sad radha krishna shayari | 350+ राधा कृष्ण

sad radha krishna shayari – आज हम आप सभी के लिए sad radha krishna shayari लेकर आए हैं

जैसा की आप सभी जानते हैं की प्यार मे धोखा मिलने पर हमे बहुत दुख होता हैं ओर हमने sad shayari पढ़ने का मन हैं

ओर sad songs सुनने का मन करता हैं तो दोस्तो इस बात क ध्यान रखते हुये आज हम आप सभी के sad radha krishna shayari का latest collection लेकर आए हैं

ये sad radha krishna shayari को आप अपने whatsapp के status पर भी लगा सकते हैं

sad radha krishna shayari

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर!

कुछ खास नही बस इतनी सी है
मोहब्बत मेरी,
हर रात का आखरी खयाल और
हर सुबह की पहली सोच हो तुम!

मोहब्बत तब ही करो
जब उसे निभा सको
बाद में मजबूरियों का सहारा लेकर
किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती

तुम मानो ना मानो हम याद करेंगे …
तुम समजो ना समजो हम ऐतबार करेंगे …
क्या करे ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है
तुम मेसेज करो या ना करो हम इंतजार करेंगे…

अजीब था उनका अलविदा कहना ….
सुना कुछ नहीं और ….
कहा कुछ भी नहीं ….
कुछ यूँ बर्बाद हुये ….
उनकी मोहब्बत में ….
कि लुटा कुछ नहीं ….
और बचा भी कुछ नहीं ….

तुम जिसे प्रेम करते हो
अगर उसको पूजने का भाव
मन में ना उठता हो तो
समझ लेना कि
तुम्हारा प्रेम
प्रेम नहीं सिर्फ आकर्षण है

पाने को ही प्रेम करे जग की ये है रीत
प्रेम अर्थ समझाएगी राधा कृष्ण की प्रीत !

राधे राधे राधे .
सच्चा प्यार तो वो है
जिसमे दूर रहने के बाद भी
हर पल दिल में उसी इंसान का नाम होता है .

रंग और नूर से रंगीन कायनात सारी है..💕
पर मेरी ज़िंदगी का रंग तो मुस्कान तुम्हारी हैं….💕

मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है
*ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है

प्यार मे कितनी..बाधा देखी..,
फिर भी कृष्ण के साथ…राधा देखी..!!

radha krishna shayari sad

जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला.

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.

“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.

हे कान्हा, तुम संग बिताए वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।

सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं।

माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी.

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
राधा कृष्ण

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए…. सब सुख पाए….!!
जय श्री राधे

radha krishna sad shayari in hindi

एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने
ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है
ठीक वैसे हीं जैसे……….
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है.

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है,
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है,
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है…

राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा।

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

मन की आंखों से रब का दीदार करो,
दो पल का है अंधेरा
बस सुबह का इंतजार करो,
क्या रखा है आपस के बैर में
छोटी सी है जिंदगी सब से प्यार करो।

हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा…!!

कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे

सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ.

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी।
राधे- राधे।

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।

krishna radha sad shayari

उजडी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को अब तू याद न कर,
एक क़ैद परिंदे ने ये कह दिया हम से,
मैं भूल चुका हूँ उडना,
मुझे आजाद न कर..

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है.
दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे भी ज़्यादा

दर्द क्या होता है
आप सुनना चाहोगे
तो बताते है
जब हम किसी से अपना दर्द नहीं बाँट सकते
तब सबसे ज्यादा दर्द होता है

कुछ खास नही बस इतनी सी है
मोहब्बत मेरी,
हर रात का आखरी खयाल और
हर सुबह की पहली सोच हो तुम!

मोहब्बत तब ही करो
जब उसे निभा सको
बाद में मजबूरियों का सहारा लेकर
किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती

तुम जिसे प्रेम करते हो
अगर उसको पूजने का भाव
मन में ना उठता हो तो
समझ लेना कि
तुम्हारा प्रेम
प्रेम नहीं सिर्फ आकर्षण है !

पाने को ही प्रेम करे जग की ये है रीत
प्रेम अर्थ समझाएगी राधा कृष्ण की प्रीत !

राधे राधे राधे .
सच्चा प्यार तो वो है
जिसमे दूर रहने के बाद भी
हर पल दिल में उसी इंसान का नाम होता है ..

रंग और नूर से रंगीन कायनात सारी है..💕
पर मेरी ज़िंदगी का रंग तो मुस्कान तुम्हारी हैं….💕

मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है
ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है

radha krishna sad love shayari

ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण

किसी के पास ego है किसी के पास attitude है
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं

नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं…

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे

इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे
वृंदावन धाम में हैं.. कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में है…

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा….!!!

उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया…

पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।

अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।

radha krishna sad shayari status

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!

राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें
जय श्री राधे कृष्णा

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है.

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
जय श्री कृष्णा।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।

कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण…!!

जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं…

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।

दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।

Sad Radha Krishna Shayari

हर दिल का रिश्ता अपनी इच्छा से नही बनता है,
वो तो ऊपर वाले की मर्जी से बनता है।

Har dil ka rishta apni ichchha se nahi banta hai,
Wo to upar wale ki marju se banta hai.

प्यार अधूरा होता है चाहने वाले के बिना,
राधा अधुरी है श्याम के बिना।

Pyar adhura hota hai chahne wale ke bina,
Radha adhuri hai shyam ke bina.

प्यार में कितनी कठिनाई देखी,
फिर भी राधा कृष्ण की जोड़ी साथ देखी।

Pyar me kitni kathinai dekhi,
Phir bhi radha krishn ki jodi sath dekhi.

मन से दीदार हो जाता है,
तब ही सच्चा प्यार हो जाता है।

Man se didar ho jata hai,
Tab hi sachcha pyar ho jata hai.

दर्द तो हकीकत ने दिया,
दूर रहने के बाद भी सच्चा प्यार कृष्ण ने राधा से किया।

Dard to hakikat ne diya,
Dur rahne ke bad bhi sachcha pyar krishn ne radha se kiya.

तुम्हे पाना मेरा ख्वाब नही,
बल्कि तुम्हें जिंदगी भर खुश रखना मेरा ख्वाब है।

Tumhe pana mera khwab nahi,
Balki tumhe zindagi bhar khush rakhana mera khwab hai.

जो तकलीफ ना दे वो प्यार कैसा,
जो तकलीफ ना सहे वो यार कैसा।

Jo takalifo na de wo pyar kaisa,
Jo takalif na sahe wo yar kaisa.

तुमसे दूर रहकर भी बहुत सताते है तुम्हे,
लेकिन सबसे ज्यादा सच्चा प्यार करते है तुम्हे।

Tumse dur rahker bhi bahut satate hai tumhe,
Lekin sabse jyada sachcha pyar karte hai tumhe.

कहने को तो जीवन में सच्चा प्रेम एक ही बार होता है,
परंतु जिससे होता है वो नही मिलता है।

sad shayari radha krishna 2023

श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है.

राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,
दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था.

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है.

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.

मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है.

दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया.

कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है.

राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,
वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही.

प्रेम में प्रेमियों की आत्मा एक हो जाती है,
कोई बताएगा राधा से कृष्ण कब बिछड़े.

कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा !!
जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में,
जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है !!
जय श्री कृष्णा

माखन चुराकर जिसने खाया..
बंसी बजाकर जिसने नचाया..
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की..
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया !!

गोकुल मैं हैं जिनका वास
गोपियो संग करे निवास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया

कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको sad radha krishna shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

Leave a Comment