Success Quotes in Hindi || Success Quotes

Success Quotes in Hindi – अपने लक्ष्य को पाने के लिए किए गए प्रयासों पर जीत पाना ही सफलता है । हर किसी के जीवन में सफलता का बेहद महत्व है , क्योंकि सभी का जीवन काफी चुनौती और मुसीबतों से भरा होता है । वहीं खुशीपूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए अपने जीवन में सफल होना बेहद जरूरी है और सफलता बिना मेहनत और प्रयासों के बिना असंभव है ।

वहीं कई बार ऐसे मौके आते हैं जब सफलता पर स्पीच देने की जरूरत पड़ती है इसी लिए आज हम आपके लिए कुछ success quotes in Hindi लेकर आए हैं । जिसका उपयोग आप अपनी जरूरत के मुताबिक कर सकते हैं ।

” ज़िन्दगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है , जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है , जमाया है सर्द रात में खुद को , तपती धूप में खुद को तपाया है , वहीं हुए हैं सफल ज़िन्दगी में, उन्होंने ही इतिहास रचाया है ” ।

इस पंक्ति से स्पष्ट है कि बैठे – बिठाए किसी को सफल होने के विचार मात्र से ही सफलता प्राप्त नहीं होती । इसके लिए कड़ी मेहनत और प्रयास करने की जरूरत होती हैं । जो लोग कठिनाइयों का सामना कर अपने जीवन की हर चुनौती से लड़ना पड़ता है । अर्था , संघर्ष करते हैं , उन्हें अपने जीवन में सफलता जरूर मिलती हैं ।

Success Quotes in Hindi

वहीं सफलता जीवन में एक बार में ही नहीं मिल जाती , तमाम कोशिशों और प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त होती हैं । इस लिए अपने असफल होने पर कभी निराश मत होइए । घबराइए नहीं बल्कि इससे सीख लेकर आगे बढ़ते रहिए , और जब तक सफल नहीं होते तब तक कोशिश करते रहिए , और फिर एक दिन सफलता जरूर हासिल होगी । अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए गए कठोर प्रयासों पर ही जीत हासिल करना असल मायने में सफलतो है ।

हालाकि सफलता का अर्थ और महत्व हर किसी के जीवन में अलग – अलग होता है । इसी लिए आप लोग भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहिए । और बिना रुके आगे बढ़ते रहिए ।

” जिस चीज को आप चाहते हैं , उसमे असफल होना , जिस चीज को आप नहीं चाहते , उसमे सफल होने से बेहतर है “।

SUCCESS QUOTES Click Here
MOTIVATIONAL SHAYARI ON IMAGES Click Here

 

success quotes images

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest Success Quotes in Hindi 2021

 

इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!”

 

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!”

 

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!

 

आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!”

 

किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!”

 

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है !!”

 

महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप
उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं
स्टीव जॉब्स

 

अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको
अपने काम में एकाग्रता लानी होगी
बिल गेट्स

 

मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
इसलिए मन से कभी हार मत मानना

 

रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता

 

लहरों को साहिल की दरकार नही होती,
हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नही होती.।

 

ख्वाहिशे भले “पिद्दी” सी हो पर
उसे पूरा करने के लिए दिल “जिद्दी ” होना चाहिए…

 

​मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,
​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख​।

 

गुलाब की तरह ख़ुशमिज़ाज रहो।
चमकते-दमकते आफ़ताब रहो।
तुम जहां जाओ महफ़िलें लूट ल़ो।
सभी के ज़िगर में सरताज़ रहो।

 

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने हो गये मुझे बदनाम करते करते।

 

जब मुझे यकीन हैं कि खुदा मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फ़र्क नही पड़ता कौन मेरे खिलाफ हैं..

 

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।

 

लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर, गले लगाने की ज़रूरत है।
प्यार भी है और तकरार भी, सिर्फ़ मुस्कराने की ज़रूरत है।

 

कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं

 

जिन्दगी काँटों का सफर हैं,
हौसला इसकी पहचान हैं,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं…

 

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।

 

अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
मैं खुद ही लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।।

 

नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए।

 

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

 

मुश्किल नही है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू जरा कोशिश तो कर…

 

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।

 

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था|
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत
पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ

 

हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥

 

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

 

शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे
मेरा चेहरा बदलने का मन करता है

 

Success Quotes in Hindi

 

इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!

 

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!

 

“अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।”

 

“आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”

 

“यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।”

 

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।

 

अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,
यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…

 

दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,
तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..

 

जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..

 

पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है…
अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं…

 

जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है…

 

कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?

 

Success Quotes in Hindi

 

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा

 

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

 

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
* आनंद में वचन मत दीजिये
क्रोध में उत्तर मर दीजिये
* दुःख में निर्णय मत लीजिये

 

दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती

 

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा

 

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता हैलेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”

 

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…

 

इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी,
कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ।

 

अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।

 

दूसरों के बनाये रास्तों पर चलकर आप सुरक्षित भले रह लें,
पर मंज़िल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखें।

 

इंसान क़ुदरत की सबसे खास कृति है, वो हमेशा
अपनी कल्पना को अपनी शक्ति से आगे तक ले जा सकता है।

 

आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो,
क्योंकि आपको लौटने के लिए भी उतनी ही राह तय करनी है
जितनी मंज़िल तक जाने ले लिए।

 

अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की
चिंगारी बुझ गई है, तो इसका मतलब
यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|

 

आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो,
क्योंकि आपको लौटने के लिए भी उतनी ही राह तय
करनी है जितनी मंज़िल तक जाने ले लिए।

 

Success Quotes in Hindi

 

हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया
आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है।”

 

असफलता से सफलता का सृजन कीजिये.
निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं।”

 

अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता
अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की है। “

 

धैर्य के माध्यम से कई लोग उन परिस्थितियों में
भी सफल हो जाते हैं जो कि एक निश्चित असफलता जान पड़ती है।”

 

साथ आना शुरुआत होती हैं; साथ रहने से प्रगति होती हैं;
और साथ कम करने से सफ़लता मिलती हैं.”

 

कभी कभी जीवन में लक्ष्य ना होना अच्छा होता है,
क्योंकि लक्ष्य निर्धारित ना होने पर आप कुछ भी कर सकते हैं।

 

अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना|
अगर जीवन में कुछ अच्छा करना है तो सबसे पहले लक्ष्य को निर्धारित करें|

 

Success Quotes in Hindi

 

समय अनमोल हैं। यह एक ऐसा संसाधन है,
जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है,
लेकिन अगर इसका सोच-समझकर इस्तेमाल किया जाए
तो वे सभी कार्य आसानी से किए जा सकते हैं, जिन्हें आप करना चाहते हैं।

 

पहली चीज है कठिन श्रम। आप परिश्रम करेंगे तो भाग्य
भी आपकी सहायता करेगा। मशहूर कहावत है :
‘ईश्वर उनकी सहायता करता है जो अपनी सहायता स्वयं करते हैं।’

 

जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है ,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को
बाहर निकलने में हमारी मदद करती है, कठिनाईयों को
यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज्यादा कठिन हो |

 

अपनी पहली सफलता के बाद आराम करने में मत
लग जाओ क्योंकी अगर तुम दूसरी बार में असफल
हो गए तो कई होंठ ये कहने को तैयार रहेंगे कि
पहली सफलता किस्मत से मिल गयी थी |

 

अगर एक बार आपने ठान लिया कि आप को जीतना है, तो फिर आपको कोई
नहीं रोक सकता| चाहे वो ओलंपिक की दौड़ हो या जीवन की दौड़|

 

आपके विचार आपके जीवन का निर्माण करते हैं.
यहाँ संग्रह किये गए महान विचारकों के हज़ारों प्रेरक
कथन आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

 

“जब लोग आपको “COPY” करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में “SUCCESS” हो रहे हों.”

 

“कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.”

 

“जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.”

 

“यदि “Plan-A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों.”
“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”

 

“भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”

 

“अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.”

 

“कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.”

 

” महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.”

 

“जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.”

 

“अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.”

 

“सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.”

 

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.”
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.”

 

Success Quotes in Hindi

 

वक़्त आपका है
चाहो तो सोना बना लो
चाहे सोने में गुजार दो

 

अगर निखरना है
तो पहले
बिखरना सीखो

 

मंजिलें आसान हो जाती हैं
जब कोई अपना
अपनेपन से कहता है
तू चिंता मत कर सब ठीक हो जाएगा

 

ना पूछो कि मेरी मंजिलें कहाँ हैं
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
यह मैनें किसी से नहीं खुद से वादा किया है

 

ठुंडोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे
मंजिलों की फितरत होती है
खुद चलकर नहीं आती

 

सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है

 

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर सँभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिस की
मगर चिराग आँधियों मैं भी जलते रहे

 

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चल नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा

 

किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने के बदले
अपने पैरों में चलकर
कुछ बनाने की ठान लो

 

कोशिश के बाबजूद हो जाती है कभी हार
होकर निराश न बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती हैं मंजिल चींटी भी
गिर-गिर कर कई बार

 

मेहनत इतनी करो
कि किस्मत भी बोले
ले ले बेटा
यह तो तेरा हक़ है

 

हमारी समस्या का समाधान सिर्फ
हमारे पास है
दूसरों के पास सिर्फ सुझाव हैं

 

“अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।”

 

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स : “अच्छा दिखने के लिए नहीं,
किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ।”

 

मैं सफलता की कुंजी नहीं जानता, लेकिन विफलता
की कुंजी हर किसी को खुश करने की कोशिश कर रही है।

 

असफल होना कठिन है, लेकिन कभी भी ऐसा
नहीं होता कि सफल होने की कोशिश न की गई हो।

 

Success Quotes in Hindi

 

उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नही कर सकता
जिसके पास सब्र की ताकत है।

 

सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे
तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी

 

ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से
कभी मुसीबत नही टला करती है,
बल्कि उस मुसीबत का सामना
करने से मनुष्य की आँखे खुला करती हैं।

 

सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीव बना ले ⭐️

 

अगर आप सफल होना चाहते है,
तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर चलने
की बजाएं नए रास्ते बनाने चाहिए 🌩

 

हर मनुष्य को ये याद रखना चाहिये,
जब तक हम खुद पर विश्वास नही करेंगे,
तब तक हम अपना सम्मान नही कर सकते।

 

अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ कोई भी काम करता है,
तब उसे कभी हार का मुँह देखना नही पड़ता है।

 

डर हमेशा आपको एक कैदी बना के रखेगा,
जबकि खुले विचार आपको एक बादशाह बनाके रखेंगे।

 

हमें काम के साथ साथ हमेशा कुछ समय का विराम लेना चाहिए,
ताकि खुद के बारे में भी कुछ सोच सकें।

 

सफल व्यक्ति कोई नया काम नही करता,
बल्कि वो काम को नए तरीके से करता है।

 

हमारे जीवन में जितनी मुश्किलें आएंगी,
उनसे सबक लेके हम जीत को उतना ही बेहतरीन बना पाएंगे।

 

अगर सफलता का नाम जानना चाहते हो,
तो जोर से खुदका नाम पुकारो, जवाब खुदबा खुद मिल जाएगा।

 

अगर जीवन जीना चाहते हो तो दुसरो के लिए जीना सीख जाओ।

 

आप अपना लक्ष्य तब तक नही पा सकते जब तक
आप अपना आराम का स्तर नही छोड़ सकते।

 

अगर हम जिन्दगी में कमजोर बनके रहेंगे तो
कठिनाइयाँ सबसे पहले हमारे ऊपर ही आक्रमण करेंगी

 

हमें कभी भी काया और माया का घमंड नही करना चाहिए।

 

कामयाबी कुछ नही बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है।

 

सफलता कुछ नही बस दुसरो से अलग मार्ग पे चलना है।

 

एक असफल और सफल व्यक्ति में सिर्फ एक चीज़ का अंतर
होता है वो है कुछ बड़ा करने की इच्छा।

 

सक्सेस पाने के लिए हर चीज़ सही करो और सही समय पे भी।

 

इंसान जब भी किसी चीज़ से परेशान होता है,
तो वो उसको बदल लेता है,
लेकिन वो फिर भी परेशान रहता है
क्योंकि वो खुदको नही बदलता।

 

समझदार व्यक्ति हमेशा खुदकी प्रशंसा ना
सुनकर बुराइयाँ सुनना पसंद करता है।

 

एक कामयाब व्यक्ति तब तक नही रुकता जबतक वो जीत नही जाता।

 

ना जाने कितने सपने टूटे हैं,
सिर्फ ये सोचकर कि लोग क्या कहेंगे।

 

आपकी प्रतिभा, आपको भगवान का दिया गया उपहार है,
आप इसके साथ क्या करते है यह आपके द्वारा भगवान को दिया गया उपहार होता है

 

Success Quotes in Hindi

 

चोट मारने के लिए लोहे के गर्म होने की प्रतीक्षा न करें बल्कि इसे चोट मार-मार कर गर्म करें
– विलियम बी. स्प्रेग

 

चाहे यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो अथवा सबसे खराब समय हो,
केवल और केवल समय ही हमारे पास होता है
– आर्ट बचवाल्ड

 

शुरुआत करने का तरीका है, कि बातें बंद करें और काम शुरू करें

 

हमें सफल होने के बाद हमारा रौब अपने माता पिता को नही दिखाना चाहिए
क्योंकि वे खुद हारे हैं आपको जिताने के लिए।

 

हमेशा सच फैसला करवाता है जबकि
एक झूठ व्यक्तियों में फांसला करवाता है।

 

हमारे अंदर अंधकार और रोशनी दोनों है,
यह हमें चुनना है कि इनमें से हम किस को महत्व देते है

 

जब आप दुखी हो तो कोई फैसला मत लेना जबकि
जब आप खुश हो तब कोई भी वादा मत करना।

 

हमें जिस चीज़ की जरुरत हो और वो हमें मिल जाए तो वो हमारे लिए सफलता है,
जबकि मिली हुई चीज़ को शिद्दत से चाहना प्रसन्नता है।

 

इस दुनिया में आजाद कौन है?
वह व्यक्ति जो खुद पर नियंत्रण रखता है

 

जो आप खुद पसंद नहीं करते उसे दूसरों पर भी थोपिए

 

हर कोई मुश्किल कार्य से बचता है जबकि वे भूल जाता है
जिन्दगी का हर पहलु एक इम्तेहान है।
अक्सर सफलता वही लोग पाते हैं,
जो कश्ती को समुन्द्र तक ले जाया करते हैं।

 

बहुत से लोग ये सोचकर दुखी होते हैं कि वो किसके लिए जी रहे हैं,
जबकि वे लोग शायद ये भूल जाते हैं कि वो लोग कामयाबी के लिए जी रहे हैं।

 

हम सबके पास गुण नही है लेकिन हमारे पास अवसर
जरुर है उन गुणों को निखारने का।

 

एक बार बाहर निकल के देखो दोस्त,
आपको पता लग जाएगा सिर्फ आपके
अलावा आपको कोई प्यार नही करता।

 

उन सभी कारणों को भूल जाए कि कोई कार्य नहीं होगा,
आपको केवल एक अच्छा कारण खोजना है कि यह कार्य सफल होगा,br> – डॉ. राबर्ट

 

जब तक हम शिक्षा ले रहे हैं तबतक हम जिन्दा हैं जिस दिन ज्ञान नही उस दिन हम नही।

 

कामयाब लोग हमेशा अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत सारी मेहनत नही करते,
पर वो जो मेहनत करते हैं सूझ बुझ के साथ ही करते है।

 

आप कितनी बार गिर रहे हैं, ये कभी मायने नही रखता,
लेकिन आप कितनी बार गिरके अपने लक्ष्य को
हासिल कर रहे हैं, ये मायने रखता है।

 

आप खुद सारे पापों के जिम्मेदार हैं,
चाहे आपने किसी भी परिस्थिति में उन्हें किया हो।

 

अगर आप काम को मजाक के रूप में लेंगे
तो वो सही में आपको मजाक ही लगेगा।

 

कठिन परिस्थितियों में समझदार आदमी रास्ता
खोजता है और कमजोर आदमी बहाना|

 

महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|

 

उम्मीद को हमेशा बना के रखना चाहिए क्योंकि
उम्मीद के भरोसे ही हम सब कुछ वापस ला सकते हैं|

 

जिंदगी में कभी भी कोशिश करना ना छोड़े क्योंकि
गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है|

 

एक समय में एक ही काम करो और उस काम को करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो, बाकी सब कुछ भूल जाओ|

 

जिंदगी में ऐसे जियो कि जैसे तुम्हें कल ही मरना है,
सीखो तो ऐसे सीखो जैसे तुम्हें हमेशा के लिए जीना है|

 

मनुष्य स्वयं अपने भाग्य का निर्माता है|

 

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|

 

मुसीबतों से भागना, नई मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है|

 

जब आप किसी काम को करने का निश्चय करो तो उसे अवश्य करना
चाहिए वरना लोगों का आप से विश्वास उठ जाता है|

 

संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है,
असंभव से भी आगे निकल जाना|

 

अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना|

 

जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहले खुद को अपनी नजरों में उठाइए,
दुनिया की नजरों में तो आप स्वयं ही उठ जाएंगे|

 

पीपल के पत्तों जैसा ना बनो,
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते हैं|
बनना है तो मेहंदी के पत्तों जैसा बनो,

 

जो खुद पिसकर भी दूसरों की जिंदगी में रंग भर जाते हैं|

 

एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती परंतु एक मिनट में लिया
हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल सकता है|

 

जब लोग आपकी नकल करने लगे तो समझ लेना चाहिए
कि आप जिंदगी में सफल हो रहे हैं|

 

हमारा मन वह सफेद कपड़ा है जिसे जिस रंग में डुबो दोगे,
यह उसी रंग में रंग जाएगा|

 

जो तुम सोचते हो वह तुम बन जाते हो,
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो,
तो तुम कमजोर हो जाओगे
और यदि तुम खुद को ताकतवर समझते हो
तो तुम ताकतवर हो जाओगे|

 

प्रसन्नता एक अनमोल खजाना है|
छोटी-छोटी बातों पर उसे लूटने ना दें|

 

जीतने के लिए आपका जिद्दी होना जरूरी है|

 

पैर में मोच और छोटी सोच इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती|

 

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने
वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं|

 

कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे लेकिन खुश
रहने वाले लोग जरूर कामयाब होते हैं|

 

हमें जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं है,
तो अफ़सोस मत करिए दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पाँव ही नहीं हैं|

 

किसी को हरा देना बहुत आसान है
लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल|

 

यदि किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है
तो काम करने के तरीकों को बदलिए, इरादों को नहीं|

 

जिंदगी में जो कुछ ना कुछ सीख रहा है वह जिंदा है
और जिसने सीखना बंद कर दिया वह जिंदा लाश है|

 

संघर्ष ही है जो इंसान को मजबूत बनाता है,
चाहे इंसान कितना भी कमजोर क्यों ना हो|

 

जीवन को सही दिशा देने के लिए सही ज्ञान होना जरूरी है|

 

तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते|

 

मैं हर कदम पर हारा हूँ, पर जन्मा केवल जीत के लिए हूँ।

 

प्राण देकर भी मित्र के प्राण की रक्षा करनी चाहिए।

 

सभी गलत कार्य मन से उपजते हैं। अगर मन परिवर्तित हो
जाये तो क्या गलत कार्य ठहर सकता है।
– महात्मा बुद्ध

 

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Success Quotes || Success Quotes in Hindi 2021 || lates Success Quotes in Hindi || Success Quotes in Hindi PHOTOS पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

Leave a Comment