Raksha Bandhan Shayari 600+ रक्षा बंधन शायरी आप के लिए

Raksha Bandhan Shayari – आज हम आप सभी के लिए Raksha Bandhan Shayari ले कर आए हैं

ये शायरी उन प्यारे भाई ओर बहन के लिए हैं जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की रक्षा बंधन एक आनंदमय और महत्वपूर्ण त्योहार है जो हिंदू संस्कृति में भाइयों और बहनों के बीच के बंधन के महत्व को दर्शाता हैं

Raksha Bandhan Status with Latest Images आप के लिए

Raksha Bandhan Shayari

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार

क्या रीत बनाई है दुनिया वालों ने ,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों,
का ही साथ हिस्से में आया।

याद आता है अक्सर वो गुज़रा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुभा मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना॥

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियोंका संसार बाँधा हैं,
हैप्पी रक्षाबंधन

आज का दिन बहुत ही ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है!
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरे भइया हमेशा तेरे साथ है!!

रिश्ता हम 👸👲 भाई बहन का कभी 😄😩मीठा कभी खट्टा !!
कभी रूठना 😩 कभी मनाना कभी 😄 दोस्ती कभी झगडा !!
कभी रोना और कभी 😄 हँसना!!
यह रिश्ता है 💕 प्यार का सबसे अलग सबसे अनोखा !!

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..||

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं!!

raksha bandhan shayari in hindi

आज फिर एक बहन तरसती देखी मेने
राखी बांधने भाई को कर्ज़दार हूँ बॉर्डर
पे खड़े उस भाई का जिसके चलते
लिख पा रहा हूँ रक्षा बंधन की बधाई हो।

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में

दुआ मैं रब से मांगती हूँ,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में

लड़ना, झगड़ना और मना
लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यारको बढ़ाने आ गया हैं
रक्षा बंधन का त्यौहार.
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ

आसमान 🌃 पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो 👸 तेरी !!
किसी की नजर ना लगे 🌍 दुनिया कि हर ख़ुशी हो 👸 तेरी !!
रक्षा बंधन के दिन 🙏 खुदा से बस दुआ है 👲 मेरी !!

मेरा 👲 भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा 👲 भाई सूरज से भी न्यारा !!
भाई ने दिया इतना 💕 प्यार ये जीवन मैंने उस पर वारा !!
माँ 👩‍🏭 ने दिया जीवन मगर तुमने ही उसे संवारा !!
दुआ है मेरी इतनी की 😄 खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ !!

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी!
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी!!

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

happy raksha bandhan shayari

राखी का 😄 त्यौहार आया !!
खुशियों 😄 की बहार लाया !!
आज ये दुआ करते है 👲 हम !!
भैया 👲 खुश रहो तुम हरदम !!

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.

आज 👲 मेरे लिए कुछ खास है !!
तेरे हाथों में मेरा 👸 हाथ है !!
मुझे 👲 भाई होने का एहसास है !!
दिन है प्यारा 💕 रक्षा बंधन का !!
मेरी 👸 बहन है तो सब कुछ 👲 मेरे पास है !!

दोस्त तुम्हारे खातिर गलियां फूलों से सजा राखी है
हर मोड़ पर खूबसूरत लड़कियां बैठा राखी है
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए हर
लड़की की हाथों में राखी थमा राखी है।
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये।

भैया 👲 तुम जियो हजारों 🤔 साल !!
मिले 😄 कामयाबी तुम्हें हर बार !!
खुशियों की हो तुमपे 🎂 बौंछार !!
यही दुआ करते है 👸 हम बार बार !!

सुख की छाँव हो या गम 😩 की तपिश !!
मीठी 👸 सी तान हो या तीखी धुन !!
उजियारा हो या अंधकार 🌃 किनारा हो या बीच धार !!
महफ़िल हो या 🤔 तन्हाई हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा 👲 भाई !!

चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार

बहन कभी नहीं मांगती है,
सोने चाँदी के हार
उसे तो सिर्फ चाहिए
अपने भाई का प्यार-दुलार।

Raksha Bandhan ki Shayari

याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है|
रक्षा बंधन का त्यौहार

राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो।
Happy Raksha Bandhan

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

हल्दी है तो चन्दन है
राखी तो रिश्तों का बंधन है
रा खी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है।
राखी की शुभकामनाएं

कच्चे धागों में समाया हुआ है,
ढेर सारा प्यार और अपनापन.
भाई और बहन का प्यार लेकर…..
फिर से आया है सावन…

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार,
किनारा हो या बीच धार
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

Raksha Bandhan par shayari

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy Raksha Bandhan

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देख इसे छलक उठीं आँखे और भर आया है मन…
Happy Raksha Bandhan

मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है,
स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू
और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
Happy Raksha Bandhan

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई…
Happy Rakhi

आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है…

मेरा भाई चंदा से भी प्यारा,
मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार,
ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर,
तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की,
खुशियों से भर जाये उसका जहां सारा

raksha bandhan 2023 shayari in hindi

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से
बांधा है,बहन को भाई से
रक्षा का वादा है.रक्षाबंधन
की शुभकामनाएं।.

चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…”

पूजा की थाली में रखी हुई है राखी,
प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,
भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी,
कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।

रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भइया
राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ

नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको,
दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,
जमाना जिसे कहता है भाई जिसको॥

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार!!
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ…

तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म!
ख़ुशीमिले तुझे बहुत सारी
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम!!
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं,

shayari raksha bandhan

साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan.

जब भी राखी का त्योहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बाता है,
बांधती है बहना भैया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है,
हैप्पी रक्षाबंधन।

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।

मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा,
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ,
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ।
Happy Raksha bandhan.

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता,
राखी की शुभ कामनायें।

भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना
मांगती है वादा सदा संग ही रहना,
बना रहे यूँ ही रिश्ता बना रहे ये प्यार
सबको मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
मेरी बहना, फूलोँ की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
मेरी बहना आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है,
मेरी बहना। हैप्पी राखी।

Fulon का, Taaron का, सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है।

मांगी थी दुआ हमने रबसे,
देना मुझे एक प्यारी बहन,
जो अलग हो सबसे,
उस रब ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे,
हैप्पी रक्षाबंधन।

happy raksha bandhan shayari in hindi

कलाई पर सजा के राखी
माथे लगा दिया है चंदन,
सावन के पावन मौके पर
सबको हैप्पी रक्षा बंधन।

रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने
आयी बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहे बहन और भाई.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें.

आओ भैया, प्यारे भैया,
मस्तक पर शुभ तिलक लगा दू ।
रक्षाबंधन की बेला मे,
धागो का कगन पहना दू,

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।

भाई जैसा दुनिया में कोई नहींरुलाता भी है
और मनाता भी है।हैप्पी रक्षा बंधन
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना।

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ
बहना कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
आज मैं सर को झुकाऊ.

दुनिया 🌍 की हर ख़ुशी 👸 तुझे दिलाऊंगा मैं !!
अपने 👲 भाई होने का हर फर्ज 🤔 निभाऊंगा में !!

गलियाँ फूलों से सजा रखी है,
हर मोड पर लड़कियाँ बैठा राखी है
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ,
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा राखी है।

raksha bandhan shayari behan ke liye

अपने दिल की बात दिल में मत रखना
जो पसंद हो उससे I Love You कहना
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकालना ओर कहना बहना मिलती रहना।

दिन बीते सुख चैन भरे ,
राते बीते आनन्द भरी ।
रेशम के कोमल धागो मे ,
बहना की प्रीत भरी ।।

रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई।

राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम,

बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती है निराली,
खुशियाँ देती है बहुत सारी,
जब पास नहीं होती है तो,
दुनिया लगती है हमको बहुत भारी…
Happy Raksha Bandhan Sister

कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकीन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
होली Colorful होती है तो दिवाली light full होती है
और राखी है जो Powerful Relationship होती है।

लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षा बंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
Happy Raksha Bandhan

raksha bandhan shayari for sister in hindi

सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा
करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है.
राखी… भाई की वचनबद्धता और बहन
की ममता, दुलार अपने संग लाया है

खुशियों का त्योहार,
मिठाइयों की बरसात,
हर बहन को अपने भाई का इंतज़ार,
क्योंकि ये है रक्षा बंधन का त्योहार,
हैप्पी रक्षाबंधन।
Happy Raksha Bandhan.

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में,
हैप्पी रक्षाबंधन

खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

बाजारों में था लग रहा अब तक जिसका मोल,
जैसे कलाई पर बंधी, हो गई वो अनमोल।

है ये कच्चे धागों का बंधन,
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा,
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर,
और तिलक माथे पर सज जायेगा,
है ये बंधन एक विश्वास का,
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा,
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

shayari on raksha bandhan

भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहे ढूंढ लो सारा जहान,
हैप्पी रक्षाबंधन।

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है।

चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार, तिलक, मिठाई, राखी,
और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan.

सावन धरती के साथ-साथ
हमारे मन और रिश्तों को फिर हरा-भरा करने आया है
वह पूर्णिमा के पूरे चाँद की रौशनी भी अपने साथ लाया है
राखी भाई की वचनबद्धता, बहन के प्यार,
दुलार और ढेरों आशीर्वाद अपने साथ लाया है.

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें.

कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है
लेकिन बहनें हीं, हमारे सबसे करीब होती है
इसलिए तो बिना कहे,
बहनें हमारी सारी बातें समझती है

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है,
भाई-बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।

सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि,
आप सदा खुश रहो,
हैप्पी रक्षाबंधन।
Happy Raksha Bandhan.

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

raksha bandhan ke liye shayari

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

याद है हमारा वो बचपन,
वो लडना-झगडना और वो मनाना।
यही होता है भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढाने के लिए
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।

रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले,

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

अब हर भाई के हाथ पे होगा
रंग-बिरंगे रेशम का तार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्यौहार।
हैप्पी राखी।

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी है,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ
जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रक्षा-बन्धन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है।

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं,

Raksha Bandhan Shayari Hindi

इस रक्षा बंधन पर मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं,
कि मेरे भाई का अच्छा स्वास्थ्य,
लंबी उम्र, दुनिया भर की खुशियां,
शांति और वह सब कुछ मिले जो वह चाहता है,
मेरे प्यारे भाई को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा,
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा,
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा,
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा,
हैप्पी रक्षा-बंधन।

हर लड़की को आपका इंतज़ार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
ह र लड़की को आपकी आरज़ू है,
दोस्त ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है।

भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं
रुलाता भी है और मनाता भी है।

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी
दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले,
जीवन तुझे खुशहाल मिले।
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही
हर जन्म मुझे भाई मिले।।
हैप्पी रक्षा बंधन

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता।
तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता।।

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।

वह बचपन की शरारते, वह झूलों पर खेलना,
वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार।
पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है,
वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार।।
हैप्पी रक्षा बंधन

Raksha Bandhan special Shayari

खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में

भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं,
कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में,

आज फिर एक बहन तरसती देखी मेने
राखी बांधने भाई को कर्ज़दार हूँ बॉर्डर
पे खड़े उस भाई का जिसके चलते
लिख पा रहा हूँ रक्षा बंधन की बधाई हो।

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

आया है जश्न का एक त्यौहार,
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ.

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

happy raksha bandhan wishes in hindi shayari

आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पेहरा है,
नज़र ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है
हैप्पी रक्षा बंधन भाई

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन

कुचल सर दुश्मनो के मै मिलूंगा फिर तुम्हे जल्दी.
सपथ उस डोर की तेरी नही मुझको भुलाती है.

दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको,
कभी न हो दुःख की भावना मन में,
उदासी छू न पाए कभी भी तुझको,
खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

raksha bandhan shayari for brother

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की
बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई
-बहन का प्यार है रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार

भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।

भाई बहन का प्यार ऐसा होता है
जो दूरियों से काम नहीं बल्कि बढ़ता
ही जाता है क्युकी हर बहन उस रिश्ते
को एक पवित्र धागे से बांधती है जिसे
हम राखी कहते हैं रक्षा बंधन शुभकामनये।

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।

सब से अलग भैया है मेरा,
सब से प्यारा भैया है मेरा,
कौन कहता है खुशिया ही सब होती है जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल भैया है मेरा.
हैप्पी रक्षा बंधन भैया

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

Raksha Bandhan status shayari

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।

मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।

राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह…
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार..
राखी पर दो यही अशीष… स
दा खिला रहे तुम्हारा संसार..
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार,

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती है ये वादा।
राखी की लाज भैया निभाना,
इस बहना को भूल ना जाना।।

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा।
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उसने सबके लिए एक भाई बनाया होगा।।

आज दिन बहुत खास है,
बहना के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे प्यार के लिए बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
Happy Raksha bandhan 2023

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Raksha Bandhan Shayari 600+ रक्षा बंधन शायरी आप के लिए, पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Comment