Army Shayari | Indian Army Shayari

army shayari – आज की ये शायरीय उन आर्मी भाइयो के लिए हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना सरहदों पर दिन रात खड़े रहते हैं

ये indian army हमारी सुरक्षा के लिए अपने घर परिवार से दूर रहते हैं

दोस्तो आज हम army shayari इसी लिए share कर रहे हैं की आप के परिवार मे कोई भी आर्मी से हैं या आप के दोस्तो मे कोई आर्मी मे हैं तो उसको ये शायरी जरूर भेजे

क्योकि ये indian army रात दिन border पे जागती हैं तभी हम चैन से सो पते हैं

Mahatma Gandhi Quotes in HindiBhagat Singh quotes in Hindi
APJ Abdul Kalam quotesMotivational Shayari
Royal AttitudeSuccess Quotes

indian army shayari

आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै.
जय हिन्द

आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.
जय हिन्द

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.
वो फौजी होया करै.
जय हिन्द

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे.
जय हिन्द

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.
जय हिन्द

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो.
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो.
जय हिन्द

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै.
जय हिन्द

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी शरहद पर चलकर देख लेना
जय हिन्द

फौजी भी कमाल के होते है
अपने छोटे से पर्स में
अपना सारा परिवार छुपा के रखते है
और दिल में पूरा हिंदुस्तान
जय हिन्द

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
जय हिन्द

army desh bhakti shayari

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का।

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है
इसका रक्षा करना मेरी शान है
यही भारतीय सेना की पहचान है।

आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै।
जय हिन्द

न झुकने दिया तिरंगे को
न युद्ध कभी ये हारे है
भारत माता के विरो ने
दुश्मनो को चुन-चुन करके मारा है।

जिसमे अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन पूरा काफिला होता है।

अपना लहू बहाकर वतन की सुरक्षा करते है
इसलिए तो हम भारतीय फौजी कहलाते है।

आज़ादी की कभी श्याम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनामी न होने देंगे
जब तक बची हे एक बून्द भी लहू की
तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देंगे।

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै।
जय हिन्द

आर्मी तो हे देश की शान
जिन्दादिली हे जिसकी पहचान।

न सर झुका है कभी, और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें, सच में ज़िन्दगी है वही।

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे।
जय हिन्द

हम चेन से सो सके
इसलिए वो आज सो गया
वो एक फौजी था
जो आज शहीद हो गया।

तिरंगे को हम लहरा के आयेंगे
या फिर तिरंगे में लिपट कर आयेंगे।

army shayari in hindi

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं
जय हिन्द

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.
जय हिन्द

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा.
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा.
जय हिन्द

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ न पाए
रिश्ता हमारा कोई तोड़ न पाए
दिल एक हे हमारा और एक हे जान
हिंदुस्तान हमारा हे हम उनकी शान हे
सिर्फ मर्द नहीं बल्कि औरत भी शान हे देश की
जन्म दिया जिसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब वतन के नाम है।

सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया
आसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै।
वो फौजी होया करै।।
जय हिन्द

भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मनों को चुन चुन कर मारे हैं
हम दूध मांगे तो खीर देंगे,
अगर उंगली उठाई हमारे हिन्दुस्तान पर तो चीर देंगे।

आओ झुककर सलाम करे उनको
जिसके हिस्से में ये मुकाम आता है
कितने खुशनसीब हे वो लोग
जिनका खून वतन के काम आता है।

army shayari attitude

ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।

एक फौजी कितना भी बूढ़ा हो जाये,
कहलाता जवान ही है।

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

दुश्मन के घर में जो घुस के मारे ,
वो इंडियन आर्मी होती है।

जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे।

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे है,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे है।

न झुकने दिया तिरंगे को, न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने, दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।

वो जिंदगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का।

दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा,
या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।

ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।

army attitude shayari

देश के लोगों की खुशियों के लिए जो अपनी ख़ुशी भी त्याग दे,
ऐसा दम एक फौजी ही रख सकता है।

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे,
तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा,
बारूद बन कर चिता जलेगी कफन वर्दी का होगा।

आसान नहीं है फौजी बनना,
रगो में जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है।

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।

या तो मैं तिरंगा फहरा के आऊंगा,
या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं,
लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।

फौजी है जिंदगी हमारी, अंत इसी में होगा,
बारूद बन कर चिता जलेगी, कफन वर्दी का होगा।

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है,
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

army love shayari

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.
जय हिन्द

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.
जय हिन्द

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
जय हिन्द

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम
जय हिन्द

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
जय हिन्द

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.
जय हिन्द

तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
जय हिन्द

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army
जय हिन्द

indian army shayari in hindi

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है।

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं।
जय हिन्द

उड़ेंगी हमारी नींद अगर तो
हम चेनों सुकुन भी छीन लेंगे
अभी तो सिर्फ आग ही बरसी हे आसमान से
दोबारा आँख दिखाई तो ज़मीन भी छीन लेंगे।

अपनी मंजिल से भटक जाएंगे
तो कैसे जित पाओगे
क़ामयाबी की उम्र में इश्क लड़ाओगे
तो एक फौजी कैसे बन पाओगे।

तेरे खिलाफ़ क्या तूफान,
क्या आँधी और क्‍या सूनामी करेंगे।
आज बाधा बनके जो खड़े हैं,
कल तुझे ये सलामी करेंगे।

हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं
क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं।
जय हिन्द

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नहीं सकते,
सर कटा सकते है, लेकिन सर नहीं झुका सकते।

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो।
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै।।
जय हिन्द

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है….
जय हिन्द

छिपकर करता है तू हमला,
ये तो कायरता की निशानी है,
क्या भारत इसका जबाब न देगा,
ये समझना तेरी सबसे बड़ी नादानी है

shayari army

पाना हे जो मुकाम
वो मुकाम अभी बाकि है
करना हे एक काम
जो शरहद के नाम
वो अभी बाकि है।

अपना घर छोड़कर जिसने
सरहद को अपना ठिकाना बना दिया
जान अपनी हथेली पर रखकर
देश की हिफ़ाजत को अपना धर्म बना दिया।

वो ज़िन्दगी क्या जिसमें
देश भक्ति न हो
और वो मौत क्या जिसमें
तिरंगा साथ न हो।

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द

सर्दी मास्टर और लैक्चरों के लिए बढ़ी सहाब,
खेत में किसान और सीमा पर जवान तो आज भी वही है।
जय हिन्द

देख फौजन तुझे हर ख़ुशी मिलेगी जो तू मुझसे कहेगी
लेकिन इतना याद रखना मेरी पहली मोहब्बत मेरी माँ ही रहेगी।

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम।
जय हिन्द

है मजाल के एक इंच भी ले जाए तू मेरी सरहद का
एक हिन्दू हूँ और साथ में मुस्लमान लिए बैठा हूँ
तू ले जा जितने चाहे जितने चाहे सर मेरे
मैं शहादत के लिए पूरा कारवां लिए बैठा हूँ।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता….
आओ नमन करें उन शहीदों का जो हुए हैं कुर्बान इस ज़ज्बे से
और हमें दे गए हैं यह आज़ादी तोहफे में….

army motivational shayari

कभी ना डरता किसी से,
दुश्मन को खदेड़ देता है..
इंडियन आर्मी का फ़ौजी
हमेशा अमर हो जाता है..

इंडियन आर्मी की शान में
पेश है देश की हर बेशकीमती चीज़..
मगर वीरता का हर मेडल है
आर्मी के हर जवान को अजीज़..

मन में रखते है वो हमेशा इरादे बुलंद,
दुश्मन के सामने ना कभी झुकते हैं..
इंडियन आर्मी के फौजी तो यारों,
अपनी जान को हथेली पर रखते हैं..

देश की हिफ़ाज़त में अपनी जान
कुर्बान करने से वो पीछे नहीं हटते..
इंडियन आर्मी के जवान कभी
अपने देश से गद्दारी नहीं करते..

इंडियन आर्मी हमारी शान है
देश के जवानों का मान है..
गुरुर है हमें उसके होने का
हर भारतीय का वो सम्मान है..

जिंदगी के साथ साथ वो
मजा अमरता का चखते हैं..
इंडियन आर्मी सीने में
अपने फौलाद रखते हैं..

पूरे देश को चैन की नींद देते है
खुद की खुशियों को देश पर वार देते है..
भारत माता के सुपुत्र करने देश सेवा
इंडियन आर्मी में शामिल हो जाते है..

दुश्मन पर रखते हमेशा नजर,
वीर जवान कभी ना सोते हैं..
इंडियन आर्मी की वजह से ही
यहां हम आराम फरमाते हैं..!

बिना डरे दुश्मन के
वो छक्के छुड़ाता है..
यूं ही नहीं कोई इंडियन
आर्मी बन जाता है..

army shayari hindi

आजादी की हम कभी शाम नहीं होने देंगे!!
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे!!
एक बूंद भी बची हो तब तक जो लहू की!!
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे!!
जय हिन्द

जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जय हिन्द

हम फौजी इस देश की धड़कन हैं
हर दिल का हम प्यार माँ की तड़पन हैं
पूरा करने चले हर वचन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।

मातृभूमि की रक्षा के हित हम यहाँ है तैनात सदा,
आछ न आवे देश को अपने, देश ही है अपनी जान सदा।
आँख जो उठाती अपने देश पे, खून की गोली चलती है।
देश की मिट्ठी और देश की रक्षा सदैव करते रहेंगे।

जिगर वालो का डर से
कोई वास्ता नहीं होता
हम वहाँ भी क़दम रखते हे
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

दूध और खीर की बात करते हो
मगर हम तुम्हे कुछ भी नहीं देंगे
कश्मीर की तरफ नजर भी उठाई तो
तो लाहौर भी छीन लेंगे हम।

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं।
जय हिन्द

तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से।
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से।
पहुंचू मैं जहां भी मेरी बुनियाद रहे तू।
पहुंचू मैं जहां भी मेरी बुनियाद रहे तू।
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू।
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू।
ऐ वतन मेरे वतन

army ki shayari

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा, हमारा।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा, हमारा।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा, हमारा।
सारे जहाँ से अच्छा।

आ मेरी जमीन अफसोस नहीं
जो तेरे लिये १०० दर्द साहे
मेहफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान ये मेरी रहे ना रहे।

दुःख की घडी है
तो आक्रोश का समा है
जिसका लहू उबल रहा हे वही
भारत का नौजवान है।

ये कुछ अल्फ़ाज़ हमारे शहीद जवानो के लिए:
आज तिरंगे ने भी मायूस होकर पुछा है
कि ये क्या हो रहा है?
मेरा स्तेमाल लहराने में कम
कफ़न में ज़्यादा हो रहा है।

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे।
जय हिन्द

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।
जय हिन्द

army sad shayari

सलामी हे उस तिरंगे को
जिस पर मुझे शान हे
सर हमेंशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।

रिव्वायत सी बन गयी हैं
देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं।
जय हिन्द

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ
दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ।

चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं।
जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं।
जय हिन्द

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए।
जय हिन्द

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को,
तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को जय हिन्द।

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं….
जय हिन्द

army ke liye shayari

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से।
जय हिन्द

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे तिरंगा हर जगह
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

जो अब तक ना खोला
वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम न आये
वो बेकार जवानी है।

ना कोई दर्द
ना कोई आराम
बस जिंदगी हे
देश के नाम।

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो।
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो।।
जय हिन्द

आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै।
जय हिन्द

ना किसी हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है
में तो आशिक हु इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा भारत है।

यु मूड-मूड के मत देख पगली
फौजी दिल हे मेरा
तुझे खुशियों का घर बसाना है
और मुझे सरहद पर जाना है।

वतन हमारा मिसाल हे मोहब्बत की
तोड़ना हे दीवार नफ़रत की
मेरी खुश नसीबी हे मिली ज़िन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई इसकी खुश्बू सातों जनम में।

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै।
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै।।
जय हिन्द

army Shayari English

easy to become a soldier,
Had to die for the happiness of the other.
Jai Hind

Easy to be called a soldier
The awakening of emotions in the veins had to be filled with iron.
Jai Hind

Because of this, the whole country should sleep peacefully.
He should be a soldier.
Jai Hind

If you ask for milk, I will give you kheer.
If you ask for Kashmir, Lahore will also get Khos.
Jai Hind

The player who does not fight the danger should do it.
But the one who does not kill the enemy even after his neck is severed, should be a soldier.
Jai Hind

A life in which there is no patriotism.
Or the death of a person who is not wrapped in the tricolor.
Jai Hind

Whether the girl is lucky or not,
Whose husband is a soldier?
Jai Hind

chill out in the cold
Sometimes looking at the water in the scorching sun
How is the country protected?
take a walk on the margin
Jai Hind

soldiers are awesome too
in your little purse
hides all his family
And the whole of Hindustan in the heart
Jai Hind

I don’t want body or money
Just want this country full of peace
As long as I live in this motherland
And when I die I want a tricolor shroud
Jai Hind

boyfriend army love Shayari

रखने परचम ऊँचा खेल जाते हैं जान पर
आने नहीं देते आँच वतन की आन पर..
करते हैं अपनी नींदें कुरबान हमारी खातीर
हिंद को फ़ख्र हैं अपने हिंदी जवान पर..

वतन हैं अगर गज़ल तो साज़ हो तुम
सरहद पर आग उगलती आवाज़ हो तुम..
मुल्क के दामन पर चमकते हैं हमारे जवान
हिंद को खून से सींचने वाले जाँबाज़ हो तुम..

चमकते हो सितारों की तरह तुम उजालों में
महफूज़ हो आज भी तारीख की तुम मिसालों में..
हिंद को नाज़ हैं अज़ीज़ जवानों तुम पर
ज़माना याद करता हैं तुम्हें अपने हवालों में..

वतन के दामन पर दाग ना लगने दिया
सर ना कभी अपने परचम का झुकने दिया..
देश करता हैं सलाम जवानों की जांबाज़ी को
हिंद को ना तुम ने कभी मिटने दिया..

हुए थे जब फौज में भर्ती
कफन हम दो लाये थे…
एक ओढ़ा था खुशियों पर
दूजा घर वालों को दे आये थे..

लहू ना बहा दूँ जब तक चीर के सीना दुश्मन का..
मजा ही नहीं आता है, फौजी होकर जीने का..

इंडियन आर्मी का हर जवान
पक्का है अपने इरादों का..
खात्मा कर देगा वो
गद्दारों के मनसूबों का..

दिल में सम्मान रख कर उन्हें
हम शत शत प्रणाम करते हैं..
इंडियन आर्मी के हर जवान अपने
सीने पर गोली झेल लेते हैं..

देश की हिफ़ाज़त करना
होता है हमारा फर्ज़…
भारत मां के हर बेटे का
अदा करते है हम कर्ज़…

अपने देश के लिए हमेशा
फक्र में रहता हूं मैं..
इंडियन आर्मी में शामिल हूं,
ये गर्व से कहता हूं मैं..

इंडियन आर्मी छूती है
हमेशा ऐसी बुलंदियां…
दुश्मनों के मनसूबों की
वो उड़ाती है धज्जियां..

Indian army Shayari in English

keep the flag high, play on the life
Don’t let the heat come on the homeland…
They sacrifice their sleep for our sake
Hind is proud of his Hindi jawan..

Watan hai if you are a ghazal then you are a musical instrument.
You are the sound of fire on the border…
Our jawans shine on the side of the country
You are brave enough to irrigate Hind with blood…

Don’t let the taint get stained
Sir never let your flag bow down…
The country salutes the courage of the soldiers
You never allowed Hind to die…

were when enlisted in the army
Shroud we brought two…
There was a veil on happiness
Duja was given to the family members…

You shine like stars in the light
You are safe even today in the examples of the date…
Hind is proud of you dear soldiers
The world remembers you in its hands…

I should not shed blood until the chest of the rag is of the enemy…
It is not fun to live as a soldier.

Every soldier of the Indian Army
Be sure of your intentions…
he will finish
The intentions of the traitors…

keeping them respect in heart
We salute you wholeheartedly.
Every soldier of the Indian Army
Take a bullet in the chest…

defend the country
It is our duty…
of every son of mother India
We pay the debt…

always for my country
I live in pride…
Join Indian Army
I proudly say this…

Indian army touches
Always such heights…
Enemies’ intentions
She blows away…

Shayari Indian army

कश्मीर में गर्मी नहीं होती
मुंबई में सर्दी नहीं होती
हम भी घर जाकर हर त्यौहार मानते
अगर हमारे जिस्म में ये वर्दी न होती।

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं….

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं।
जय हिन्द

अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है।

तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित,
चाहता हूँ मातृ भूमि तुझे कुछ और भी दें,
जय हिन्द

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया….
जय हिन्द

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

shayari on indian army

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
जय हिन्द

जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था
और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।

जिगर में आग है अब हम आंच से नहीं डरते
बांध लिए कफ़न अब हम काल से नहीं डरते!
ऐ बुजदिल ए नमकहराम, तू ध्यान से सुन ले की
हम एक हिन्दुस्तानी है जो किसी का उधार नहीं रखते!!

जमीन पर हमें कोई युद्ध नहीं कर सकता,
पानी में हमारा कोई दुश्मन तैर नहीं सकता!
गगन शक्ति इस काबिल है हमारी,
हिंदुस्तान के आसमान की ओर से कोई भी उठा नहीं सकता!

कल रात बड़ी शिद्धत से दुश्मनों की तबाही मांगी थी,
मगर बाद में पता चला वो तारा एयर फ़ोर्स के लड़ाकू विमान की लाइट थी!

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ,
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ!
दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की,
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ!

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को,
तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को!

army day shayari

शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ!

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है,
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को!
जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है!!

देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे,
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंद!

आओ तिरंगे का सम्मान करे,
शहीदों की शहादत याद करे!

मेरी आन तिरंगा, मेरी शान तिरंगा,
इस तिरंगे को शत-शत नमन!

अनेकता में एकता भारत की शान हैं
इसलिए मेरा भारत महान हैं,
भारतीय होने पर मुझे गर्व हैं –!

हौसला #बारूद रखते हैं,
#वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं!
#हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की,
हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं!!
#जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले!
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें!
Bharat Mata Ki Jai

अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
#सेना_है_तो_हम_हैं!
#Respect Indian Army

army girl shayari

#फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army 🙏🙏

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏🇮🇳

दूध और खीर की बात करते हो,
हम तुम्हे कुछ भी नहीं देंगे!
कश्मीर की तरफ नज़र भी उठाई,
तो लाहौर भी छीन लेंगे!

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।
जय हिन्द

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा।
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा।।।
जय हिन्द

हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं।

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

न झुकने दिया #तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं👮

खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है!

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा

वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai ji
सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . . !

indian army attitude shayari

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…

फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं।

फौजी भी कमाल के होते हैं
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का!

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी शरहद पर चलकर देख लेना।

indian army love shayari

दुश्मन के घर में जो घुस के मारे ,
वो #इंडियन #आर्मी होती है।

आसान नहीं है #फौजी बनना,
रगो में #जज्बात की जगह #लोहा भरना पड़ता है।

#दूध मांगोगे तो #खीर देंगे,
अगर उंगली उठाई हमारे #हिन्दुस्तान पर तो #चीर देंगे।

जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

वो #ज़िन्दगी ही क्या जिसमे #देशभक्ति ना हो।…
और वो #मौत ही क्या जो #तिरंगे में ना लिपटी हो।

जो पूरी #रात जागते हो, ये जरूरी नहीं कि वो #आशिक हो,
कुछ #देश पर मिटने वाले #फौजी भी होते है।

इस लिए वो #कुर्बान हो गया,
क्योंकि अपने देश के लोगों को जो बचाना था।👮🏻‍♀️👮🦁

या तो मैं #तिरंगा फहरा के आऊंगा या फिर #
तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।👮🏻‍♀️👮🦁
#इंडियन #आर्मी

army shahid shayari

जिसकी वजह से सारा देश चैन की नींद सोये …
वो #फौजी होता है।👮🏻‍♀️👮🦁

हम भारतीय सेना पुरे दम ख़म से लड़ते है क्योंकि जंग में कोई दूसरा स्थान नहीं होता।
हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे। – भारतीय सेना

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।
सात बार गिर कर भी उठना जानती है, भारतीय सेना

आतंकवादियों को माफ़ करना भगवान का काम है,
पर भगवान् से उन्हें मिलवाना हमारा काम है। – भारतीय सेना

मेरे कन्धों पर दो सितारे, आकाश में लाखो सितारों से बेहतर है। – भारतीय सेना

जो #जीता है …दूसरों के लिए, वही एक #फौजी कहलाया।

#नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि हमने क्या किया अपने #देश के लिए…
आज फिर #सरहद पर खून बहा मेरी एक #नींद के लिए।

जो खतरों से लड़ता है …
वो #खिलाडी होता है।,
पर जो #गर्दन कटने के बाद भी
#दुश्मन को मारे …..
वो #फौजी होता है।

काँप उठा वो विशाल #पर्वत जब
#फौजी ने लगाई दहाड़।👮🏻‍♀️👮🦁

वो #लड़की बहुत खुश किस्मत होती है।…
जिसकी #शादी के #फौजी के साथ होती है।👮🏻‍♀️👮🦁

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द

indian army day shayari

हम चैन से सो पाए, इसलिए वो चैन से सो गया।…
वो एक #फौजी था, जो आज फिर #शहीद हो गया।

#बाज़ी लगा देंगे अपनी #जान की,
जब बात चलेगी #हिंदुस्तान की।👮🏻‍♀️👮🦁

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है
जय हिन्द

जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था
और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द

army status shayari

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
जय हिन्द

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.
जय हिन्द

देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें
हारना तो है सब को 1 दिन मौत से
फिलहाल #देश के लिए जीना सीख लें
जय हिन्द

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
जय हिन्द

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा
जय हिन्द

इंडियन आर्मी का हर एक जवान
शेर की दहाड़ से भी खूंखार होता है..
उसके रास्ते में मत आना दुश्मनों
क्यूंकि खूंखार शेर ज्यादा खतरनाक होता है..

हमेशा आगे है होता, वो देश की
रक्षा का जिम्मा उठाता है..
इंडियन आर्मी का हर जवान
सुरक्षा का एहसास दिलाता है..

army boy shayari

फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं.
जय हिन्द

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.
जय हिन्द

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.
जय हिन्द

army dream shayari

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.
वो फौजी होया करै.
जय हिन्द

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे.
जय हिन्द

रिव्वायत सी बन गयी हैं
देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.
जय हिन्द

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द

हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं
क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं.
जय हिन्द

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
जय हिन्द

जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जय हिन्द

army junoon shayari

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं !
लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
जय हिन्द

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम
जय हिन्द

कश्मीर में सर्दी नहीं होती
मुंबई में गर्मी में नहीं होती
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,
और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है

ना किसी #हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी #ताकत है
मैं तो #आशिक हूं इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा #भारत है😍😍
🙏 🇮🇳 #IndianArmy 🇮🇳 🙏

bhim army shayari

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
जय हिन्द

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.
जय हिन्द

कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है
तो अफजल अंदर से चिल्लाता है,
“भारत माता की जय” Indian Army

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.
जय हिन्द

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा.
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा.
जय हिन्द

आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै.
जय हिन्द

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Army Shayari | Indian Army Shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

Leave a Comment