APJ Abdul Kalam quotes || APJ Abdul Kalam quotes Hindi

APJ Abdul Kalam quotes – भारत रत्न Dr. APJ Abdul Kalam एक ऐसी शख्सियत जिसने अपना पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया । अब्दुल कलाम का जीवन बहुत ही गरीबी में बीता था । एक बार तो उन्हें अख़बार तक बेचना पड़ गया था । इस लेख के माध्यम से आप अब्दुल कलाम के APJ Abdul Kalam quotes in Hindi अनमोल विचारों को जनेगे ।

देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैंन के नाम से पहचाने जाने वाले अब्दुल कलाम का जन्म 1५ अक्टूबर 1९३१ को हुआ था । बतौर वैज्ञानिक उन्होंने देश को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्व स्तरीय बना दिया वहीं एक राष्ट्रपति के रूप में करोड़ों हिन्दुस्तानियों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा भी दी । उनका निधन 2७ जुलाई २०१५ में शिलॉन्ग में लेक्चर देते वक़्त दिल का दौरा पड़ने से हुआ था । देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा । उनके विचार युवक के लिए हमेशा प्रेरक रहे हैं । ऐसे ही कुछ विचार को आइए अपने जीवन में उतारते हैं ।

जीवन में पहली सफलता के बाद रुके नहीं , क्योंकि अगर आप दूसरे प्रयास में असफल हो गए , तो लोग यही कहेंगे कि पहली सफलता भाग्य से मिली है । सभी चिड़ियां बारिश में छाया की तलाश करती हैं , परन्तु गरुड़ उसकी परवाह नही करता , क्योंकि वह बादलों के ऊपर उड़ता है ।

Chanakya Quotes in Hindi

Success Quotes in Hindi || Success Quotes

APJ Abdul Kalam quotes

इंतज़ार करने वाले को उतना ही मिलता है , जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है । असफलता मुझे कभी पछाड़ नहीं सकती , क्योंकि मेरी सफलता की परिभाषा बहुत मजबूत है ।

आकाश की तरफ देखिए हम अकेले नहीं हैं , सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साज़िश करता है ।

एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती हैं , जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी ( पुस्तकालय ) के बराबर होता है ।

सपना वो नहीं है जो आप नीद में देखे , सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे ।

जीवन में कठिनाइयां हमें बर्बाद करने के लिए नहीं आती हैं , बल्कि यह हमारे छुपे हुए सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकालने में हमारी मदद करती हैं । कठिनाइयों को यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज्यादा कठिन हो ।

APJ Abdul Kalam quotes Hindi

 

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है

 

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये
तो आप सही रास्ते पर है

 

मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो
यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है

 

सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी

 

सपने वो नहीँ जो हम सोते हुये देखते है, सपने वो है जो हमे सोने नहीँ देते”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपका पेशा।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ?”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं. मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

भगवान ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। इश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

भारत में हम बस मौत, बीमारी, आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।”
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

APJ Abdul Kalam quotes Hindi

 

मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता। –

 

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं। -APJ Abdul Kalam Quotes Hindi

 

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं। पिता, माता और गुरु। -Abdul Kalam

 

आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके। -Abdul Kalam

 

आकाश की तरफ देखिये। हम अकेले नहीं हैं। सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है। -Abdul Kalam

 

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं। -Abdul Kalam

 

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा। -Abdul Kalam

 

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे। -APJ Abdul Kalam Quotes

 

APJ Abdul Kalam quotes

 

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिल सकता है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

आप अपने जॉब से प्यार करें, अपनी कम्पनी से नहीं, क्योकि आप नहीं जानते की कब आपकी कम्पनी आपको प्यार करना बंद कर दे।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो क्योकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

किसकी को हराना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बहुत आसान है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

यदि आप अपनी ड्यूटी को सैल्यूट करोगे तो आपको किसी भी व्यक्ति को सैल्यूट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन यदि आप अपनी ड्यूटी को पोल्यूट करेंगे तो आपको हर किसी को सैल्यूट करना पडेगा।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

जब हमारे हस्ताक्षर, ऑटोग्राफ में बदल जाए तो यह सफलता की निशानी है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

कला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता है लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की जिंदगी ब्राइट बनाता है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

शिखर पर पहुँचने के लिए सामर्थ्य चाहिए। फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके केरियर का।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

मैं एक हैंडसम इंसान नहीं हूँ लेकिन मैं अपना हैंड उस किसी भी व्यक्ति को दे सकता हूँ जिसको की मदद की जरूरत है। सुंदरता हृदय में होती है, चेहरे में नहीं।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

नकली सुख की बजाय ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

एक मुर्ख जीनियस बन सकता है यदि वो समझता है की वो मुर्ख है लेकिन एक जीनियस मुर्ख बन सकता है यदि वो समझता है की वो जीनियस है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

प्रश्न पूछना, विधार्थियों की सभी प्रमुख विशेषताओ में से एक है। इसलिए छात्रों सवाल पूछों।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज़ नहीं है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

जब हम दैनिक समस्याओ से घिरे रहते है तो हम उन अच्छी चीज़ों को भूल जाते है जो की हम में है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

जो लोग आधे अधूरे मन से कोई काम करते है उन्हें आधी अधूरी, खोकली सफलता मिलती है जो चारो और कड़वाहट भर देती है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

हमे प्रयत्न करना नहीं छोड़ना चाहिए और समस्याओ से नहीं हारना चाहिए।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

APJ Abdul Kalam quotes

 

हर सुबह पांच बाते अपने आप से बोलो
१ मैं सबसे अच्छा हूँ।
२ मैं यह कर सकता हूँ।
३ भगवान हमेशा मेरे साथ है।
४ मैं एक विजेता हूँ।
५ आज का दिन मेरा दिन है।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

युवाओ के लिए सन्देश
ज़िंदगी में लक्ष्य तय करना
ज्ञान को प्राप्त करना
कठिन मेहनत करना
अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहना” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

तीन बेहतरीन जवाब
सफलता का रहस्य क्या है ? सही निर्णय
आप सही निर्णय कैसे लेते है ? अनुभव से
आप अनुभव कैसे प्राप्त करते है ? गलत निर्णय से” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।”~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।”~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

चूँकि हम सब भगवान के पुत्र है इसलिए हम हर उस चीज़ से बड़े है जो हममे हो सकती है।”~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

यदि हम सवतंत्र नहीं है तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

जीवन एक कठिन खेल है। आप इस जन्मसिद्ध अधिकार को केवल एक व्यक्ति बनकर ही जीत सकते है।”~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

भारत में हम बस मौत, बीमारी , आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं।”~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया।” ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

“भारत को अपनी ही छाया चाहिए, और हमारे पास स्वयं के विकास का प्रतिरूप होना चाहिए।”~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

जब तक पूरा भारत उठ कर खड़ा नहीं होगा, संसार में कोई हमारा आदर नहीं करेगा। इस दुनियाँ में डर की कोई जगह नहीं है केवल शक्ति की पूजा होती है –

 

एक नेता की परिभाषा है कि उसके पास एक सफल द्रष्टिकोण हों, एक जूनून हो, जो किसी परेशानी से ना डरे बल्कि परेशानियों को हराना जानता हो। और सबसे महत्वपूर्ण बात कि वो ईमानदार हो –

 

निपुणता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है यह एक घटना मात्र नहीं है –

 

मनुष्य के लिए कठिनाइयाँ बहुत जरुरी हैं क्यूंकि उनके बिना सफलता का आनंद नहीं लिया जा सकता –

 

जीवन एक कठिन खेल के समान है आप ये खेल तभी जीत सकते हैं जब आप अपने इंसान होने के जन्मसिद्ध अधिकार होने का पालन करें –

 

हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए, और कभी परेशानियों को हमें खुद को हराने नहीं देना चाहिए –

 

जब हम परेशानियों में फँसे होते हैं तो हमें अहसास होता है कि एक छुपा हुआ साहस हमारे अंदर है जो हमें तब ही दिखाई देता है जब हम असफलता का सामना कर रहे होते हैं। हमें उसी छुपे हुए साहस और शक्ति को पहचानना है –

 

एक छात्र की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता होती है- प्रश्न पूछना, उन्हें प्रश्न पूछने दें –

 

दुनियाँ की लगभग आधी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और ज्यादातर गरीबी की हालत में रहती है। मानव विकास की इन्हीं असमानताओं की वजह से कुछ भागों में अशांति और हिंसा जन्म लेती है –

 

आप देखिये, भगवान उनकी मदद करते हैं जो कठिन मेहनत करते हैं। ये एक स्पष्ट सिद्धांत है 

 

APJ Abdul Kalam Quotes English

 

You have to dream before the dream comes true.” —A.P.J. Abdul Kalam

 

The bird is powered by its own life and by its motivation.” ― A.P.J. Abdul Kalam

 

One best book is equal to a hundred good friends, but one good friend is equal to a library.” — Abdul Kalam

 

“We Should not give up and we should not allow the problem to defeat us.” ― A.P.J. Abdul Kalam

 

All of us do not have equal talent. But, all of us have an equal opportunity to develop our talents.” ― A.P.J. Abdul Kalam

 

Thinking is the capital, an enterprise is away, and hard work is the solution.” ― Abdul Kalam

 

“Dream, Dream, Dream, Dream transform into thoughts and thoughts result in action.” ― Dr. A.P.J. Abdul Kalam

 

“The essence of a happy life and a peaceful society lies in one sentence – What can I Give?” ― Abdul Kalam

 

“Life is a difficult game. You can win it only by retaining your birthright to be a person.” ― Abdul Kalam

 

“You cannot change your future, but you can change your habits, and surely your habits will change your future.” — Dr. A.P.J. Abdul Kalam

 

“Love Your Job but don’t love your company, because you may not know when your company stops loving you.” ― Dr. A.P.J. Abdul Kalam

 

“Knowledge with action converts adversity into prosperity.” ― Abdul Kalam Quotes

 

“Great dreams of great dreamers are always transcended.”― Dr. A.P.J. Abdul Kalam

 

“We have no ability to be equal to all have opportunities equal to their ability lane.” — A.P.J. Abdul Kalam

 

“Success is when your signature turns into your autograph.” ― Abdul Kalam

 

“Man needs difficulties because to enjoy the success that they need to.” ― A.P.J. Abdul Kalam

 

“Excellence is a continuous process and not an accident.” ― A.P.J. Abdul Kalam

 

“Can not fail without its beginning you can not be successful and then you go if you feel.” ― A.P.J. Abdul Kalam

 

“It is very Easy To Defeat Someone, But it is Very Hard To Win Someone.” ― Abdul Kalam

 

“If you fail, never give up because F.A.I.L. means “First Attempt In Learning”. The end is not the end if fact E.N.D. means “Effort Never Dies.” If you get No as an answer, remember N.O. means “Next Opportunity”, So let’s be positive.”

 

“Look at the sky. We are not alone. The whole universe is friendly to us and conspires only to those who dream and work.”

 

“I will work and sweat for a great vision, the vision of transforming India into a developed nation.”

 

“Don’t read success stories, you will only get a message. Read failure stories, you will get some ideas to get success.”

 

“Your best teacher is your last mistake.”

 

“One best book is equal to hundred good friends, but one good friend is equal to a library.”

 

“No matter what is the environment around you, it is always possible to maintain a brand of integrity.”

 

“Man needs difficulties in life because they are necessary to enjoy the success.”

 

“Unless India stands up to the world, no one will respect us. In this world, fear has no place. Only strength respects strength.”

 

“Climbing to the top demands strength, whether it is to the top of Mount Everest or to the top of your career.”

 

“Thinking is the capital, Enterprise is the way, Hard Work is the solution”

 

“Be active! Take on responsibility! Work for the things you believe in. If you do not, you are surrendering your fate to others.”

 

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको APJ Abdul Kalam quotes ||APJ Abdul Kalam quotes || APJ Abdul Kalam quotes HINDI || APJ Abdul Kalam quotes english पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

1 thought on “APJ Abdul Kalam quotes || APJ Abdul Kalam quotes Hindi”

  1. Nice post i will share your article with my friends and family ❤
    मेरी सांसो पर बस एक नाम तुम्हारा है,
    मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है।

    Reply

Leave a Comment