,,,या charter accountant बनने वाला हूँ कुछ भी बनने वाला हूँ …..इस हद तक effort डाल दूंगा उस काम के अंदर जो आज तक किसी ने न किया हो। और अपने जीवन के उद्देश्य (the purpose of the life)और पहचान और सफलता करने के अपने अधिकार को प्राप्त कर लो।

Motivational Shayari in Hindi 2021

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।

वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं,
हम लड़ेंगे… हम ख़ुदाओं से लड़े हैं।

सबब तलाश करो… अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।

ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए।

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए

जो चाहा वह मिल जाना सफलता है
जो मिला है उसको चाहना प्रसन्नता है

अगर तुम्हें कुछ करने की इच्छा हो
तो दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है

राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है
जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो जीत
मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी”

अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो
तब खरीद सको और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का
कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके

जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ
अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना
मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो भीड़
साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है

“यदि हार की कोई संभावना ना हो
तो जीत का कोई अर्थ ही नहीं है

मैं तुरंत नहीं लेकिन निश्चित तौर पर जीतूँगा

बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं,
लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है

Motivational Shayari

मार ठोकर पहाड़ों को, बना के रास्ता निकल जा …
तू सोने सा चमक उट्ठेगा, थोड़ा सा मेहनत की आग में जल…

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं

अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

Motivational Shayari Images

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है

गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी
सुबह का इंतजार कर

Latest Images और shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Motivational Shayari on Images || Motivational Shayari Images 2021 | Motivational Shayari in Hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके.

Leave a Comment