Tute Dil Ki Shayari – दोस्तो अगर आपके मन मे भी कोई ऐसी बात छुपी हुई है जिससे आपको काफ़ी तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है तो आप उसे किसी ना किसी के साथ जरूर Share कर ले। इससे आप अनुभव करेंगे कि आपका दुख वाक़ई में कम हो रहा है। इसी क्रम में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे tute dil ki Shayari लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख को दुसरों तक पहुँचा सकते हैं।
ये सभी tute dil ki Shayari in Hindi को हम ख़ासतौर पर आपके लिए ही चुनकर लाये हैं। जिससे कि आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सके। और शायद जिनकी वज़ह से आप गमों से घिरे हुए हैं उन्हें भी आपके दुख का एहसास हो और वो आपके गम को कम करने का प्रयास करें। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही tute dil ki Shayari लेकर आये है, जिससे कि आप अपने दुखों को भी लोगो को समझा सकें।
- Breakup Shayari Images || Breakup Shayari Images in Hindi
- Sad Shayari Images Boy || Sad Shayari Images For Boy
Tute dil ki shayari
सच्चा प्रेम कभी भी और कहीं भी हो सकता है , प्यार एक एहसास है जो कहे बिना भी सब कुछ कह जाता है । जब किसी को प्यार होता है तो वह यह नहीं सोचता कि इसका अंत क्या हो और ऐसा इसलिए होता है क्योकि वह इंसान उसके प्यार में इतना खो जाता है कि प्यार के सिवा उसे कुछ और दिखाई नहीं देता। दोस्तों आज मै आपको प्यार करने वाले लोगो के बारे में बताऊंगी .अपनी tute dil ki Shayari के जरिए ..अगर आपको पसंद आए तो लाइक और शेयर जरुर करे ।
क्यों मुझे इस कदर से तन्हा छोड़ कर चला गया , नाजुक सा मेरा दिल था इसे क्यों तोड़ गया । मैंने मिन्नते हजार की तुझे मनाने के लिए , तूने किसी और के संग प्यार किया मुझे जलाने के लिए 😔 । तू मुझे प्यार के साए में इस्तेमाल करता रहा , सब कुछ जानते हुए भी मेरा दिल तुझपर ही मरता रहा । तेरी हर ख्वाहिश , तेरी हर चाहत को मैंने पूरा किया सिर्फ तुझे पाने के लिए मैंने खुद को भुला दिल 😢। तेरे हर वो सपने हर वो ज़िद्द मैंने पूरी करी , तेरी मार तेरी गालियां भी सही तेरे लिए जालिम, मै अपनी से भी लड़ बैठी ।
Tute Dil ki Shayari and Quotes
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
दिल कहता है मोहब्बत नहीं क़यामत है ये,
फिर दिल की दीवार पर तेरा चेहरा क्यूँ है,
और भी ज़ख्म हैं तेरे ज़ख्मों के सिवा,
तेरे ही ज़ख्म का दाग इतना गहरा क्यूँ है।
तरस गए हैं एक झलक पाने के लिए,
बेगाने हो गए हैं सारे ज़माने के लिए,
तुझे किस्मत में नहीं लिखा खुदा ने शायद,
वर्ना क्या-क्या न किया तुझे पाने के लिए।
यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसता छोड़ गया,
कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
झूठी हँसी से जख्म
औॅर बढ़ता चला गया,
इससे बेहतर था
खुलकर रो लिए होते।
रोती हुई आँखें कभी
झूठ नही बोलती
क्युकि आँसू तभी आते हैं
जब कोई अपना दर्द देता हैं..
तुम मेरी लाश पर रोने मत आना
मुझसे बहुत प्यार था ये
जताने मत आना
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हुँ
जब सो जाऊँ फिर जगाने मत आना
जन्हें मिल जाते हो हर मोड़ पर
नए नए हमसफर
वो हम जैसे चाहने वालों की कीमत
कभी नही पहचान सकते
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।
breakup images



























Latest tute dil ki shayari 2021
रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं
आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है
उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा
कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है
ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी
धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा
बस तेरी यादों से ही है तारीफ मेरी
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे अजनबी सा लगता है
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना
हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं
कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज यहां तक आई है
तू ज़ुल्म कहॉं तक ढायेगा देखें किस हद तक जायेगा
हॉं झूठ फ़ना होगा इक दिन और सच का अलम लहरायेगा
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया
मुस्करा कर देखो तो सारा जहा रंगीन है
वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है
उदासी, शाम, तन्हाई, यादे, बेचैनी
मुझे सब सौंपकर सुरज उतर जाता है पानी मे
सौ दर्द हैं महोब्बत में बस एक राहत हो तुम
नफ़रतें बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत हो तुम
एक तेरा नाम लेते ही
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं
मेरी जान में जान आ जाती है
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को;
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को
हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को.
मुझ पर अपना इश्क यूँ ही उधार रहने दे
बड़ा हसीन है ये कर्ज मुझे अपना कर्जदार रहने दे
Tute dil ki shayari
मगर तूने मेरी कदर ना जानी, मैंने लाख दुहाई दी तूने एक मा सुनी .… मगर देखना तू एक दिन पछताएगा । मिल जाएगी हजारों तुझे मगर मेरी जैसी कहां ढूंढ पाएगा , जो सब कुछ लुटा कर भूल कर तेरे तनो को सहे । तेरे जुल्मों की दास्तां किसी से ना कहे किस्मत में मेरी रोना है ये मालूम था मुझे … बस इतना बता मुझे बर्बाद करके क्या मिला तुझे 💔💔 क्या मिला तुझे ।
ओ री सखी प्रेम ना करना,
ओ री सखी प्रेम ना करना,
बहुत पीड़ा देता है ये प्रेम,
बहुत काटे भारी है ये डगर,
ओ री सखी प्रेम ना करना,
मै ना चाहूं की बिरहा की आग में जले तू भी,
मै ना चाहूं की बिरहा की आग में जले तू भी,
ना चाहूं जो हाल प्रेम में सीता का हुआ,
चाहूं जो हाल प्रेम में राधा का हुआ,
ना चाहूं की तुम्हे भी मीरा की तरह विष पीना पड़े,
ओ री सखी प्रेम ना करना,
सारी दुनिया से तुम लड़ पडोगी इस प्रेम की खातिर,
जब प्रेम साथ नहीं देगा तो तुम्हे बहुत पीड़ा होगी,
ओ री सखी प्रेम ना करना,
फिर प्रेम की खातिर तुम सारी मर्यादा लांघ जाओगी,
वहीं प्रेम तुम्हे तुम्हारी मर्यादा दिखा देगा,
बहुत पीड़ा होगी तुम्हे,
मै ना चाहूं की तुम जीते जी मर जाओ,
मै ना चाहूं जो हाल प्रेम में मेरा हुआ,
वहीं हाल प्रेम में तुम्हारा हो,
ओ री सखी प्रेम ना करना
Tute Dil ki Shayari 2021
जब दिल टूटता है तो हर कोई कहता है कोई बात नहीं
तुम्हें इससे अच्छी मिल जाएगी
पर कोई ये नहीं समझता के ज़रूरत अच्छे की नहीं होती
इस की होती है जिससे मोहब्बत हो

कुछ सवालों के जवाब वक़्त देता है
और जब वक़्त देता है वो लाजवाब होता है
ज़िन्दगी की रंग मच में अपना किरदार इतनी सित्दत से निभाओ
की पर्दा गिरने के बार भी तालियाँ बझ्ती रहें
ए फरिश्तों तकल्लुफ न करो लिखने का अब
लोगो को याद है सब खताएं एक दुसरे की

जिनको नहीं सुनना होता उन तक चीख पुकार भी नहीं पहुंचती
और जो सुनने वाले है वो तो खामोशियाँ भी सुन लेते है
कुछ बातें ज़बान तक नहीं आतें
और कुछ कान सुन नहीं पाते
और हकीकत में वही बातें बहुत एहम होती है
जो हम सुन नही पाते
अभी तक याद कर रहे हु पागल हु तुम कसम से
उसने तेरे बाद भी हजारों को भुला दिया

कभी उनके नाम के पहले हर बार आते थे
पर अब आलम ये हैं कि उनके सपनो में भी नहीं आते
आखिरी बार तेरे प्यार की सजदा कर लूँ,
लौट कर फिर महफ़िल में नहीं आऊंगा|
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर,
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा
मरने वाले तो एक दिन
बिन तेरे मर ही जाते है, लेकिन,
वो लोग तो रोज मारते है,
जो किसी को खुद से ज्यादा चाहते है

जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से,
उससे तनहा अकेले छोड़ा नही जाता |
कांच से होते है ये दिल के रिश्ते,
इन दिल के रिश्तो को यु ही तोडा नहीं जाता.
गम ना कर हम तेरी राह में नही आयेंगे,
अगर आ भी गये तो तुझसे नजरें नही मिलायेंगे.
जब होगा तुझे अपनी गलती का एहसास,
तब तक हम किसी ओर के हो जायेंगे..!! 😥
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तेरे जिंदगी से दूर,
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े उठा लेने दो..!!???
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन्हें कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी है.

जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते है,
तब दिल के दर्द आसुं बनकर बाहर आतें है..!!
पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पे दुनियां छोड़ जाते हम,
समुन्द्र के बिच में पहुच कर फरेब किया उसने,
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम..!!
ज़रूरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो।
क्योकि…
सच्ची मोहब्बत अक्सर दिल तोड़ने वालो से
ही होती है….!!

दिल टूटा है सम्भलने में कुछ वक्त तो लगेगा,
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं कि एक पल में हो जाये।
Tute dil ki Shayari New
बहुत मगरूर हूँ मैं शायद, तेरे ख्यालात ऐसे थे,
पर तू क्या समझे मेरी उलझन, मेरे हालत कैसे थे.

हर कोई पाने की जिद में हैं,
शायद मुझे कोई आजमाने की जिद में हैं,
जिसकी चाहत है मुझे इतनी,
वही मुझे भूल जाने की जिद में हैं.
कौन कहता हैं कि हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे.
कभी करते हैं जिन्दगी की तमन्ना,
कभी मौत का इन्तजार करते हैं,
वह लोग हमसे क्यों दूर रहते हैं,
जिन्हें हम जिन्दगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं.
बड़े शौक से बनाया तुमने
मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो
तुमने ठिकाना बदल लिया.

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आंसू
अकेले में आपसे भी ज़्यादा रोता है
एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया,
तनहा अकेले खुशी से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद ने रुला दिया।
जब टूटेगा तुम्हारा दिल तो ये फ़रियाद करोगे,
अगर हम न रहे तो हमें याद बहुत करोगे,
आज कह दिया तुमने कि वक्त नही हैं तुम्हारे पास,
वो दिन भी आएगा जब इस वक्त को याद करोगे.
तेरी यादों से भरी है….मेरे दिल की तिजोरी
कोई कोहिनूर भी दे तो मैं सौदा ना करूँ

उन्होने एक दिन हमसे,
अज़ाब सा सवाल कर डाला,
कि मरते तो मुझ पर हो,
तो फिर जीते किसके लिए हो?
तेरी अमानत है ये रूह मेरी…
न यकीं हो तो इम्तहान ले ले..!
ये फैसला भी तुझ पे है अब….
बख्श दे या फिर जान ले ले…!
तन्हाई से इस कदर
मुहब्बत हो गयी हमें कि..
अपना साया भी साथ हो
तो भीड़ सी लगती हैं…
हर किसी के हाथ में बिक
जाने को तैयार नहीं…
यह मेरा दिल है तेरे
शहर का अख़बार नहीं..

तुम शब्दों की जादूगर हो,
मै ख़ामोशी का सौदागर हू,
तुम ने जब चाहा, जो चाहा, कह दिया,
मै हर बार, हर बात हंस कर सह गया।
हर मुस्कान का मतलब प्यार नहीं होता,
हर तकरार का मतलब इंकार नहीं होता
ज़िन्दगी तो बस चलती रहती है,
क्या टूटे दिल से फिर प्यार नहीं होता
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं,
wo मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं,
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।
Tute Dil ki Shayari
वो मेरी जिंदगी में आये
अपना दर्द मेरे नाम कर गए
मेरे टूटे हुए दिल को फिर से तोड़ गए
इसीलिए हम जिंदगी से बिछड़ गए
तू ने मेरा दिल तोड़ा
अपनों ने मेरा साथ छोड़ा
दोस्तों ने भी मुझ से मुँह मोडा
इसीलिए मैं ने जिंदगी का साथ छोड़ा
काश हमें प्यार न होता
आज मेरा ऐसा आलम न होता
अगर वो मेरा दर्द समझ जाते तो
आज कोई मेरा अपना भी होता
क्यों वो हम से बात बात पर रूठने लगे
ऐसा लगता था के वो दूर होने लगे
पता नहीं खुदा की क्या मंज़ूरी थी
अब तो वो सच में दूर जाने लगे
अपना होने का दावा करते हैं
दिल तोड़ कर पराया कर देते हैं
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता
हम गए उनकी गली में
तो वो फूल बरसाने लगे
जब देखा उनकी मम्मी ने तो
साथ में गुलाब भी आने लगे |
Tute Dil Ki Shayari 2021
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा ।।
Sab kuch mila bas khudayi ke siwa,
zindgi bohut pasand aayi ruswayi ke siwa,
meri chahat ka eahsaas bhi na hoga,
uski har ada pasand aayi bewafai ke siwa…!!
Bin us ke zindgi dard-e-tanhayi hai,
meri aankho me kyu moot simat aayi hai,
kahte hai log ishq ko ibbadat yaro,
ibbadat me fir kyu itni ruswayi hai…!!
Kya pta tha pyar kar ke dil tod jayegi,
dil me pyar bhar ke muh mod jayegi,
ae bewafaa….
tu jis se bhi dil lgayegi dekhna,
kabhi chain ki saans nhi le payegi…!!
Dil se roye magar honto se muskura baithe,
yu hi hum kisi se wafa nibha baithe,
wo hume ek lamha na de paye pyar ka,
aur hum unke liye apni zindgi gwa baithe…!!
Hakikat jaan lo juda hone se pahle,
meri sun lo apni sun ne se pahle,
ye soch lena bhulne se pahle,
bohut royi hai aankhe muskurane se pahle…!!
Fursat kise hai zakhmo ko sahlane ki,
nigahe badal gyi hai apne begano ki,
hamsafar hi sath chod gyya mera,
ab tamnna na rhi aashiya bnane ki…!!
Rakh ho gya chaman armano ka,
namo nishan na bacha mere afsaano ka,
barwadi par ranjo gam kaise yaro,
hashar yahi to hota hai diwano ka…!!
Anjaane me hum apna dil gwa baithe,
is pyar me kaisa dhokha kar baithe,
unse kaisa gila kre bhul hmari thi,
jo bina dil walo se dil lga baithe…!!
Zindagi guzar gayi dil ko samzane mei
Pyar ke un kisson ko bhulane mei
Samaz baithe jise zindagi apni
Wo shamil the mere dil todne ke jashn manane mei
Behte hue dariya ko kya modega koi
Toote hue sheeshe ko kya jodega koi
Chalo fir se 1bar Or ishq krke dkhte h
Ab iss toote dil ko kya todega koi
Maine Zindgi Se Puchha Sbko Itna Dard Q Deti Ho
Zindgi Ne Has K Jawab Diya
Ki Hum To Sb Ko Khusi Dete H
Pr 1 Ki Khusi Dusre Ka Dard Ban Jati Hai
Har labz ko kagaz pe utara nahi jata
Har naam ko sare aam pukara nahi karte
Hoti hai pyar mein kuch raaz ki batein
Yuhi is khel me hara nahi jata
Kuch likh nahi pate, kuch suna nahi pate
Haal-e-dil zubaan pe laa nahi pate
Wo utar gaye hain dil ki gehraiyon mei
Wo samaz nahi pate, hum samza nahi pate
Tere dil ko jo na ehsaas ho paye
To dil ki baaten dil mei tadapne denge
Ek din kisi aur ke ho jayenge
Par apna dil tere liye dhadakne denge
Na chupana koi baat dil mei ho agar
Rakhna thoda bharosa tum ham par
Hum nibhayenge har rishte ko is kadar
Ki aap na bhool payenge hame zindagi bhar
Meethi baaton se nahi hota pyar
Har phool se nahi banta haar
Yun to zindagi mei koi aata he aur jata he
Lekin har koi nahi banta aap jaisa yaar
Dard bhi tu, khushi bhi tu
Pyar Bhi tu, nafrat bhi tu
Zakhm bhi tu, marham bhi tu
Jannat bhi tu, jahannum bhi tu
Tuzse he duniya meri, ye jane na tu
Haqeeqat ke kareeb aane ke baad,
Samza mohabbat ko dil lagane ke baad,
Muze apna gham nahi, dukh uska he,
Kaun chahega use itna, mere jane ke baad
LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Tute Dil Ki Shayari – Tute Dil ki Shayari Images || Tute Dil Ki Shayari || Tute dil ki shayari 2021 || latest Tute dil ki shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.
Very Painfull quotes
Sapne adhure, khwahise adhuri Jindgi bejaan aankhe num hai phir bhi hotho pr muskaan jaruri h. Na Jane khuda NE kis kalam se likhi h meri Kismat Ki Lakeeren, mukammal na huaa Koi khwab mere dil ka tuti hu is kadar Ki Jaise Jindgi ki HR dastan adhuri hai.