dua shayari | 650+ दुआ शायरी हिन्दी मे

dua shayari – आप सभी जानते ही होने के दुआ मे कितनी ताकत होती है बिगड़े काम भी बन जाते है

सच्चे दिल से दी गयी दुआ हमेशा लगती है ओर सच्चे दिल से दी गयी बद्दुआ ओर भी जल्दी लगती है

इसीलिए कभी किसी का दिल न दुखाए ओर कभी भी कोई ऐसा काम न करे जिसकी वजह से कोई आप को बद्दुआ दे

जितना ज्यादा हो लोगो का भला करे ओर दुआ मिले । आज ऐसे ही हम आप सभी के लिए dua shayari | 650+ दुआ शायरी हिन्दी मे ले कर आए हैं

Allah dua Shayari | अल्लाह दुआ शायरीTrue Love Husband Wife Shayari

dua shayari

चेहरा देखें तेरे होंट और पलकें देखें
दिल पे आँखे रखें तेरी साँसें देखें

टूटने पर कोई आए तो फिर ऐसा टूटे
कि जिसे देख के हर देखने वाला टूटे

सहरा से आने वाली हवाओं में रेत है
हिजरत करूँगा गाँव से गाँव में रेत है

जिन के आँगन में अमीरी का शजर लगता है
उन का हर ऐब ज़माने को हुनर लगता है

मुझे मालूम है माँ की दुआएँ साथ चलती हैं
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है

मेरे हम-नफ़स मेरे हम-नवा मुझे दोस्त बन के दग़ा न दे
मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ-ब-लब मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे

लम्हा दर लम्हा तेरी राह तका करती है
एक खिड़की तेरी आमद की दुआ करती है

नाम होंटों पे तिरा आए तो राहत सी मिले
तू तसल्ली है दिलासा है दुआ है क्या है

ग़म-ए-जिंदगी का असर रफ़्ता रफ़्ता
हुई ख़्वाइशे मुक्तसर रफ़्ता रफ़्ता

कशमकश ज़िन्दगी में सदा आती है,
सुकून के ही खातिर, दुआ आती है ।

हक़ में अपनी हम वफ़ा मांगते हैं,
शाम-ओ-शहर ये दुआ मांगते हैं।

जब भी हाथ उठा कर दुआ मांगते हैं,
तेरी ही खुशी बेइंतहा मांगते हैं ।

फिक्र हमे भी है पर दिखाना नहीं आता,
इश्क़ हमे भी है पर जाताना नहीं आता।

दोस्ती में दुनिया की, फरमान करते हैं
दुआ मांग कर उनको हम, सलाम करते हैं

naseeb dua shayari

तेरे होंठो से गर इक काम लेना हो
तेरे होंठो से हम बस इक दुआ लेंगे

वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
कि जो हुआ सो हुआ ख़ुश रखे ख़ुदा उसको

लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी
ज़िंदगी शमाकी सूरत हो ख़ुदाया मेरी!

बिन मांगे ही मिल जाती हैं ताबीरें किसी को फ़राज़
कोई खाली हाथ रह जाता है हज़ारों दुआओं के बाद

मेरी दुआ है और इक तरह से बद्दुआ भी है
ख़ुदा तुम्हें तुम्हारे जैसी बेटियाँ अता करे

तुमने तो बस दिया जलाना होता है
हमने कितनी दूर से आना होता है

वो बेवफ़ा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको
कि जो हुआ सो हुआ, ख़ुश रखे ख़ुदा उसको

अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

रहो खुश जहाँ भी रहो ये दुआ है
अगर ये भी ना चाहा तो इश्क़ क्या है

मुझे याद रखना दुआओं में यारों
बहुत दूर इक दिन चला जाऊँगा मैं

तर्जुबा था सो दुआ की के नुकसान ना हो
इश्क मजदूर को मजदूरी के दौरान ना हो

bhai ke liye dua shayari

मुसीबत में सबके दुआ के लिए हाथ उठ जाते हैं
हम तेरी खुशियां खुदा से हर रोज़ चाहते हैं।।

छोटे भाई से ज्यादा ना कोई हमें प्यारा है
उसके लिए ही दुआ मांगी हमने
जब भी खुदा को पुकारा है।।

मना लेता हूँ जब भी छोटा भाई मुझसे रूठे
दुआ है खुदा से की उसका दिल कभी ना टूटे।।

जैसे भी कोई बताए मैं
वैसे ही हाथ फैला लूं
कोई ऐसी दुआ बताए
जिससे भाई की जान बचा लूं।।

भाई के प्यार के आगे सब फीका पड़ जाता है
मेरा दिल भाई को खुश देखते रहना चाहता है
अपनी लिए नहीं करता दुआ कभी मगर
भाई के लिए दुआ में हाथ उठाता है।

दिल में होता है प्यार बहुत चाहे जुबान,
पर कड़वे बोल होते हैं,
दुख सुख में साथ देने वाले,
भाई अनमोल होते हैं

जो हमको अपनी जान
से ज्यादा प्यारा है
जो हमेशा बना हमारा साहारा है
वो बड़ा भाई हमारा है।।

किसी पर इतना बड़ा कहर ना खुदा करे
किसी बहन से उसका भाई ना जुदा करे।।

भाई की खुशी के लिए
हमने खुद को भी रुलाया है
हमेशा उसकी खुशी के लिए
दुआ में खुद को झुकाया है।।

भाई से भाई का प्यार बना रहे
यह रिश्ता कभी ना टूटे
भाई का हाथ थाम लें खुशियां
फिर यह हाथ कभी ना छूटे।।

खूब करे तरक्की और
हमेशा ही मुस्कुराता रहे
खुदा से दुआ है कि मेरे भाई को
सही राह दिखाता रहे।।

लड़ते झगड़ते भी हम
उससे रिश्ता निभाते हैं
दूर होकर भाई से भी हम
उसकी सलामती चाहते हैं।।

zindagi dua shayari

हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है।

उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो।

चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे।

दुआएं मिल जाएँ ✧ यही काफी है ✧
दवाएं तो कीमत अदा करने पर ✧ मिल ही जाती हैं ✧

अगर इतनी ही ✧ नफरत है हमसे तो ✧
दिल से ऐसे दुआ मानगो ✧
आज ही तुम्हारी दुआ भी ✧ पूरी हो जाए
और ✧ हमारी ज़िन्दगी भी ✧

न जाने किसने पढ़ी है ✧ मेरे हक़ में दुआ ✧
आज तबियत में जरा ✧ आराम सा है ✧

दिल ना अक़ीदा है ✧ दवा पर ना दुआ पर ✧
हमने बस तुझे छोड़ दिआ ✧ अपने उस खुदा पर ✧

मैं उसकी ज़िन्दगी से ✧ चला जाऊ ये उसकी दुआ थी ✧
और उसकी हर दुआ पूरी हो ✧ ये मेरी दुआ थी ✧

जो लोग दुसरो को ✧ अपनी दुआओं म शामिल करते हैं ✧
खुशियां सबसे पहले ✧ उन्ही के घर दस्तक देती हैं ✧

चाँद निकलेगा तो ✧ सब लोग दुआ मागेंगे ✧
हम भी अपने मुक़द्दर का ✧ लिखा मागेंगे ✧
हम तलबगार नहीं ✧ दुनिया की दौलत के ✧
हम तो ✧ रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मागेंगे ✧

जाने किस बात पे ✧ उसने मुझे छोड़ दिआ ✧
मैं तो मुफ़लिस था ✧ किसी की दुआओं की तरह ✧

dua shayari in hindi

दुआ में भाई की खुशियां मांगता हूं
उसे खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूं।।

मेरे भाई में बसती है मेरी जान
उसके चेहरे पर बनी रहे मुस्कान
खुदा से यही दुआ करते हैं कि
उसके पूरे सब हो जाएं अरमान।।

भाई की खुशी की दुआ मांगता हूं अक्सर
मैं उसकी खुशी को देख मुस्कुराता हूँ।।

हम दोनों में ना आये कभी दरार और
मेरा भाई कभी ना हो मुझसे जुदा
बस यही हमेशा दुआ मांगते हैं कि
हमेशा खुशियां देता रहे उसको खुदा।।

भाई कि खुशियों की मैं दुआ करती हूं
उसको खुश देख कर ही खुश रहती हूं।।

मुसीबत के पल कभी तेरी ज़िंदगी मे ना आएं
दुआ है खुदा से की तू ज़िंदगी भर मुस्कुराए।।

भगवान खुशियों से उसकी जिंदगी को भर दे
बस यही दुआ करते हैं हम छोटे भाई के लिए।।

हर लम्हा आपके होंठों पर मुस्कान रहे,
खुदा करे हर ग़म से आप अन्जान रहे,
महक उठे जिस से ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।

ऐसे किसी रफ़ीक़ की दुनिया मिसाल दे,
मैं उस से दर्द माँगू तो वो दिल निकाल दे,
रब जाने किस की दुआ मेरे साथ है,
मैं डूबना भी चाहूँ तो दरिया उछाल दे।

वफाओं ​की बातें की जफ़ाओं के सामने​,
​ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने​,
​उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें​,
​मजबूर है ​खुदा भी दुआओं के सामने​।

मेरी तलब था एक शख़्स
वो जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूँ गिरा
भूल गया सवाल भी।

love allah dua shayari

या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे।

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे।

वफाओं ​की बातें की जफ़ाओं के सामने​,
​ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने​,
​उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें​,
​मजबूर है ​खुदा भी दुआओं के सामने​।

तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी।

तू मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है​,
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है​,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ​,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है​।

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले ज़िन्दगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।

वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर।

जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।

shayari ki dua

मेने हर रोज़ दुआ में तुझे माँगा है
हु बेवफा मगर वफ़ा से तुझे माँगा है
कभी सजदे में जा क पुछ अपने रब से
मेने किस किस अदा से तुझे माँगा है

रीत है जाने कैसी यह ज़माने की
जो सजा मिलती है दिल लगाने की
न बसाना दिल में किसी को इतना
कि फिर दुआ मांगनी पड़े भूलाने की

हर एक सज्दा मक़बूल-ऐ-खुदा हो जाये
तेरी दुआ के संग रब की रज़ा हो जाये
मिले आज तुम्हें वह खुशिया की
हज़ारों साल तक गम तुझसे खफा हो जाये

मैं किस लिए रोया था दुआ करते करते
मैं क्या माँगू अपने लिए खुदा से
मैं क्यों बेचैन था दुआ करते करते
आखिर मैं तुझ को मांग लिया रब से
बस तेरा ही नाम निकला था, दुआ करते करते

अपने होने का पता दे देना
कभी गुज़रो तो सदा दे देना
याद आ जाओं इबादत मैं अगर
हाथ उठा के बस दुआ दे देना

मेरी दुआ है तू सबसे नेक सीरत हो,
तेरी तरह तेरा दिल भी खूबसूरत हो,
दुआ से पहले मिले तुझको जो तू चाहे,
के खुद दुआ को तेरी हाथों की ज़रुरत हो!

तेरे चेहरे की चमक सदा बनी रहे
हंसी इन लबों पे हमेशा सजी रहे
खुदा दूर रखे सारे ग़मो से तुझे
खुशी तेरे दामन मैं सदा भरी रहे

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी
ख्वाहिशो से बाहर हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल

allah dua shayari

दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी,
जिस में माँगि हमने हर ख़ुशी तुम्हारी,
जब भी मुस्कुराये आप दिल से…..
समझो दुआ कुबूल हुई हमारी..!

खुदा के द्वार पर जाके दुआ करता हु,
की कही मैं उनसे जुदा न हो जाऊ,
अगर मर जाओ तो उस को दूर ही रखना,
कही उसकी महक से फिर जिन्दा न हो जाऊ…

किसी को चाहत की सजा मत देना
किसी को मोहब्बत में दग़ा मत देना,
जिसे तुम्हारे बगैर जीने की आदत न हो,
उसे कभी लम्बी उम्र की दुआ मत देना…

चाँद तारों से सजी रात भला क्या मांगे
जिस को मिल जाए तेरा साथ भला क्या मांगे
लब पे आयी न दुआ और क़ुबूल हो भी गयी
अब दुआओं में उठे हाथ भला क्या मांगे

हर दम करू याद तुझे दुआओ में
सदा खुश रहो प्यार की छाओं में
इज़्ज़त हो तेरी सारी दुनिया की निगाहों में
कोई गम न मिले तुझे ज़िन्दगी की राहो में

खुदा से मांगी वो दुआ हो आप
सदियों से किया वो इंतजार हो आप
फिर क्यों दूरियाँ है दरमिया जबकि
हमारे लिए हमारी जान हो आप

क्या दुआ करूँ आय खुदा में उसके लिए…
बस यही दुआ है क वो कभी किसी की
दुआ का मोहताज न हो…

वफाओं ​की बातें की जफ़ाओं के सामने​,
​ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने​,
​उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें​,
​मजबूर है ​खुदा भी दुआओं के सामने​।

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको।

love dua shayari

गम से रहो दूर, जैसे चमकता सितारा हो
प्यार के समन्दर का, तुम भी 1 किनारा हो
कभी भूल से जो टपके तुम्हारी आँख से मोती
थामे उसे वो, जो तुम्हे सबसे प्यारा हो

सुनते हैं कि, मिल जाती है हर चीज़ दुआ से
एक रोज़ तुम्हे मांग के देखा हमने खुदा से
दुनिया भी मिले है, गम-ऐ-दुनिया भी मिला है
वो क्यों नहीं मिलता, जिसे माँगा था खुदा से

तुझसे मिला तो जागी दुआयें
और नज़रो ने सजदा किया
जन्नत ज़मीन पर आयी उतर के
खुशियों ने जैसे चुन सा लिया

जब कोई तकलीफ हो जब कोई बात हो,
दिन की छोड़ो चाहे कितनी भी रात हो,
बस मुझे महसूस करना अपने करीब इतना,
जितना दुआ मांगते समय करीब आपके हाथ हो

हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,
जो आपके बिना जी न सके एक पल,
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये।

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से या हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो
खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको

हर मोड़ पे खुशियाँ तेरी झोली में आये
इतनी हो खुशियाँ की तुमसे समेटी न जाएँ
दिल से दुआ है मेरी, ऐ खुदा!
ग़म तेरे मुक़दर में क्या तसवुर में भी न आएं

मोम की तरह पिघलते हुए देखा उसको
रुत जो बदली तो बदलते हुए देखा उसको
न जाने वो दुआओं में मांगे जाता है कैसे
हाथ उठते ही सिसकते हुए देखा उसको

वो बात ही क्यों करूं जिसकी खबर न हो
वो दुआ ही क्यों करू, जिसका असर ही न हो
कैसे कह दूँ तुझे लग जाये मेरी उम्र
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो

meri dua shayari

हमने ये तो नहीं कहा की,
आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,
बस इतना कहते है की दुआ में,
कोइ आपको ना मांगे।

हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो ,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी है
तुझे मांगी है तेरी वफ़ा माँगी है
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क ए
तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी है

जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है।

हर ख़ुशी खुदा आप का मुक़द्दर कर दे
ख़ुशी क फूल से आप का दामन भर दे
आप जिस दिन जिस लम्हे खुश हों
खुदा उस लम्हे को 1000 बरस का कर दे

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मै जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।

तू खुशबू की तरह महके खुदा करे
तुझे वो कुछ मिले जिस की तू दुवा करे
चाहत की बारिश में भीग जाए तू
क़िस्मत में तेरी खुदा ऐसी वफ़ा करे

तेरे इख्तियार में क्या नहीं,
मुझे इस तरह नवाज़ दे,
यूं दुआएं मेरी कुबूल हों,
कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो।

shayari allah dua

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।

चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे।

ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो।

किस कदर मुझको सताते हो तुम
भूल जाने पे भी याद आते हो तुम
जब भी खुदा से कुछ मांगता हु
मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम

कभी कभी हमें भी याद कर लिया करो,
हमारी तस्वीर भी देख के चूम लिया करो,
माना कि तुम्हे किसी चीज़ की कमी नहीं है
पर हमें भी कभी अपनी दुआ में शामिल किया करो…!!!

तेरे ख़याल को दिल से जुदा न करू,
तेरे बिन तो मैं साँस भी लिया न करू,
तुम जो मिले तो मशवरा दिया दिल ने,
कि अब मैं रब से किसी और की दुआ न करू

रब के इख़्तियार में क्या नहीं
के वो तुझे इस तरह से नवाज़ दे
तेरी सारी दुआएँ यूँ क़बूल हो
के तेरे लब पे कोई दुआ न रहे

फूलो की हर कली खुशबू दे आपको
सूरज की हर किरण रौशनी दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं
मगर देने वाला हर ख़ुशी दे आपको

मुश्किलों से आप की मुलाक़ात न हो
उदास बातों से कभी कोई बात न हो
दुआ है की महफ़िलों से सज जाए ज़िन्दगी आप की
बस हमें पुकार लेना अगर कोई साथ न हो

shayari karne ki dua

हस्ते रहे आप हज़ारों के बीच में
जैसे हस्ता है फूल बहारों के बीच में
रोशन रहो आप दुनिया में इस तरह
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में

दिल से निकली दुआ है हमारी
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम करदे हमारी

कभी नम न हो ये मासूम निगाहें
मेरी आरज़ू ये है के तू सदा मुस्कुराये
गम के साये रहे हम तलक ही
तेरे आशियाने सिर्फ खुशियां ही आये

तमाम उम्र तुम्हें ज़िन्दगी का प्यार मिले,
खुदा करे के ख़ुशी तुमको बार बार मिले
मेरी दुआ है रहे फूल तेरी राहों में,
क़दम क़दम पे तुझे मौसम ऐ बहार मिले

हर बार आपकी सलामती की दुआ करेंगे
तेरी आरज़ू में अपनी हस्ती फनाह करेंगे
तुम चाहे दमन बचालो हमसे
लेकिन हम मरते दम तक आपसे वफ़ा करेंगे

न रहे कोई गिला इस क़दर वफ़ा देंगे
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगे
कभी न भूलेंगे आपके प्यार को हम
दूर रह कर भी आपको दिल से दुआ देंगे

तेरी मोहब्बत की तलब थी इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी।
मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं यह उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो, यह मेरी दुआ थी।

एक एहसास बिलकुल तेरी अदा का था
बाहर निकल कर देखा तो झोंका हवा का था
ज़िन्दगी की हर मुश्किल से मैं टकरा गया
सहारा मुझे बस तेरी दुआ का था

खुदा न करे तुझे उस गम से गुज़ारना पड़े
तुझे भी कलम और पंनो का दामन थामना पड़े
मिले तुझे इतनी खुशियाँ ज़िन्दगी की राहों में
की तुझे उसे सँभालने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़े

shayari on maut ki dua

वो जो मिलता है तो हर दर्द भुला देता है
जाने क्या बात है दिल उसको दुआ देता है
वो मुझे प्यार से रोते में हसाने वाला
याद आता है तो हँसते में रुला देता है

ज़िन्दगी की हर फ़िज़ाओं में याद रखना
दिल की सदाओं में याद रखना
ये तोहफा बहुत है मेरे लिए
खलूस-ऐ-दिल से दुआओं में याद रखना

तेज़ बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा
एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा
कितने लोगों से मेरे गहरे मरासिम थे मगर
तेरा चेहरा हे फक्त मेरी दुआओं में रहा

तुझे आँसू भरी वो दुआ मिले
जिसे कभी नरद्द खुदा करे
तुझे हसरत न रहे कभी जन्नत की
तेरे आँगन में मोहब्बतों की ऐसी हवा चले

अपने होने का पता दे देना
कभी गुज़रो तो सदा दे देना
याद आ जाओं इबादत में अगर
हाथ उठा के बस दुआ दे देना

क़दम क़दम पे मिले एक नई ख़ुशी तुम को
अंधेरी राह में मिल जाये रौशनी तुम को
मेरी दुआ है के काश लग जाये
मेरी हयात के लम्हों की ताज़गी तुम को

ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।

या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे।

तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले
खुदा करे के ख़ुशी तुमको बार बार मिले
मेरी दुआ है रहे फूल तेरी राहों मैं
क़दम क़दम पे तुझे मुसम-ऐ-बहार मिले

bimar ke liye dua shayari

टूट जाते हैं सभी रिश्ते मगर
दिल से दिल का रिश्ता अपनी जगह
दिल को है तुझ से न मिलने का यक़ीन
तुझ से मिलने की दुआ अपनी जगह

अपनी आगोश मैं एक रोज़ छुपा लो मुझको,
गम-ऐ-दुनिया से आज बचा लो मुझको,
उनको दिए है इशारो मैं इजाज़त मैंने,
मांगने पर ना मिलूँ तो चुरा लो मुझको

जाने किस बात पे उस ने मुझे छोड़ दिया है,
मैं तो मुफलिस था किसी की दुआओं की तरह।

ज़िन्दगी में हर ख़ुशी मिले आप को
आप जिस चीज़ को चाहे वो मिले आप को
बस हमें ज़रूर याद रख ना
हम वो है जो दुआओं में याद रखें आप को

अपनी आगोश मैं एक रोज़ छुपा लो मुझको,
ग़म-ऐ-दुनिया से आज बचा लो मुझको,
उनको दी है इशारों में इजाज़त मैंने,
मांगने से न मिलूँ तो चुरा लो मुझको

दिल के लबों पे एक दुआ रहती है
हर घडी मुझे आप की परवाह रहती है
खुदा हर सुख ज़िन्दगी का करे अट्टा आप को
हर दुआ में मेरी ये इल्तजा रहती है

मुस्कुराना तेरा जहाँ रहे
हर मुस्किल तेरी आसान रहे
तुझे अर्श पे ले जाए तेरा नसीब
तू जमीन पे बन के आसमान रहे

भूल न जाऊं माँगना उसे हर नमाज़ के बाद,
यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रक्खा है।

मैंने हर रोज़ दुआ में तुझे माँगा है
हु बेवफा मगर, वफ़ा से तुझे माँगा है
कभी सजदे में जा के पुछ अपने रब से
मैंने किस किस अदा से तुझे माँगा है

तुझसे मिला तो जागी दुआयें
और नज़रो ने सजदा किया
जन्नत ज़मीन पर आयी उतर के
खुशियों ने जैसे चुम सा लिया

pyar ke liye dua shayari

बसा है आँखों में उनका चेहरा इस तरह,
गुलाबो में खुशबु बसी हो जिस तरह,
इबादत की हो और दुआ न मांगी हो,
उनकी कमी खलती है मुझे कुछ इस तरह

आपका शुक्रिया कुछ इस तरह से अदा करूँ
आप करे बेरुखी, मैं सदा वफ़ा करूँ
आपकी दोस्ती ने बस इतना सिखाया है मुझे
सदा खुश रहो आप, हर पल यही दुआ करूँ

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे
मेरी दुआ है की तू जिस से भी मिले
हर मिलने वाले को तेरी याद आती रहे

काश कि बचपन में ही तुझे माँग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आंसू बहाने से।
अब तो दुआएं भी कबूल नहीं होती।

हर बार आपकी सलामती की दुआ करेंगे
तेरी आरज़ू में अपनी हस्ती फनाह करेंगे
तुम चाहे दमन बचा लो हमसे लेकिन
हम मरते दम तक आपसे सिर्फ़ वफ़ा करेंगे

जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए ,
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।

चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे।

हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को,
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला,
कभी चाहे किसी और को।

जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।

dua ki shayari

क्या पता कब मौत का पैगाम आ जाये
न जाने कब ज़िंदगी की आखिरी शाम आ जाये
में तो इंतज़ार करता हूँ किसी ऐसे समय का
की मेरी ज़िंदगी किसी दोस्त के काम आ जाये

किसी क हक़ में सही, वो दुआ तो करे
कह नही सकता, मेरी सुना तो करे
मैं लौट जाऊंगा अपनी दुनिआ में
वो शख्स मुझसे बिछड़ने का फैसला तो करे

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।

सलामती की दुआ शायरी

पानी हमेशा शांत बहता था उसे लहर कर दिया
देते है दुआ जिसे उसने ही दवा को जहर कर दिया.!

ऐ खुदा हाथ उठाकर दिल से हम दुआ मांगते है
जिनसे है मोहब्बत उनकी सलामती चाहते है..!!

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको dua shayari | 650+ दुआ शायरी हिन्दी मे, पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Comment