Aukat Shayari – आप सभी के लिए aukat shayari in hindi लेकर आए हैं ये “औकात” शब्द इतना attitude वाला शब्द है की क्या बताए
ये “औकात ” शब्दो आप कभी भी किसी के लिए use तभी करे, जब आप एक कामयाब इंसान बन जाए
ओर अगर आप से कोई औकात की बात करे तो उसके लिए हम ये Aukat Shayari | 550+ औकात शायरी हिन्दी मे शेयर कर रहे है
Aukat Shayari
काम निकल जाए तो औकात
दिखते है लोग, वरना पाँव
पकड़कर गिड़गिड़ाते है लोग।
औकात देखकर
जरूरते भी सिमट जाती है,
जेब में पैसा ना हो तो
भूख भी मिट जाती है।
ऐ दिल तू ज़रा कम ही
हसरतें पाला कर,
बस तू अपनी औकात के
हिसाब के ख्वाब देखा कर।
चलो हकीक़त से थोड़ी मुलाक़ात
करते हैं, जितनी औकात बस उतनी
ही बात करते हैं।
अपने रिश्तों और दोस्तों के बीच
कभी औकात की दिवार मत आने दीजिए।
चूर हो गयी सारी चमक हथौड़े की
चोट से, हीरे की औक़ात ही क्या थी
जौहरी के सामने।
मेरी औकात से बाहर
मुझे कुछ ना देना मेरे मालिक क्योंकि,
ज़रूरत से ज़्यादा रोशनी भी
इंसान को अंधा बना देती है!
खाने में नमक स्वाद के अनुसार,
अकड़ औकात के अनुसार ही अच्छा लगता हैं।
कभी-कभी जमीन पर
गिरना भी जरूरी है दोस्तों,
ऊंचीं उड़ाने अक्सर इन्सान को
उसकी औकात भुला देती है।
बुरे वक्त की भी क्या बात होती है,
वो भी सलाह देता है, जिसकी कोई
औकात नहीं होती है।
औकात की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा
उस दिन हस्ती मिटा देंगे!
मेरी औकात का तुम अंदाजा लगा सको,
इतनी तो तुम्हारी औकात नहीं।
औकात बस इतनी सी रखिये की,
सामने वाला आपकी औकात
दिखाने से पहले, खुद की औकात देख ले।
वो मेरी ना हुई तो ईसमेँ
हैरत की कोई बात नहीँ,
क्योँकि शेर से दिल लगाये
बकरी की ईतनी औकात नही।
अपनी औकात भूल जाए
अमीर भी नहीं है हम,
और तुम हमें हमारी औकात बताओ
इतने फ़क़ीर भी नहीं है हम।
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की।
rishte aukat shayari
आदतें बुरी नहीं शौक ऊँचे हैं
वरना किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं कि
हम देखें और पूरा न हो
मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती
वो मेरी न हुई तो ईसमेँ हैरत की कोई बात नहीँ
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही
वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है
मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी
Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है
औकात दिखा देती है एक दिन मोहब्बत भी
इसलिए खुद से ज्यादा चाहत किसी की मत रखना
उसकी औकात का उसे एहसास जरुरी था
शीशा था, टूटना जरुरी था
तेरी तो इतनी भी औकात नहीं
की तुझसे नफरत करूँ
ना जाने कैसे मोहब्बत हो गई
झूठ इसलिए बिक जाता है क्योंकि
सच को खरीदने की सबकी औकात नहीं होती
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धुल का
मगर दो बून्द बारिश ने औकात बता दी
ऐ दिल तू ज़रा कम ही हसरतें पाला कर
बस तू अपनी औकात के हिसाब के ख्वाब देखा कर
सब की औकात है बस सफ़ेद चादर
और वो भी खुद से ओढ़ने की ताकत न होगी
aukat shayari in hindi
चीर दूंगा मेरे जख्मी पैरों से
इन लंबे रास्तों को,
वक्त मेरा बताएगा औकात इन
हसीन चेहरों को।
जिसकी औकात नहीं होती हमारी
कामयाबी रोकने की,
वो बदनामी शुरू करते हैं
नीचा दिखने के लिए।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
सही वक्त आने पर करवा देगे
औकात का एहसास, कुछ तालाब
खुद को समंदर समझ बैठे है !
औकात का तो वक्त आने पर पत्ता चलता है,
रात को गिदड़ कितना भी चिल्ला ले,
सुबह तो शेरो का ही दबदबा होता है।
थोड़ा औकात से जीना सिख लो दोस्तों,
मोम जैसा दिल लेके फिरोगे तो लोग
जलाते रहेंगे और पिघलाते ही रहेंगे।
किसी का भला कितना ही कर लो,
आखिर में वो अपनी औकात दिखा देता है !
लोग बातों ही बातों में हालात पूछ लेते हैं,
कितना कमा लेते हो कहकर,
औकात पूछ लेते हैं।
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो बुरा बन गया,
तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी।
तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो,
उस पर हुकुमत हम ही चलायेंगे।
ख़्वाहिश तो मेरी भी होती है
तुम्हें अपना बनाने की,
मग़र तुम्हारे दीवार की ईंट भी
मेरी औकात से ऊपर है।
कोई क्या बोलता है हमारी पीठ के पीछे,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,
मुहं पर बोलने की औकात नहीं,
मेरे लिए इतना काफी है।
दौलत से औकात नापी जाए जहाँ,
क्या इंसान की कद्र होगी वहाँ।
बुरे वक़्त के साथ
जो मैंने अपनी मुलाकात देख ली,
किसी की सच्चाई और
किसी की औकात देख ली।
aukat paise paise ki duniya hai shayari
अकड़ आपको बाहर से तो मजबूत बनाती है
🙋🏻 लेकिन अंदर से कमजोर कर देती है।
अपनी औकात भूल जाए
इतने अमीर भी नहीं है हम
और तुम हमें हमारी औकात बताओ
इतने फ़क़ीर भी नहीं है हम
मेरी औकात से बढ़ कर
मुझे कुछ न देना मेरे मालिक
क्योंकि रोशनी भी अगर जरुरत से ज्यादा हो
तो इंसान को अँधा बना देती है
कहां कोई मुझमें ऐसी बात मौला
तेरे दम से मेरी औकात मौला
एड़िया उठा कर चलने से कद नहीं बढ़ता
रकीबों से कह दो, अपनी औकात मे रहें
औकात नहीं थी ज़माने में जो हमारी कीमत लगा सके
कम्बख्त इश्क़ में क्या गिरे मुफ्त में नीलम हो गए
अब मैं तुझे अपने शब्दों में जगह दूँ
ऐसी तुझमे कोई बात नहीं
अब मैं तेरे बारे में लिखू
इतनी तेरी औकात नहीं
आइना दिखाता है रोज़
औकात चेहरों की
वो बार बार औकात की बात करता है
इसे वक़्त के बारे में बता दो कोई
बुरे वक़्त के साथ जो मैंने अपनी मुलाकात देख ली
किसी की सच्चाई और किसी की औकात देख ली
चाहत है खुद का नाम करूँ
औकात से बाहर के काम करूँ
इश्क करो वफा करो अगर फिर
भी वह औकात दिखाएं तो दफा करो !
औकात लोगों को बड़ा बनाती है,
अच्छा तो उनके संस्कार ही बनाती है।
गलती मेरी है
तुझे इतनी अहमियत दे दी,
तुझे तो औकात दिखाने
वाला आईना देना चाहिए था।
किसी को नीचा दिखाना,
छोटी औकात होने की सबसे बड़ी पहचान है।
aukat wali shayari
औकात दिखा देती है
एक दिन मोहब्बत भी,
इसलिए खुद से ज्यादा
चाहत किसी की मत रखना।
कुछ लोग अपनी औकात दिखा देते हैं,
गिराने की फ़िराक़ में बस इल्जाम लगा देते हैं।
कामयाबी का जनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात है।
अपने से छोटों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार,
बड़ी औकात वाले ही कर सकते है।
तेरी तो इतनी भी औकात नहीं
की तुझसे नफरत करूँ,
ना जाने कैसे मोहब्बत हो गई।
आँखें भी अक्सर अपनी औकात भूल जाती है,
खुद है दो पर सपने हजार लिए चली आती है।
तौलना ही हो तो लोगों को
व्यवहार के ताराजू में तौलें,
दौलत या औकात के तराजू में नहीं।
दर्द दिल में और मन में
जज़्बात लेकर घूमते हैं,
इन्सान हैं हम इंसानियत की
औकात लेकर घूमते हैं।
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।
औकात की बात वही करते है,
जिनकी कोई औकात नहीं होती है।
अब मैं तुझे अपने शब्दों में जगह दूँ,
ऐसी तुझमे कोई बात नहीं,
अब मैं तेरे बारे में लिखू
इतनी तेरी औकात नहीं।
मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ
वो उतनी ही कर सकी
वफ़ा जितनी उसकी औकात थी।
कुछ लोगों की वफ़ा की ज़ात नहीं होती,
रिश्ते तो बना लेते हैं,
बस निभाने की औक़ात नहीं होती।
meri aukat nahi shayari
मालूम है मुझे मेरी औकात,
हर बार क्यों दिखाते हो,
छोड़ना है तो छोड़ ही जाओ ना,
यूँ हर बार क्यों सताते हो।
शाखों से गिर कर टूट
जाऊ, मैं वो पत्ता नही,
आंधियो से कह दो कि
अपनी औकात में रहें।
क्या औकात है तेरी ए ज़िंदगी,
चार दिन की मोहब्बत,
तुझे बरबाद कर देती है।
बात तो औकात की होती है,
जिंदगी में अक्सर कोई बता जाता है,
कोई दिखा जाता है।
जब इंसान खुद को खुदा समझने लग जाता है
तो खुदा उसे खुद ही उसकी औकात दिखा देता है..
जो खुद को तीस मार खां समझते हैं यहां
हमने उनकी भी औकात याद दिलाई है..
ख़ाक जैसी औकात है मेरी
मेरे ऊपर है जग सारा..
मुझमें ना है गुण कोई
मुझे ऊपर वाले का है सहारा..
सीख ले अपनी औकात में रहना,
जो मेरी # आँखों में खटकते हैं
वो शमशान में भटकते हैं…!!
न कर इतनी मनमानी, तेरी#औकात🤬 का पता चल जाएगा,
मेरी अकड़ में है इतना करंट, जल कर ख़ाक हो जाएगा…!!
हमारी #औकात🤬 का 🤡 क्या अंदाजा लगाएगा,
मेरी तो शराफत में भी बदमाशी है…!!
पन्गा लेना है तो #औकात🤬 में रह कर ले
मैं cute जरूर हूँ लेकिन mute नहीं…!!
aukat ki shayari
मैं जैसा हूं वैसा हूं,
आपके approval की आवश्यकता नहीं
इतनी तुम्हारी #औकात🤬 भी 🙋🏻 नहीं..!!
अगर आप चाहते हैं कि मैं अपने स्वभाव को नियंत्रित करूं
आप # आपको भी अपनी # Aukat 👎 में रहने की जरूरत है ..
पगली 🤡 #औकात🤬 की बात मत कर
facebook की छोड़ हम तो olx पर भी लड़की सेट कर लेते हैं..!!
दीखता हूँ मैं #Cute पर न ले मुझे सस्ते में
आ गया अपनी # Aukat पर तो 💋 चूम लूंगा रस्ते में..
न समझ मुझे सीधा साधा, मैं खाट खड़ी कर देता हूँ..
अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर, #औकात🤬
सिग्रेट सी छोटी कर देता हूँ..
है हिम्मत सुनने की, तो सुन एक बात बताता हूँ..
कितना है मुझमे ऐटिटूड मैं तुझे बतलाता हूँ..
मिल कभी मैदान में,
तुझे 👉 तेरी # Aukat बताता हूँ..
👉 तेरी #औकात🤬 है मेरी पैरों की धूल. ……
है नाम मेरा, ये भूले से भी न भूल..
हमें इज़्ज़त दोगे तो तुम भी इज़्ज़त पाओगे,
अपनी #औकात🤬 दिखाओगे तो
हमारा क्या उखाड़ पाओगे..
अकड़ ज्ञान को कम करती है।
ज्ञान में से बुद्धिमानी कम करदो
बाकी अकड़ ही बचती है।
अकड़ में मत रहो, क्योंकि अकड़
जिज्ञासा और जुनून दोनों को मारता है।
अकड़ और अहंकार ज्ञान के
रास्ते पर 🙋🏻 रुकावट की तरह है।
कुछ लोगों की अकड़ उनके गुणों
को भी दोषपूर्ण बना देती है।
aukat dikhane wali shayari
मुझे मेरी औकात में रहना पसंद है
लेकिन कुछ लोग इसे गुरूर समझ लेते हैं..
शतरंज में वजीर और ज़िन्दगी में जमीर
मर जाए तो खेल ख़तम..
भगवान ने हमें औकात में रखा है
झुके पहले भी नहीं थे, हंकार अब भी नहीं है..
मैं कोई दिखावा नहीं करता लेकिन
मुझे पता है कि मैं Best हूं…!!
नज़रें झुका कर बात करने की आदत डाल ले,
नज़रें मिला कर बात करने की 👉 तेरी #औकात 🤬 नहीं…!!
भगवान ही रहम करेगा हमारे दुश्मनो पर,
हम उन्हें माफ़ कर दें इतनी उनकी # Aukat 👎 नहीं…!!
न कर बात #औकात🤬 की और न कर घमंड किस्मत पर,
सवेरा उनका भी होता है 🤦 जिन्हे वो याद नहीं करते…!!
तू हमें ख़ैरात में ख़ुशी दे, इतनी 👉 तेरी #औकात 🤬 नहीं
हम वो है जो ग़मों को भी नवाबों की तरह जीते हैं…!!
मेरी #औकात🤬 तो देख, इतना 🙋🏻 गुरूर है फिर भी खुदा की
रहमत तो देख सब मजबूर हैं हमें चाहने के लिए…!!
जब तक आपसे न पुछा जाए तब 🤦 तक सलाह न दें…!!
मुझे उन लोगों से प्यार है जो मेरी ज़िन्दगी में आए
और ज़िन्दगी सुहानी हो गई उन लोगों से भी प्यार है
जो अपनी #औकात 🤬 दिखा कर चले गए और
ज़िन्दगी हसीं हो गई…!!
shayari aukat
जो मैं हूँ वो मैं जानता हूँ
तुम अंदाजा लगाओ, इतनी 🙋🏻 तुम्हारी #औकात 🤬 नहीं…!!
मुझमें अकड़ तो पहले से ही है,अगर उसका साथ और
प्यार मिल जाये तोह ये अकड़ जीवन भर रहेगी
खुश वही रहता है जो प्यार पे पक्कड़ मजबूत बनाये रखता है,
ना की अपनी Akad पे…!!
तुजसे प्यार है डर नहीं, इसलिए चुप हूँ
वरना Dushmano को उनकी औकात
दिखा के चुप करा सकता हूँ
पैसा किसी की 🤦 हैसियत तो बदल सकता है
लेकिन # Aukat 👎 नहीं…!!
जो लोग छोड़ कर चले गए उन्होंने एक बात तो 🤦 समझा दी,
अब ज़िन्दगी में आने वालों को #औकात🤬 में रखना…!!
बिक जायेगी उनकी 🙋🏻 शख्सियत तक
इतनी # Aukat 👎 है हमारी…!!
मुझको मेरी #औकात🤬 याद दिलाने का शुक्रिया
आपको आपकी # Aukat 🙏 रब्ब दिखायेगा…!!
मानता हूँ मैं अपने आप को 🙏 ख़ाक के बराबर फक्र है
मुझे अपनी #औकात 🤬 पर…!!
कोई क्या बोलता है हमारी पीठ के पीछे, मुझे को फर्क नहीं पड़ता
मुहं पर बोलने की # Aukat 🙋🏻 नहीं, मेरे लिए इतना काफी है….!!
👉 तेरी # औकात🤬 और मेरी अकड़ 🙏,
जैसी कल थी, आज है तो आगे भी वैसी रहेगी
सफलता आलसी के लिए नहीं है,
क्योंकि यह आसान नहीं है।
मैं अपने दुश्मनों को 🙏 दोस्त बनाकर
उन्हें नष्ट करना पसंद करता हूं।
लोगों से झगड़ा भी उनकी # Aukat 👎 देख कर करो
उनके पास खोने 🙋🏻 को कुछ नहीं होता..!!
मेरे हालत जैसे भी हों में तुजसे प्यार करना
और मेरी अकड़ कभी काम नहीं होंगे
इस दुनिया में कैसे लोग मोहब्बत करते हैं
प्यार की बजाय औकात को देखते हैं।।।
मैं उन लोगों को उनकी # औकात🤬 दिखता हूँ
जो मुझे दिखाने के लिए 🙏 मजबूर करते हैं।
attitude aukat shayari
आपको क्या लगता है कि मैं बुरा हूँ?
नहीं आप गलत हैं, मैं सबका बाप हूँ…!!
किसी के बुरे वक़्त में हसने की गलती मत करना
ये वक़्त है साहिब, चेहरे और औकात याद रखता है..
औकात का तो वक़्त आने पर पता चलता है
रात को चाहे गीदड़ कितना भी चीलाएँ
हर सुबह दबदबा शेर का होता है..
अच्छे से वाकिफ हूँ मैं तेरी औकात का
पूरी ज़िन्दगी मैंने तुझ जैसों के साथ गुज़ारी है..
अनजान बन जाते हैं, वो बात अलग है
वैसे तेरी aukaat को सब जानते हैं..
मैंने उसे कहा था अपनी प्यार की जहलक दिखा दो,
मगर उसने अपनी औकात की जहलक दिखा दी।। …!!
मैं लोगों की इंसल्ट नहीं करना चाहता🙋🏻 पर कभी कभी
उनकी #औकात 🤬 याद दिलानी पड़ती है…!!
सब कोशिशें 🙋🏻 नाकाम हो गई 🤦 इस ज़माने की किसी की
कहाँ थी #औकात 🤬 हमें हराने की…!!
दर्द तो हमें नसीब में मिला है नहीं तो 👉 तेरी क्या
#औकात🤬 थी हमें यूँ तड़पाने की…!!
#औकात🤬 से ज्यादा मोहब्बत मत करना,
वरना बर्दाश्त से ज्यादा दुःख मिलेगा…!!
लोगों की क्या # Aukat 👎 है और तुम्हारे लिए उनके क्या जज़्बात हैं,
सही वक़्त आने पर सब पता चल जाता है…!!
जिसकी #औकात 🤬 नहीं 🙋🏻 होती हमारी कामयाबी 🤦 रोकने की,
वो बदनामी शुरू करते हैं नीचा दिखने के लिए…!!
औकात याद दिलाने वाले शायरी
कई लोग अक्सर भुला देते हैं हमें
अपनी #औकात🤬 की तरह…!!
LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Aukat Shayari | 550+ औकात शायरी हिन्दी मे, पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके