mom dad quotes – माता पिता की यादे

mom dad quotes – माँ और पिताजी से ज्यादा विश्वसनीय कौन है? हम में से कई लोगों के लिए, कोई नहीं। जब से हम इस दुनिया में प्रवेश करते हैं, तब से हमारे माता-पिता एक मार्गदर्शक शक्ति हैं, जो जीवन हर मुसीबत  में मदद करते हैं और अक्सर जरूरत पड़ने पर हमें मुसीबत से बाहर निकालते हैं।

माता-पिता शब्द को एक वाक्य में परिभाषित नहीं किया जा सकता है क्योंकि सभी माता-पिता अपने बच्चे के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं। यह हर व्यक्ति का काम है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे जब उसके माता-पिता को विशेष रूप से बुढ़ापे में उनकी मदद की जरूरत होती है। भारतीय संस्कृति के अनुसार माता-पिता पहले भगवान होते हैं।

mom dad quotes

सबसे खूबसूरत एहसास हमें तब मिलता है जब हम माता-पिता बनते हैं। एक कम जिम्मेदार व्यक्ति से, आप जवाबदेह और उत्तरदायी व्यक्ति बन जाते हैं। छोटी सी जिंदगी की देखभाल, पालन-पोषण और उन्हें हर खुशी देने से आपकी पूरी दुनिया बदल जाती है। आप एक ऐसे व्यक्ति की तरह सोचते हैं जिसे आपने पहले कभी महसूस नहीं किया है।

mom dad quotes

फूल कभी बार बार नहीं खिलते…
जीवन कभी बार बार नहीं मिलता…
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…
लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…
माँ बाप नहीं मिलते !!

वों माँ ही है, जिसकी
ख़ुशी हमारी मुस्कान से है
और दुःख हमारी पीड़ा से

मेरे पिता का एहसास सूरज की
भांति हैं, जो गर्म जरुर होता हैं
लेकिन अगर ना हो तो
अँधेरा छा जाता हैं

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप
की आँखों में आँसू आते है….
याद रखना उस दिन तुम्हारा ….
किया सारा धर्म कर्म
आँसुओ में बह जाते है

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते है
घर मैं वो लोग, जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई
स्थान नहीं होता है

इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी,
खिदमत करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी

पता नहीं क्या जादू है
मेरी माँ के पैरों में जितना झुकता हूँ
उतना ही ऊपर जाता हूँ।

चाहे कितने भी करो पूजा पाठ,
करो तीर्थ या परोपकार अगर माँ बाप
को ठुकरा दिया तो सब जायेगा बेकार .

माता पिता का साथ, उनका विस्वास,
जीवन का सच शुख है,
उनके चरणो में शीश झुके हमेशा,
यही हमारा परम-धर्म है।

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे

मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है…
सब कहते हैं, सच कहते है…
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी

चंदा ने पूछा तारों से,
तारों ने पूछा हज़ारों से…
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा

अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है
मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हों तो, सारी इबादत फ़िजूल है

मेरे बच्चे तुझे…………………और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है !!

mom dad quotes 2023

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों
और खाने वाले पाँच…
तब मुझे भूख नहीं है
ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है!!

हे भगवान,
बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की लाईफ बनाने में,
और बेटा Status लिखता है।

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है,
पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है !

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…

mom dad quotes in Hindi

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं,
माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं।

इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।

याद रखना –माँ बाप उमर से नहीं,
फिकर से बूड़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,
पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने।

कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर मैं वो लोग,
जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।

जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ
की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

mom dad status

माता-पिता तो होते ही इतने अनमोल हैं
की इनसे ज्यादा इस दुनिया में और कुछ भी अनमोल नहीं।

मुसीबतों से लड़ना वो सिखाते हैं,
खुद को किस तरह काबिल बनाये यह
सिर्फ माता-पिता ही सिखाते है।

जब भी रिश्तों में सगे पन की बात आती हैं,
तो माता-पिता से ज्यादा सगे और किसी भी
व्यक्ति की बात सामने निकलकर नहीं आती हैं।

माता-पिता का साया जब तक अपने बच्चे पर होता हैं,
तब तक वह अपने बच्चे पर जरा सी भी आंच नहीं आने देता है।

बेटे के ख्वाब चाहे बड़े हो या छोटे माता-पिता उन्हें
पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते।

खुशियों का खजाना होते हैं माँ-बाप,
वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा हमेशा साथ निभाते हैं
केवल हमारे माँ-बाप।

अपने माता-पिता को ही अपनी सबसे बड़ी संपत्ति मानने वाले
व्यक्ति के पास कभी भी धन की किल्लत नहीं पड़ती।

जिस घर में माता-पिता का सम्मान नहीं होता,
वह घर कभी भी खुशियों से खिला नहीं रहता।

जब भी ईश्वर का ख्याल मेरे मन में आता हैं,
तो उस वक्त मुझे केवल मेरे माता-पिता का चेहरा ही नजर आता है।

खुद कष्टों का भार उठाने की हिम्मत रखते हैं,
अपने बच्चों पर जरा सी भी आंच ना आये इसका
ध्यान माता-पिता बहुत अच्छे से रखते हैं।

मेरी माँ की दुआ और मेरे पिता का मुझे प्रोत्साहन देना,
मेरी जीत के लिए बहुत माईने रखता हैं।

माँ का प्यार और पिता का साया केवल नसीब
वाले लोगो को ही प्राप्त होता हैं।

अपने जीवन में जब भी व्यक्ति हार कर बैठ जाता हैं,
तो केवल उसका पिता ही होता हैं
जो उसके अंदर फिर से जीत का जज़्बा जगा देता हैं।

ईश्वर से तो में आज तक कभी नहीं मिला,
लेकिन इतना जनता हूँ वह मेरे माता-पिता जैसे ही दिखते होंगे।

हर दर्द सहने की वो क्षमता रखती हैं,
खुद दुखी रह लेगी वो माँ पर अपने बच्चे को केवल हस्ते हुए देखना ही
वह सबसे ज्यादा पसंद करती है।

वह दिन भी कितना खूबसूरत दिन होता हैं,
जिस दिन मेरा पूरा वक्त केवल मेरे माता-पिता के साथ बितता हैं।

अपनी जरूरतों को पूरा करने से पहले,
वह माता-पिता अपने बच्चों की जरूरतों
को पूरा करना ज्यादा बेहतर समझते हैं।

अपने जीवन में खुद को इतना काबिल जरूर बना लेना की
अपने माँ-बाप की हर ख्वाइश को पूरा कर सको।

हर लम्हे को वो जीना सिखाते हैं,
खुद को बुरे वक़्त में भी किस तरह संभाले रखे
यह केवल माता-पिता ही सिखाते है।

अपनी जिंदगी में कभी भी अपने उन माँ-बाप का निरादर मत करना,
जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी केवल तुम्हे कामियाब बनाने में लगा दी।

वह पिता ही होता हैं जो इतनी जलती धूप में भी मेहनत करता रहता हैं,
ताकि वह अपने बच्चे की हर ख्वाइश को पूरा कर सके।

हर माँ-बाप का अपने जीवन में केवल एकमात्र लक्ष्य होता हैं,
अपने बच्चे को बुलंदियों को छूता देखना ही हर माँ-बाप का सपना होता हैं।

माता-पिता का आशीर्वाद लेना, यानि ईश्वर का आशीर्वाद लेने के सामान होता हैं।

mom dad Quotes

इस दुनिया में केवल माता-पिता का प्रेम ही हैं,
जो आपके लिए कभी भी ख़त्म नहीं होगा।

अपने जीवन में जब भी राह भटकता हूँ,
तो मेरे माता-पिता का मार्गदर्शन ही मुझे
मेरी मंजिल तक पहुँचाता है।

चाहे कितनी भी कोशिश कर लो अपने गम को छुपाने की,
पर अपनी माँ के आगे तुम अपना एक भी गम बिना छुपाये नहीं रह पाओगे।

एक माता-पिता चाहे कितने ही गरीब क्यों ना
हो लेकिन अपने बेटे को सहजादा बनाये रखने
में वह कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

वह हमारी हज़ारों गलतियां भी माफ़ कर देते हैं,
इस दुनिया में हमें सबसे ज्यादा प्यार केवल हमारे माँ-बाप ही करते हैं।

माता-पिता की सेवा करना,
ईश्वर की सेवा करने के सामान होता है।

माता-पिता में एक ख़ास बात जरूर होती हैं,
खुद दुखी रह लेंगे पर अपने बच्चों को हमेशा खुश रखेंगे।

मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है,
मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है।

मैं कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे,
मेरी तरक़्क़ी की आस में मेरे माँ-बाप बैठे है।

हर जिद्द पूरी की है मेरी,
वह माँ-बाप भी किसी खुदा से कम नहीं।

माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे।

माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,
दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,
सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,
अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।

माँ को चूल्हे मे जलता हुआ देखा है,
बाप को धुप मे तपता हुआ देखा है,
मेने फ़रिश्तो को तो नही देखा,
मैने माँ-बाप को ज़रूर देखा है।

माना कि मोहब्बत बुरी नहीं है,
लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरूरी नहीं है।

बस आज सबको कहनी एक छोटी सी बात है,
माँ-बाप के बिना हमारी क्या ही औकात है।

दिल से निभाता रहा मैं इश्क़ की रस्मों को,
पर खुदगर्ज़ी में भला कैसे तोड़ देता माँ-बाप की कसमों को।

अपना एक ख्वाब पूरा करने के लिए
वो बहुतों के ख्वाब तोड़ देते है,
बड़ी कम्बख्त होती हैं वो औलादे,
जो महबूब के लिए माँ-बाप को छोड़ देते है।

औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते हैं,
वरना दुनिया वाले तो सिर्फ उँगलियाँ उठाते हैं।

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको mom dad Quotes पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

Leave a Comment